Assam HS Exam Date Sheet : असम बोर्ड ने जारी की एग्जाम डेटशीट, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

1 minute read
Assam HS Exam Date Sheet

Assam HS Exam Date sheet : असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) ने बोर्ड एग्जाम के लिए AHSEC HS Date sheet को जारी कर दिया गया है। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in के माध्यम से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 13 मार्च, 2024 को 2 पालियों में आयोजित की जाएँगी।

Assam HS Exam परीक्षा तिथियां

  • असम हायर सेकेंडरी/क्लास 12वीं एग्जाम 12 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। 
  • प्रैक्टिकल एग्जाम 24 जनवरी से 8 फरवरी 2024 तक 
  • असम एचएससी एग्जाम दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक 

Assam HS Exam Date Sheet ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • अब असम हायर सेकेंडरी/क्लास 12वीं एग्जाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब होम स्क्रीन में एक पीडीफ होगी उसे डाउनलोड करके चेक करें। 
  • स्टूडेंट्स पीडीफ की एक कॉपी परीक्षा तक सुरक्षित रख लें। 

Assam HS Exam Date Sheet 2024 PDF

उम्मीद है आपको Assam HS Exam Date sheet से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही सभी लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*