12वीं कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट

1 minute read
12वीं कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्सेज

कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद छात्रों के लिए करियर के कई विकल्प खुलते हैं, लेकिन सही कोर्स चुनना जरूरी है ताकि भविष्य में अच्छी नौकरी और करियर ग्रोथ मिल सके। छात्र अकाउंटिंग, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट, बैंकिंग, मार्केटिंग और कंप्यूटर जैसी फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा कई प्रोफेशनल कोर्स भी हैं जो पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के साथ अच्छी नौकरी और स्थिर भविष्य की संभावना देते हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि 12वीं कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्स कौन-कौन से हैं।

12वीं कॉमर्स के बाद टॉप कोर्सेज

12वीं कॉमर्स पास करने के बाद, आपके करियर की दिशा इस बात पर निर्भर करेगी की आप कौनसा कोर्स चुनते हैं। नीचे कुछ प्रमुख और लोकप्रिय कोर्सेस की लिस्ट दी गई है, जिन्हें छात्र आपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं: 

कोर्स का नामकोर्स की पूरी फॉर्मअवधिमुख्य विषय / फोकस एरिया
बी.कॉमबैचलर ऑफ कॉमर्स (जनरल / ऑनर्स)3 सालअकाउंटिंग, फाइनेंस, टैक्सेशन
बी.बी.एबैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन3 सालमैनेजमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशन
बी.एम.एसबैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़3 सालबिज़नेस स्ट्रैटेजी, लीडरशिप
सी.एचार्टर्ड अकाउंटेंसी4.5–5 सालअकाउंटिंग, टैक्स, ऑडिट
सी.एसकंपनी सेक्रेटरी3–4 सालकंपनी लॉ, कॉर्पोरेट गवर्नेंस
सी.एम.एकॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग3–4 सालकॉस्ट अकाउंटिंग, मैनेजमेंट अकाउंटिंग
लॉबैचलर ऑफ लॉ (बी.बी.ए एलएल.बी / बी.कॉम एलएल.बी)5 सालकानून, कॉर्पोरेट लॉ
एच.एमहोटल मैनेजमेंट3–4 सालहॉस्पिटैलिटी, फूड सर्विस, टूरिज्म
जे.एम.सी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन3 सालरिपोर्टिंग, मीडिया, विज्ञापन
बी.डिज़ / एफ.डिज़ाइनिंगबैचलर ऑफ डिज़ाइन / फैशन डिज़ाइनिंग3–4 सालडिजाइनिंग, क्रिएटिव आर्ट्स
फॉरेन ट्रेडफॉरेन ट्रेड (बैचलर / डिप्लोमा)1–3 सालइंपोर्ट-एक्सपोर्ट, इंटरनेशनल मार्केट
इवेंट मैनेजमेंटइवेंट मैनेजमेंट (डिप्लोमा / बैचलर)1–3 सालइवेंट प्लानिंग, प्रोडक्शन
बी.ए इन इकोनॉमिक्सबैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकोनॉमिक्स3 सालअर्थशास्त्र, डेटा एनालिसिस
बी.ए इन साइकोलॉजीबैचलर ऑफ आर्ट्स इन साइकोलॉजी3 सालमानसिक व्यवहार, काउंसलिंग
बी.ए इन सोशियोलॉजीबैचलर ऑफ आर्ट्स इन सोशियोलॉजी3 सालसमाजशास्त्र, मानव व्यवहार

कोर्स की अवधि के अनुसार उपलब्ध विकल्प

12वीं कॉमर्स के बाद हर छात्र के पास अलग-अलग कोर्स करने का विकल्प होता है। कोई जल्दी नौकरी पाना चाहता है, कोई आगे की पढ़ाई करना चाहता है, और कोई किसी खास फील्ड में एक्सपर्ट बनना चाहता है। इस आधार पर कोर्सेस को उनकी अवधि (समय) के अनुसार 4 भागों में बांटा गया है:

1. सर्टिफिकेट कोर्स (6 महीने से 1 साल तक): ये कोर्स कम समय के लिए होते हैं और किसी खास स्किल को जल्दी सिखाने के लिए बनाए जाते हैं। अगर आप जल्दी कोई जॉब करना चाहते हैं या पढ़ाई के साथ-साथ कोई स्किल सीखना चाहते हैं, तो ये कोर्स आपके लिए सही हैं।

2. डिप्लोमा कोर्स (1 से 2 साल): डिप्लोमा कोर्स ऐसे शॉर्ट-टर्म प्रोफेशनल कोर्स होते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र या स्किल में आपको गहराई से और प्रैक्टिकल जानकारी प्रदान करते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए फायदेमंद होते हैं जो किसी खास स्किल में एक्सपर्ट बनकर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं। उदाहरण: डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन आदि।

3. स्नातक डिग्री कोर्स (3 साल): स्नातक डिग्री कोर्स 12वीं के बाद सबसे ज़्यादा किए जाने वाले कोर्स होते हैं। इन कोर्सों में किसी एक विषय की पूरी पढ़ाई करवाई की जाती है। अगर आप करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं या मास्टर डिग्री की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह कोर्स आपके करियर की बेहतरीन शुरुआत के लिए बहुत ज़रूरी होता है। उदाहरण: बी.कॉम, बी.बी.ए, बी.ए इन इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी आदि।

4. इंटीग्रेटेड या प्रोफेशनल कोर्स (3 से 5 साल): इंटीग्रेटेड या प्रोफेशनल कोर्स ऐसे कोर्स होते हैं जो किसी खास प्रोफेशन को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। ये कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं जो 12वीं के बाद से ही यह तय कर लेते हैं कि उन्हें किस क्षेत्र में करियर बनाना है- जैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), वकील (Lawyer), कंपनी सेक्रेटरी (CS) आदि।

विषय के अनुसार उपलब्ध कोर्सेस – मैथ्स, बिना मैथ्स और अन्य

12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में छात्र मैथ्स लेकर या बिना मैथ्स के पढ़ाई कर सकते हैं। इसके आधार पर उनके लिए कुछ खास कोर्सेस के विकल्प खुलते हैं। नीचे तीनों कैटेगरी में मिलने वाले प्रमुख कोर्सेस की जानकारी दी गई है:

1. मैथ्स के साथ कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेस: अगर आपने 12वीं में मैथ्स लिया है, तो आप कुछ एडवांस और एनालिटिकल कोर्सेस में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं:

  • B.Com (Hons.)
  • B.A (Hons.) Economics
  • Bachelor of Statistics / Actuarial Science
  • BCA (Bachelor of Computer Applications)
  • CA (Chartered Accountancy)
  • CMA (Cost & Management Accounting)
  • Data Analytics / Data Science कोर्सेस
  • Investment Banking & Financial Modelling
  • BBA with Finance Specialization

2. बिना मैथ्स कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेस: यदि आपने 12वीं में मैथ्स नहीं लिया है, तब भी कई अच्छे कोर्स विकल्प उपलब्ध हैं:

  • B.Com (General)
  • BBA (Bachelor of Business Administration)
  • Bachelor in Hotel Management (BHM)
  • BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)
  • BA in Psychology / Sociology / English
  • Diploma in Digital Marketing / Fashion Designing / Event Management
  • CS (Company Secretary)
  • Foreign Trade / Export-Import Management

3. अन्य स्किल-बेस्ड और क्रिएटिव कोर्सेस (Maths हो या न हो, सभी के लिए): कुछ कोर्स ऐसे होते हैं जिनमें मैथ्स होना जरूरी नहीं, लेकिन ये सभी स्टूडेंट्स के लिए खुले होते हैं:

  • Graphic Designing
  • Fashion Designing
  • Interior Designing
  • Photography / Videography 
  • Animation & VFX 
  • Travel and Tourism Management
  • Language Courses (English, French, German etc.)
  • Content Writing / Blogging / Copywriting कोर्सेस

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रवेश प्रक्रिया

12वीं कॉमर्स के बाद किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं और प्रवेश प्रक्रिया होती है। यह कोर्स और कॉलेज के अनुसार थोड़ा अलग हो सकते हैं, लेकिन सामान्य नियम लगभग एक जैसे होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:

योग्यता: 

  • छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा को पास किया हो, लेकिन यदि आपने 12वीं कक्षा को कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है तो ये आपके लिए अधिक मददगार साबित हो सकते हैं।
  • कुछ कोर्स में मैथ्स अनिवार्य (जैसे B.Com Hons., इकोनॉमिक्स)।
  • न्यूनतम अंक की मांग कोर्स और कॉलेज पर निर्भर करती है (आमतौर पर 45%-60%)।
  • प्रोफेशनल कोर्स (जैसे CA, CS) के लिए अलग-अलग संस्थानों द्वारा तय योग्यता जरूरी होती है।

प्रवेश प्रक्रिया:

  • ज़्यादातर डिग्री कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन (12वीं के अंकों के आधार पर) होता है।
  • कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्ज़ाम लेती हैं (जैसे CUET, SET, IPU CET आदि)।
  • प्रोफेशनल कोर्स (CA, CS, CMA) में प्रवेश के लिए संबंधित संस्था के फाउंडेशन या एंट्रेंस लेवल पास करना होता है।
  • प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन भी संभव है (फीस अधिक होती है)।
  • कुछ कोर्सेज के लिए इंटरव्यू या काउंसलिंग राउंड भी होते हैं।

12वीं के बाद कॉमर्स कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शंस और सैलरी

12वीं कॉमर्स के बाद अगर आप सही कोर्स चुनते हैं, तो आगे चलकर आपको कई फील्ड्स में करियर बनाने के अवसर मिलते हैं। कुछ कोर्सेज से आप सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर सकते हैं, वहीं कुछ से आप सीधे कॉरपोरेट या बिज़नेस सेक्टर में जॉब पा सकते हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय करियर विकल्प और उनकी अनुमानित सैलरी दी गई है:

करियर ऑप्शनअनुमानित शुरुआती सैलरी (प्रति माह)
अकाउंटेंट₹15,000 – ₹30,000
फाइनेंशियल एनालिस्ट₹25,000 – ₹50,000
बैंकिंग असिस्टेंट / क्लर्क₹20,000 – ₹35,000
डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव₹18,000 – ₹40,000
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)₹50,000 – ₹1,00,000+
कंपनी सेक्रेटरी (CS)₹40,000 – ₹80,000
टैक्स कंसल्टेंट₹25,000 – ₹60,000
HR/बिज़नेस मैनेजर (BBA/BMS)₹30,000 – ₹60,000
होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल₹20,000 – ₹45,000
इवेंट मैनेजर₹25,000 – ₹50,000
बीमा/सेल्स एजेंट₹15,000 – ₹35,000 + इंसेंटिव
पत्रकार / मीडिया प्रोफेशनल₹20,000 – ₹40,000

FAQs

12वीं कॉमर्स के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

12वीं कॉमर्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स आपके करियर इंटरेस्ट पर निर्भर करता है, जैसे अकाउंटिंग, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट, बैंकिंग, मार्केटिंग या प्रोफेशनल सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स।

कॉमर्स में कौन-कौन से करियर विकल्प हैं?

कॉमर्स में करियर विकल्पों में अकाउंटिंग, फाइनेंस, बैंकिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, इंश्योरेंस और प्रोफेशनल कोर्सेज शामिल हैं।

12वीं कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं?

12वीं कॉमर्स के बाद आप कुछ प्रमुख प्रोफेशनल कोर्स जैसे – चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए), कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) और बैचलर ऑफ लॉ (LLB) आदि का चुनाव कर सकते हैं।

हमें आशा है कि इस लेख में आपको 12वीं कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्सेज की जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य कोर्स से संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*