10 Lines On Earthquake : छात्रों के लिए भूकंप के बारे में 10 ज्ञानवर्धक लाइन और बचाव के तरीके 

1 minute read
10 Lines On Earthquake in Hindi

धरती के भीतर प्लेटों में हुई हलचल के कारण धरती पर हुए कंपन को भूकंप कहते हैंI भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो धरती पर बड़े विनाश का कारण बनती हैI भूकंप का पूर्वानुमान लगाना बहुत कठिन हैI हालांकि भूकंप केवल कुछ सेकण्ड के लिए ही आता है लेकिन इतने समय में ही यह भयंकर तबाही ला सकता हैI जापान लगभग हर दिन भूकंप का सामना करता हैI यहाँ 10 Lines On Earthquake in Hindi दी जा रही हैंI इनकी मदद से स्टूडेंट्स अपना होम असाइनमेंट पूरा कर सकते हैंI 

10 Lines On Earthquake in Hindi: भूकंप के बारे में 10 लाइन 

  1. धरती के हिलने को भूकंप कहते हैंI 
  2. पृथ्वी के भीतर प्लेटों के आपस में टकराने से भूकंप आते हैंI 
  3. भूकंप के झटके कभी कभी इतने मामूली होते हैं, कि पता भी नहीं चलतेI 
  4. भूकंपरोधी मकान का निर्माण कराकर, भूकंप से होने वाले खतरों से बचा जा सकता हैI 
  5. कुछ भूकंप इतने भयानक होते हैं कि वर्षों तक उनका प्रभाव दिखाई देता हैI 
  6. वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थीI 
  7. कुछ भूकंप सुनामी का भी कारण बनते हैंI 
  8. विश्व में सबसे अधिक भूकंप जापान देश में आते हैंI 
  9. पहाड़ी क्षेत्रों में भूकंप आने की संभावना अधिक होती हैI 
  10. भारत भी विश्व के भूकंप संभावित देशों में आता हैI 

यह भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट के बारे में 10 लाइन और 10 रोचक तथ्य 

भूकंप से बचने के 10 तरीके 

भूकंप में बारे में 10 Lines On Earthquake in Hindi के बाद अब जानिए भूकंप से बचने के 10 तरीके: 

  1. भूकंप से बचने के लिए भूकंपरोधी मकान बनवाना चाहिएI 
  2. भूकंप के समय किसी बेड के नीचे या मजबूत मेज के नीचे घुसकर खुद को बचाया जा सकता हैI 
  3. अगर भूकंप प्रभवित क्षेत्र में रहते हैं तो अपने पास भूकंपरोधी किट तैयार रखेंI 
  4. भूकंप के समय खुले स्थान पर चले जाना चाहिएI 
  5. भूकंप के बाद अक्सर आग लगने का डर बना रहता हैI सोने से पहले सिलेंडर बंद करके सोएंI 
  6. भूकंप के बाद बचाव दल के निर्देशों का पालन करेंI 
  7. स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल पर लोगों को भूकंप से बचने की ट्रेनिंग देकर भूकंप से बचाव किया जा सकता हैI 
  8. अगर आप भूकंप के समय घर से बाहर हैं तो बिजली के खंबों और पेड़ों से दूर रहेंI 
  9. यदि आप भूकंप के समय भूकंप के समय कार चला रहे हैं तो तुरंत निकलकर बाहर आ जाएंI 
  10. भूकंप के समय बड़ी बड़ी इमारतों से दूर रहेंI 

संबंधित ब्लाॅग्स

Vriksharopan Essay : वृक्षारोपण पर परीक्षा में ऐसे लिखें निबंधEssay on Save Trees : छात्र ऐसे लिख सकते हैं पेड़ बचाओ पर निबंध
Essay on My first day in school : स्कूल में मेरे पहले दिन पर निबंधEssay on Isaac Newton: आइज़ैक न्यूटन पर निबंध
Essay on Deforestation: वनोन्मूलन पर छात्र ऐसे लिखें निबंधहिंदू पंचांग के पांचवे महीने सावन पर ऐसे लिखें निबंध
10 Lines on IAS Officer: आईएएस ऑफिसर के बारे में 10 ज्ञानवर्धक लाइन 10 Lines on Subhash Chandra Bose: सुभाष चंद्र बोस के बारे में 10 लाइन
10 Lines on Zoo: छात्रों के लिए चिड़ियाघर के बारे में 10 ज्ञानवर्धक लाइन 10 Lines on Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के बारे में 10 लाइन 

आशा है कि आपको 10 Lines On Earthquake in Hindi का यह ब्लॉग ज्ञानवर्द्धक लगा होगा। अन्य निबंध से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*