आपके सवाल- बीएफए कौन सा कोर्स होता है?

1 minute read
aapke sawal (7)

अगर आप क्रिएटिव वर्क करना चाहते हैं तो बीएफए कोर्स आपके लिए सही होगा। बीएफए की फुल फॉर्म ‘बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स’ होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को आर्ट, डिजाइनिंग, पेंटिंग, एनिमेशन, म्यूजिक, और फोटोग्राफी जैसे मुख्य विषयों की पढ़ाई करनी होती है। आर्ट्स के क्षेत्र में आज बहुत से करियर ऑप्शंस हैं जिसकी वजह से भी बहुत से युवा इस कोर्स में एडमिशन लेकर अपना शानदार करियर बना रहें हैं। 

बीएफए कला के क्षेत्र में रूचि रखने और कला को गहराई से समझने के लिए सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को लिखने और पढ़ने से ज्यादा आपके भीतर छुपी क्रिकेटिविटी को उजागर करने का कार्य किया जाता है। स्टूडेंट्स को कला के बहुत से क्षेत्रों से बारे में पढ़ाया जाता हैं। 

बीएफए के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

बीएफए के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-

बीएफए के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

बीएफए कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज इस प्रकार हैं-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी 
  • कॉलेज ऑफ आर्ट्स 
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, पश्चिम बंगाल 
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी 
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
  • बैंगलोर यूनिवर्सिटी 
  • गोवेर्मेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, तमिलनाडु 
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी 
  • छत्रपति शिवजी महाराज यूनिवर्सिटी, मुंबई  
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली। 

FAQs

बीएफए की फुल फॉर्म क्या है?

बीएफए की फुल फॉर्म बैचलर इन फाइन आर्ट्स होती है।

बीएफए के लिए शुरुआती योग्यता क्या है?

12वीं पास।

बीएफए कोर्स कितने साल का होता है?

12वीं के बाद बीएफए कोर्स में 3-4 साल लग जाते हैं।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको बीएफए कौन सा कोर्स होता है? के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप बीएफए की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिये।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*