अपनी डफली अपना राग मुहावरे का अर्थ (Apni Dafli Apna Raag Muhavare Ka Arth) विचारों में भिन्नता होना। जब किन्हीं दो व्यक्तियों के विचारों में भिन्नता पाई जाती है, तो ऐसी स्थिति को हम कहते हैं – अपनी डफली अपना राग। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
अपनी डफली अपना राग मुहावरे का अर्थ क्या है?
अपनी डफली अपना राग मुहावरे का हिंदी अर्थ (Apni Dafli Apna Raag Muhavare Ka Arth) ‘विचारों में भिन्नता होना’ होता है।
अपनी डफली अपना राग मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
अपनी डफली अपना राग मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Apni Dafli Apna Raag Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- टीम में सभी ने एक ही योजना पर सहमति जताई, लेकिन रवि अपना अलग मत देते हुए अपनी डफली अपना राग अलापता रहा।
- कक्षा में अधिकांश समय मोहित और रोहित में असहमति दिखाई दी, दोनों ही अपनी डफली अपना राग गाते हुए अपनी राय पर अड़े रहे।
- बैठक में निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने विचार भिन्न होने से हमेशा अपनी डफली अपना राग बजाते रहते हैं।
- राकेश और सुरेश मौका मिलते ही अपने विचारों में भिन्नता दिखाते हुए, अपनी डफली अपना राग अलापते हैं।
- नितिन का व्यवहार अपनी डफली अपना राग अलापने वाला है, ये एक कटु सत्य है कि वह अपने आगे किसी और की एक नहीं सुनता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको अपनी डफली अपना राग मुहावरे का अर्थ (Apni Dafli Apna Raag Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।