आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aath aath aansoo rona muhavare ka arth) ‘बुरी तरह रोना’ या ‘पछताना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी प्रतिकूल परिस्थिति के कारण बहुत ज्यादा रोता या पछताता है तब आठ-आठ आंसू रोना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का अर्थ’ (Aath aath aansoo rona muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aath aath aansoo rona muhavare ka arth) ‘बुरी तरह रोना’ या ‘पछताना’ होता है।
आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- पढ़ाई अधूरी छोड़ने के बाद अब सोहन आठ-आठ आंसू रोता है।
- जब राजेश को माँ की याद आती है तब वह आठ-आठ आँसू रो लेता है।
- बचपन में बुरी संगत में रहने के कारण अब सुनील को जवानी में आठ आठ आंसू रोना पड़ रहा है।
- मोहन ने श्याम से कहा कि मनुष्य को कभी कोई प्रतिकूल कार्य नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से उसे आठ-आठ आंसू रोना पड़े।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का अर्थ (Aath aath aansoo rona muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।