अक्ल चकराना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Akl Chakrana muhavare ka arth) ‘कुछ समझ में न आना’ होता है। जब किसी व्यक्ति का किसी कार्य या परीक्षा के दबाव के कारण दिमाग काम करना बंद कर देता है तब अक्ल चकराना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘अक्ल चकराना मुहावरे का अर्थ’ (Akl Chakrana muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
अक्ल चकराना मुहावरे का अर्थ क्या है?
अक्ल चकराना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Akl Chakrana muhavare ka arth) ‘कुछ समझ में न आना’ होता है।
अक्ल चकराना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
अक्ल चकराना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- UPSC परीक्षा का प्रश्न पत्र देखते ही सोहन की अक्ल चकरा गई।
- लू लगने के कारण राजेश और उसके मित्र की अक्ल चकरा गई।
- अपने इलाके में तेंदुए को घूमता देखकर अंशुल की अक्ल चकरा गई।
- गणित का सिलेबस देखकर कुछ छात्रों की अक्ल चकरा गई।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, अक्ल चकराना मुहावरे का अर्थ (Akl Chakrana muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।