टीचिंग क्षेत्र में अपने ड्रीम इंस्टीटूशन में इंटर्निंग पद के लिए आवेदन करने के लिए, आपको संगठन को b.ed internship joining application in Hindi लिखकर आवेदन करना होगा। B.ed internship joining application in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।
This Blog Includes:
क्या होती है इंटर्नशिप जोइनिंग एप्लीकेशन?
इंटर्नशिप जॉइनिंग एप्लीकेशन एक प्रकार की एप्लीकेशन है जो एक इंस्टीटूशन/ ऑर्गनाइज़ेशन के HR डिपार्टमेंट या हायरिंग मैनेजर को लिखी जाती है। यह एक फॉर्मल एप्लीकेशन है जिसे विनम्र लहज़े में लिखना चाहिए। इंटर्नशिप जोइनिंग एप्लीकेशन लिखते समय आपको इंटर्नशिप ज्वाइन करने का कारण बताना होगा। एक इंटर्नशिप जॉइनिंग एप्लीकेशन किसी जॉब एप्लीकेशन लेटर के समान है। आप जिस ऑर्गनाइज़ेशन/ डिपार्टमेंट में काम करना चाहते हैं, यह उसके हायरिंग मैनेजर को सम्बोधित होना चाहिए। B.ed internship joining application in Hindi का पूरा फॉर्मेट जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।
B.Ed एप्लीकेशन में क्या शामिल होना चाहिए?
B.ed internship joining application in Hindi में कुछ एलिमेंट्स अनिवार्य रूप से होने चाहिए। नीचे ऐसे ही एलिमेंट्स की एक लिस्ट दी गयी है –
- इंटर्नशिप जॉइनिंग का कारण
- एप्लीकेशन हायरिंग मैनेजर/ HR को सम्बोधित हो
- एप्लीकेशन के साथ इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स अटैच्ड होने चाहिए जैसे अपडेटेड CV, क्लास 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट और मार्कशीट, ग्रेजुएशन मार्कशीट, आधार कार्ड
B. Ed एप्लीकेशन का फॉर्मेट
B.ed internship joining application in Hindi लिखने का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है-
- आवेदन पत्र सबसे पहले अभिवादन (Salutation) से लिखना शुरू करे: एप्लीकेशन लिखना शुरू आपको सबसे पहले अभिवादन से शुरू करना चाहिए। क्योंकि जब भी हम अपने से बड़े लोगों से मिलते है तो हम उनसे नमस्कार या नमस्ते करते है। उसी तरह से आपको एप्लीकेशन को अभिवादन से लिखना शुरू करना चाहिए।
- एप्लीकेशन मे आपको सबसे पहले सेवा मे, लिखना है
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन मे नाम और पता लिखना है (आप जहाँ से B.Ed कर रहे हैं, उस कॉलेज का नाम)
- एप्लीकेशन का विषय लिखें: एप्लीकेशन लिखने का विषय लिखे। आप किस कार्य के लिए यह एप्लीकेशन लिख रहे हैं, वह लिखें
- महोदयजी या महाशय लिखे: विषय लिखने के बाद आपको महोदयजी या महाशय लिखना है।
- आवेदन पत्र के विषय को विस्तार से लिखे: अब आपको लिखना है की आप किस कार्य के लिए यह एप्लीकेशन लिख रहे है। उस कार्य के बारे मे आपको कम शब्दों मे और साफ सुथरे तरीके से बताना है। ताकि आप जिसे भी आवेदन पत्र लिख रहे हैं, वो आपके एप्लीकेशन लिखने के कारण को अच्छे से समझ पाएँ।
- धन्यवाद लिखें: आवेदन पत्र लिखने के कारण लिखने के बाद आपको धन्यवाद संदेश जैसे – इस कार्य के लिए मे सदैव आपका आपका आभारी रहूँगा, जरूर लिखें।
- एप्लीकेशन लिखने की डेट लिखें: आप जिस दिन यह एप्लीकेशनलिख रहे हैं, उस दिन की डेट ज़रूर लिखें।
- अंत मे अपना नाम, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर आदि लिखें: डेट लिखने के बाद आपको नीचे ही अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, अकाउंट नंबर, रोल नंबर, हस्ताक्षर की डिटेल्स देनी हैं।
B.Ed एप्लीकेशन के सैम्पल्स
B.ed internship joining application in Hindi का एक सैंपल नीचे दिया गया है। B.ed internship joining application in Hindi लिखने के लिए भविष्य में सन्दर्भ के लिए इसे ज़रूर देखें।
सेवा में, हायरिंग मैनेजर/ HR ऑर्गनाइज़ेशन/ डिपार्टमेंट का नाम) विषय- B.Ed इंटर्नशिप जॉइनिंग एप्लीकेशन महोदय, सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ___________ और मैं __________ (कॉलेज का नाम) से B.Ed कर रही हूँ। सेकंड ईयर के इंटर्नशिप प्रोग्राम के चलते आपके यहाँ इंटर्नशिप करना चाहूँगी। मैं आपकी संस्था के साथ इंटर्नशिप करना चाहूँगी क्योंकि मुझे यहाँ से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आपकी संस्था अपने अच्छे वातावरण के लिए जानी चाहती है और मैं ऐसी ही जगह काम करके अनुभव लेना चाहती हूँ। मैं बहुत कुछ सीखना और सीखना चाहती हूँ। मैं आपको आश्वस्त करती हूँ की मैं पूरी लगन के साथ काम करुँगी और अपना पूरा योगदान दूँगी। मैं आवश्यक दस्तावेज़ साथ अटैच कर रही हूँ - CV, आइडेंटिटी कार्ड, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट आदि। यदि आप मुझे इस क्षेत्र में अपनी क्षमता का उपयोग करने का अवसर दे सकते हैं तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा। आपका आभार, हस्ताक्षर (एप्लिकेंट का नाम) (डेट) (कांटेक्ट डिटेल्स) अटैचमेंट्स : - अपडेटेड CV - क्लास 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट और मार्कशीट - ग्रेजुएशन मार्कशीट - B.Ed सेमेस्टर मार्कशीट - आधार कार्ड
B. Ed में इंटर्नशिप देने वाले टॉप रिक्रूटर्स
B.Ed में इंटर्नशिप देने वाले भारत के सबसे पॉपुलर स्कूल चेन्स हैं –
- Ryan International Group of Institutions, Mumbai
- Podar Education Network, Mumbai
- Billabong High International Schools, Mumbai
- VIBGYOR Group, Mumbai
- Presidency Group, Bangalore
- Maharishi Vidya Mandir Schools, Bhopal
- Kendriya Vidyalayas, Delhi
- Vidya Bharati Schools, Lucknow
- DAV Schools
- Delhi Public School Society
FAQs
नहीं, B.Ed कोर्स करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
हाँ, शिक्षक बनने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए B.Ed एक अच्छा कोर्स है।B.Ed डिग्री होने से आप सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक के रूप में आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं।
छात्र B.Ed के लिए पात्र होने के लिए किसी भी विषय में बीए, बी.कॉम या बी.एससी में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें अपने स्नातक में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको यह समझने में मदद की है कि B.ed internship joining application कैसे लिखें? एक रियल टाइम ट्रेनिंग अवसर जितना आपके करियर को लाभान्वित करता है, सही डिग्री और सही यूनिवर्सिटी का चयन करना उतना ही जरूरी है इसलिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और अपने करियर को उड़ान दें।