अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का अर्थ

अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का अर्थ (Akl Gum Ho Jana Muhavare Ka Arth) होता है, बुद्धि मारी जाना या उचित कर्तव्य न सूझना। जब किसी परिस्थिति में कोई व्यक्ति सही बुद्धि से निर्णय नहीं ले पाता है, तो उस स्थिति के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ

अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का अर्थ (Akl Gum Ho Jana Muhavare Ka Arth) होता है- बुद्धि मारी जाना या उचित कर्तव्य न सूझना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति अचानक से बहुत परेशान होकर अपनी सोचने-समझने की क्षमता खो देता है।

अक्ल गुम हो जाना पर व्याख्या

“अक्ल गुम हो जाना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- बुद्धि मारी जाना या उचित कर्तव्य न सूझना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति में अचानक घबराने लगता है अथवा जिसमें किसी व्यक्ति के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगती है।

यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ

अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • स्तुति से दूर जाने की खबर से देवांग की अक्ल गुम हो जाती है।
  • पंकज ने जैसे ही अपनी बचपन की दोस्त परीक्षा को सामने आते देखा, वैसे ही उसकी अक्ल गुम हो जाती है।
  • अक्ल गुम हो जाना उस स्थिति को परिभाषित करता है, जिसमें बुद्धि मारी जाना या उचित कर्तव्य न सूझना।
  • विशाखा किसी परिस्थिति में कुछ इस प्रकार बुरा फंसी कि उसकी अक्ल गुम हो गई।
  • परीक्षा के परिणामों को देखकर पुष्कर की अक्ल गुम हो गई।

संबंधित आर्टिकल

ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थकमर तोड़ना मुहावरे का अर्थ
आँखें गड़ाना मुहावरे का अर्थदम तोड़ना मुहावरे का अर्थ
विहंगम दृष्टि मुहावरे का अर्थएकमात्र सहारा मुहावरे का अर्थ
हाथों में लेना मुहावरे का अर्थपंख लग जाना मुहावरे का अर्थ
गोद में डालना मुहावरे का अर्थझाड़ी के चारों ओर पीटना मुहावरे का अर्थ
जान मुसीबत में होना मुहावरे का अर्थगर्दन पर सवार होना मुहावरे का अर्थ
जान पर खेलना मुहावरे का अर्थतबाही मचाना मुहावरे का अर्थ
पानी पड़ना मुहावरे का अर्थगुणगान करना मुहावरे का अर्थ
नजर बचाना मुहावरे का अर्थबाधा डालना मुहावरे का अर्थ
साथ देना मुहावरे का अर्थपेंदे के बल बैठना मुहावरे का अर्थ
अन्न लगना मुहावरे का अर्थगले के नीचे उतरना मुहावरे का अर्थ
पानी पड़ना मुहावरे का अर्थगुणगान करना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का अर्थ (Akl Gum Ho Jana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*