19 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read

19 सितंबर को चिली देश में मनाया जाने वाला प्रमुख दिवस आर्म्ड फोर्सेज डे (Armed Forces Day) है। यह दिन चिली की सेना को सम्मानित करने और देश के प्रति उनकी सेवाओं और योगदान को याद करने के लिए समर्पित है। तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। आर्म्ड फोर्सेज डे दिवस की जानकारी भी उन परीक्षाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसलिए इस ब्लॉग में इस दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया है।

कब और क्यों मनाया जाता है आर्म्ड फोर्सेज डे?

हर साल 19 सितंबर को दक्षिण अमेरिका में स्थित देश चिली में आर्म्ड फोर्सेज डे (Armed Forces Day) मनाया जाता है। चिली में इस दिन को “Día de las Glorias del Ejército” के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है “सेना की महिमा का दिन”। यह दिन चिली की सेना के योगदान, वीरता और बलिदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य देशवासियों में सेना के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को जागृत करना भी है। 

आर्म्ड फोर्सेज डे का इतिहास 

चिली में मनाए जाने वाले आर्म्ड फोर्सेज डे का इतिहास 19वीं शताब्दी से जुड़ा है। चिली में 19 सितंबर को आर्म्ड फोर्सेज डे मनाने की परंपरा वर्ष 1915 में शुरू हुई थी। इस दिन का चयन इसलिए किया गया क्योंकि चिली की सेना ने देश की स्वतंत्रता, सुरक्षा, और स्थिरता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तब से यह दिवस हर साल मनाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें : 19 सितंबर का इतिहास (19 September Ka Itihas)

आर्म्ड फोर्सेज डे कैसे मनाया जाता है?

आर्म्ड फोर्सेज डे को आप निम्नलिखित तरीकों से मना सकते हैं : 

  • इस विशेष अवसर पर देश की राजधानी सैंटियागो में विशाल सैन्य परेड का आयोजन किया जाता है। 
  • सिर्फ सैंटियागो में ही नहीं, चिली के विभिन्न शहरों में परेड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 
  • इस दिन सेना के योगदान और चिली की सुरक्षा में उनके महत्व को लेकर विभिन्न सेमिनार और भाषण भी आयोजित किए जाते हैं। 
  • इसके अलावा इस दिन देश के सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 
  • वहीं इस अवसर पर चिली के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री पूरे राष्ट्र को संबोधित करते हैं, जिसमें वे सैनिकों के योगदान और बलिदान को याद करते हैं।

संबंधित आर्टिकल्स

1 सितंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?4 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
5 सितमबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?6 सितमबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
7 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?8 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
9 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?10 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
11 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?12 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
13 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?14 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
15 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?16 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
17 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?18 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 19 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य महत्वपूर्ण दिवस से संबंधित आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*