आपके सवाल- एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई की जाती है?

1 minute read
aapke sawal (12)

अगर आप उड़ान के साथ अपनी सफलता का उजाला बिखेरना चाहती हैं तो एयर होस्टेस बनकर अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं। एयर होस्टेस कैसे बने यह समझने से पहले उनके काम व उनकी जिम्मेदारियों को समझना बेहद जरूरी है। एयर होस्टेस बनने के लिए आपने मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 या उसके समक्ष की पढ़ाई पूरी कर ली हो। जिन अभ्यर्थियों ने हाई-स्कूल की पढ़ाई नहीं पूरी की है उन्हे एक GED टेस्ट यानी जनरल एजुकेशन डवलपमेंट टेस्ट देना होगा। अभ्यर्थी ने एयर लाइन द्वारा निर्धारित स्थान पर 3 से 6 सप्ताह का ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया हो।

एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग कोर्सेज क्या हैं?

एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

  • Diploma in Air Hostess Training
  • Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • PGDM in Aviation and Hospitality Services
  • PGDM in Airport Ground Services
  • PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
  • Diploma in Aviation and Hospitality Management.

एयर होस्टेस बनने बाद कहां जाॅब मिल सकती है?

एयर होस्टेस बनने के बाद कुछ कंपनियां अच्छी जाॅब्स ऑफर करती हैं, नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • IndiGo
  • Lufthansa
  • Virgin Atlantic
  • Air India
  • Air Asia 
  • Vistara
  • GoAir
  • Emirates Airlines.

FAQs

एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

18-25 साल।

एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है?

एयर होस्टेस कोर्स में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्सेज शामिल हैं, जिनकी अवधि 12 माह से 3 साल तक होती है।

एयर होस्टेस के कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे ले सकते हैं?

एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई की जाती है? के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिये।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*