7 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read

क्या आप जानते हैं, कि 7 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 7 जुलाई को मनाये जाने वाले दिवस के बारे में जानेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 7 जुलाई को कौन सा दिवस मनाते हैं?

7 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है। यह दिन चॉकलेट की महत्ता को बताने और चॉकलेट के अस्तित्व को बचाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2009 में 7 जुलाई को हुई थी। हालाँकि इस बारे में कोई कोई ठोस सबूत नहीं है कि इसे मनाने की शुरुआत किसने की थी। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वर्ष 1550 में चॉकलेट के यूरोप में आगमन की याद में विश्व चॉकलेट दिवस की शुरुआत की गई थीI वहीं कुछ जगह या दावा किया गया है कि विश्व चॉकलेट दिवस मनाने की शुरुआत कुछ चॉकलेट निर्माता कंपनियों की तरफ से की गई थीI

विश्व चॉकलेट दिवस कैसे मनाया जाता है? 

विश्व चॉकलेट दिवस के दिन कई प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं: 

  • इस दिन विश्व भर में लोग अपनी पसंदीदा चॉकलेट के साथ साथ अलग अलग स्वादों और डिजाइन की चॉकलेट्स का मज़ा लेते हैंI 
  • इस दिन लोग एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैंI 
  • इस दिन चॉकलेट से बनी कई अन्य प्रकार की मिठाइयां भी खाई जाती हैंI 

7 जुलाई को मनाया जाता है वैश्विक क्षमा दिवस

हर साल 7 जुलाई को मनाया को वैश्विक क्षमा दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में क्षमा और मेल-मिलाप को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह व्यक्तियों और समुदायों को अपनी नाराजगी को दूर करने के लिए प्रोत्साहित करता है और इसके बजाय उपचार और शांति के मार्ग के रूप में क्षमा को अपनाता है।

वैश्विक क्षमा दिवस का इतिहास 

वैश्विक क्षमा दिवस का इतिहास यहाँ बताया गया है :

  • 1994 में, क्रिश्चियन एम्बेसी ऑफ क्राइस्ट एंबेसडर (CECA) द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया में राष्ट्रीय क्षमा दिवस की स्थापना की गई।
  • CECA (क्राइस्ट एम्बेसेडर ऑफ क्राइस्ट) ने विक्टोरिया शहर में इसे राष्ट्रीय क्षमा दिवस के रूप में घोषित करते हुए एक विशाल बैनर लटका दिया।
  • इसके बाद इसका नाम बदलकर ‘वैश्विक क्षमा दिवस’ कर दिया गया।

संबंधित आर्टिकल्स

1 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
5 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 7 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*