27 अगस्त का इतिहास (27 August Ka Itihas) – 1870 में आज ही के दिन भारत के पहले मज़दूर संगठन ‘श्रमजीवी संघ’ की हुई थी स्थापना

1 minute read
27 अगस्त का इतिहास (27 August Ka Itihas) (1)

देश और दुनिया में 27 अगस्त का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। UPSC मेंस एग्जाम के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पूछा जाता है। इसलिए इस ब्लाॅग में 27 अगस्त का इतिहास (27 August Ka Itihas) दिया गया है। 

27 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1870 में आज ही के दिन भारत के पहले मज़दूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई थी। 

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

27 अगस्त का इतिहास (27 August Ka Itihas) इस प्रकार है –

  • 2009 में आज ही के दिन बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को दोबारा अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया था।
  • 2008 में 27 अगस्त के दिन ही झारखंड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबू सोरेन ने झारखंड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।
  • 1991 में 27 अगस्त के दिन ही मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की थी।
  • 1962 में 27 अगस्त के दिन ही अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मार्नियर-2 (Mariner 2) स्‍पेस मिशन लांच किया था।
  • 1950 में आज ही के दिन टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया था। 
  • 1939 में 27 अगस्त के दिन ही जेट ईंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी थी।
  • 1870 में आज ही के दिन भारत के पहले मज़दूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई थी।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

27 अगस्त का इतिहास (27 August Ka Itihas)- जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1922 में आज ही के दिन जापानी प्रधानमंत्री सॉसुक ऊनो का जन्म हुआ था।
  • 1972 में 27 अगस्त के दिन ही भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म हुआ था।
  • 1907 में 27 अगस्त के दिन क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म हुआ था।
  • 1859 में आज ही के दिन टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म हुआ था।

27 अगस्त को हुए निधन

  • 1997 में आज ही के दिन पांचवीं, सातवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य आनन्द सिंह का निधन हुआ था।
  • 1997 में 27 अगस्त के दिन ही तीसरी, चौथी, पांचवी, छ्ठी और सातवीं लोकसभा के सदस्य मगंती अंकीनीडु का निधन हुआ था।
  • 1979 में आज ही के दिन ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन का निधन हुआ था।
  • 1976 में 27 अगस्त के दिन ही भारतीय पार्श्वगायक मुकेश का निधन हुआ था।

संबंधित ब्लाॅग्स

1 अगस्त का इतिहास2 अगस्त का इतिहास
3 अगस्त का इतिहास4 अगस्त का इतिहास
5 अगस्त का इतिहास6 अगस्त का इतिहास
7 अगस्त का इतिहास8 अगस्त का इतिहास
9 अगस्त का इतिहास10 अगस्त का इतिहास
11 अगस्त का इतिहास 12 अगस्त का इतिहास
13 अगस्त का इतिहास14 अगस्त का इतिहास
15 अगस्त का इतिहास16 अगस्त का इतिहास
17 अगस्त का इतिहास18 अगस्त का इतिहास
19 अगस्त का इतिहास20 अगस्त का इतिहास
21 अगस्त का इतिहास22 अगस्त का इतिहास
23 अगस्त का इतिहास 24 अगस्त का इतिहास
25 अगस्त का इतिहास26 अगस्त का इतिहास

आशा करते हैं कि आज के इस ब्लाॅग में आपको 27 अगस्त का इतिहास (27 August Ka Itihas) पता लगा होगा। देश-दुनिया की घटनाओं की जानकारी के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*