‘अँगूठी का नगीना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
Anguthi Ka Nagina Muhavare Ka Arth

अँगूठी का नगीना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Anguthi Ka Nagina Muhavare Ka Arth) ‘श्रेष्ठ गुणों से संपन्न व्यक्ति’ होता है। जब किसी स्थान पर कोई व्यक्ति श्रेष्ठ गुणों से संपन्न होता है और उसका हर जगह सम्मान किया जाता है तब अंगूठी का नगीना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘अँगूठी का नगीना मुहावरे का अर्थ’ (Anguthi Ka Nagina Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे। 

मुहावरे किसे कहते हैं? 

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

अँगूठी का नगीना मुहावरे का अर्थ क्या है?

अँगूठी का नगीना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Anguthi Ka Nagina Muhavare Ka Arth) ‘श्रेष्ठ गुणों से संपन्न व्यक्ति’ होता है। 

अँगूठी का नगीना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

अँगूठी का नगीना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-

  • बादशाह अकबर के नवरत्नों में बीरबल तो जैसे अंगूठी का नगीना थे। 
  • सोहन अपने खानदान में अंगूठी का नगीना है। 
  • ताजमहल हमारी राष्ट्रीय घरोहर में अंगूठी के नगीने की तरह है। 
  • यह पुश्तैनी हीरा हमारे परिवार में अंगूठी के नगीने की तरह है। 
  • राजेश अपने गुरु के लिए अंगूठी के नगीने की तरह है। 

संबंधित आर्टिकल

खेल बिगाड़ना मुहावरे का अर्थखिल्ली उड़ाना मुहावरे का अर्थगरीबी में आटा गीला होना मुहावरे का अर्थ
खोटा सिक्का मुहावरे का अर्थखिसियानी बिल्ली खंभा नोचे मुहावरे का अर्थगर्दन उठाना मुहावरे का अर्थ
खोद-खोदकर पूछना मुहावरे का अर्थखुदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थगर्दन झुकाना मुहावरे का अर्थ
खोपड़ी खाना मुहावरे का अर्थखुशी का ठिकाना न रहना मुहावरे का अर्थगर्दन पर छुरी फेरना मुहावरे का अर्थ
ख़ौफ खाना मुहावरे का अर्थखुशी के आँसू आना मुहावरे का अर्थगर्व करना मुहावरे का अर्थ
गंगा नहाना मुहावरे का अर्थख़ुशी से फूल उठना मुहावरे का अर्थगर्व में चूर होना मुहावरे का अर्थ
गंगा लाभ होना मुहावरे का अर्थखून का घूँट पीना मुहावरे का अर्थगला छुटना मुहावरे का अर्थ
गंगाजली उठाना मुहावरे का अर्थखून का प्यासा मुहावरे का अर्थगला छुड़ाना मुहावरे का अर्थ
गच्छा खाना मुहावरे का अर्थखून की नदी बहाना मुहावरे का अर्थगला फाड़-फाड़ कर रोना मुहावरे का अर्थ
गज भर की छाती होना मुहावरे का अर्थखून खोलना मुहावरे का अर्थगला फाड़ना मुहावरे का अर्थ
गजब ढाना मुहावरे का अर्थखून चूसना मुहावरे का अर्थगले पड़ा ढोल बजाना मुहावरे का अर्थ
गंठ खोलना मुहावरे का अर्थखून पसीना बहाना मुहावरे का अर्थगले मढ़ना मुहावरे का अर्थ
गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थखून पानी हो जाना मुहावरे का अर्थगहराई नापना मुहावरे का अर्थ
गत बनाना मुहावरे का अर्थखून में उबाल आना मुहावरे का अर्थगाजर मूली समझना मुहावरे का अर्थ
गदगद होना मुहावरे का अर्थखून सवार होना मुहावरे का अर्थगांठ का पुरा मुहावरे का अर्थ
गधे के सिर पर सींग मुहावरे का अर्थखेत आना मुहावरे का अर्थगाँठ खुलना मुहावरे का अर्थ
गधे के सिंह होना मुहावरे का अर्थखेत रह जाना मुहावरे का अर्थगांठ पड़ना मुहावरे का अर्थ
गधे को बाप बनाना मुहावरे का अर्थखेत रहना मुहावरे का अर्थगाँठ बाँधना मुहावरे का अर्थ
गम खा जाना मुहावरे का अर्थखेल करना मुहावरे का अर्थगाड़ी कमाई मुहावरे का अर्थ
गरज होना मुहावरे का अर्थखेल खत्म हो जाना मुहावरे का अर्थगाल फुलाना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको अँगूठी का नगीना मुहावरे का अर्थ (Anguthi Ka Nagina Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*