वर्जिनिया टेक द्वारा किया गया इंटरनेशनल एजुकेशन वीक का स्वागत

1 minute read
वर्जिनिया टेक द्वारा किया गया इंटरनेशनल एजुकेशन वीक का स्वागत

वर्जिनिया टेक नवंबर 7 2022 से नवंबर 14 2022 तक इंटरनेशनल एजुकेशन वीक को सेलिब्रेट करने जा रहा है। यह सेलिब्रेशन वर्जिनिया टेक कम्युनिटी द्वारा मैनेज किया जाएगा, जिसमें कुछ बेहतरीन इवेंट्स का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलेगा। यह इंटरनेशनल एजुकेशन वीक मुख्य रूप से यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन का जॉइंट इनिशिएटिव है, जो इंटरनेशनल एजुकेशन से होने वाले फायदों को हाईलाइट करने के मकसद से अनाउंस किया गया है। 

प्रोग्राम की डिटेल्स हमने तिथि अनुसार नीचे मेंशन की हैं :-

नवंबर 7-14 

  • डाईइंग हाल में इंटरनेशनल डिशिज़ का सेवन 
  • स्टडी अब्रॉड के बारे में वर्चुअल टूर 
  • VT न्यूज़ और सोशल मीडिया में फीचर की गई इंटरनेशनल स्टोरीज़। 

बृहस्पतिवार, नवंबर 10 

  • स्वागत और मुख्य भाषण
  • ग्लोबल सिम्पोज़ियम
  • इंटरकल्चरल लर्निंग वर्कशॉप
  • चित्रसेना के साथ कानदायन डांस वर्कशॉप (3PM-4.30PM)

शुक्रवार, नवंबर 11 

  • इंटरनेशनल स्टूडेंट्स परस्पेक्टिव पैनल 
  • फुलब्राइट : आस्क मी एनीथिंग फॉरम 
  • पांच रेसिपीज़, पांच कॉन्टिनेंट्स: द इंटरकल्चरल किचन 

शनिवार, नवंबर 12 

  • डांस ऑफ़ नेशंस 

रविवार, नवंबर 13 

  • मल्टीलिंगुअल ओपन मायिक 

सोमवार, नवंबर 14 

  • डाइवर्सिटी और बिलॉन्गिंग से जुड़ी चर्चा 

वर्जिनिया टेक द्वारा लिया गया यह कदम उनके इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को लेकर निष्ठा दर्शाता है। ग्लोबल इंगेजमेंट बनाए रखने की तरफ की गई यह कोशिश न सिर्फ इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए बल्कि ग्लोबल तौर पर फायदेमंद साबित होगी। यह इंटरनेशनल एजुकेशन वीक में किए जाने वाले इवेंट्स, स्टूडेंट्स को एक्सपेरिमेंट लर्निंग के लिए बेहतरीन मौके प्रोवाइड करने में मददगार साबित होंगे।

इस तरह के और अपडेट के लिए, Leverage Edu News को फॉलो करें!

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*