2024 Cricket World Cup Khan Hoga : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी का मौका दो बड़े देशों को दिया गया है। 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। यह ICC T20 World Cup 2024 का नौवां आयोजन होगा।
बता दें की इस T20 वर्ल्ड कप 2024 में 24 टीमें शामिल हो रही हैं, जीने के बीच एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलेगा। 20 क्वालीफाई टीमों को 5 भागों में डिवाइड किया जायेगा। इन ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। वर्ल्ड कप 2024 से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को बताया गया है।
T20 World Cup 2024 का शेड्यूल
2024 में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप का इवेंट्स संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। 2024 में विश्व कप का आयोजन जून और जुलाई में किया जायेगा। टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल और समय की आधिकारिक रुप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। आगामी वर्ल्ड कप में 45 मैच खेलें जायेंगे, इनमें से एक तिहाई मुकाबले अमेरिका और कैरेबियाई धरती पर होंगे।
किन 10 जगहों पर होंगे वर्ल्ड कप मैच
T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज के सात जगहों को चुना गया हैं। यह मैच कैरेबियन लैंड और अमेरिकन लैंड पर टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले इन सात वेन्यू पर खेले जाएंगे जो इस प्रकार हैं-
सेंट लूसिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनडीन्स, एंटीगुआ एंड बर्बूडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, और ब्रोवर्ड काउंडी (फ्लोरिडा), Nassau काउंटी (न्यूयॉर्क), ग्रैंड प्रेयरी (डल्लास)।
यह 15 टीमें हैं कंफर्म टी20 वर्ल्ड कप के लिए
टी20 टूर्नामेंट मैच के लिए 20 में से 15 टीमों को कंफर्म कर दिया गया है। उनमें से 5 टीमें एशिया-अफ्रीका क्वालीफायर के बाद फाइनल की पहुचेंगी, वहीं USA और वेस्टइंडीज की टीम मेजबान होने के कारण पहले से ही क्वालीफाई में अपनी जगह बना चुकी हैं। इसके अतिरिक्त भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें कंफर्म हैं। साथ ही आयरलैंड, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और पीएनजी (PNG) ने भी क्वालीफायर्स के टी20 बाद इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
FAQs
13 जनवरी से
20 टीमें हिस्सा लेंगी
भारत
5 अक्टूबर 2023
वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको 2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।