आपके सवाल: अगर मुझे कम्प्यूटर के बारे में सबकुछ जानना है तो मुझे कौन-कौन से कोर्स करने पड़ेंगे?

1 minute read
aapke sawal

हैलो, शुभम मौर्या। 

अगर आपको कंप्यूटर के बारे में सीखना है, तो आपको इसके बेसिक से शुरू करना चाहिए क्योंकि की कंप्यूटर में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक कोर्सेज उपलब्ध हैं। आज कल का समय भी ऐसा है कि इसमें बिना कंप्यूटर के काम संभव नहीं है। यहाँ कंप्यूटर सिखने के लिए बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स मैं आपको बता रही हूँ: 

  • बेसिक कम्प्यूटर कोर्स (Introduction to Computers – Hindi)
  • एक्सेल का बेसिक कोर्स – Microsoft Excel Basic & Advanced Hindi
  • एम एस वर्ड का बेसिक कोर्स – Microsoft Word Basic & Advanced Hindi
  • डीटीपी कोर्स (DTP Course) – Desk Top Publishing Course in Hindi 
  • साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स(Cyber security and Ethical Hacking)
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स – Programming Languages Courses
  • वेब डिजाइनिंग कोर्स  – Web Designing Courses
  • एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स ANIMATION & MULTIMEDIA Courses
  • कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (Data entry operator Course)
  • कम्प्यूटरीकृत लेखा कोर्स (COMPUTERIZED ACCOUNTING)
  • कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और ड्राइंग कोर्स (CADD (COMPUTER AIDED DESIGN AND DRAWING Course )
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital marketing Course)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोर्स – Search engine optimization Course

आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश की यूनिवर्सिटी का भी चयन कर सकते हैं। अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई  स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे। 

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*