कनाडा में इमीग्रेशन आवेदन की बैकलॉग संख्या पहुंची 27 लाख

1 minute read

कनाडा में जुलाई आखिर तक पेंडिंग इमीग्रेशन आवेदनों की संख्या लगभग 2.7 मिलियन (27 लाख) लोगों की हो गई है। पिछले छह हफ्तों में ही इस संख्या में लगभग 3 लाख की बढ़ौतरी देखी गयी है। वहीं पिछले एक साल में बैकलॉग लगभग दोगुना हो गया है और COVID महामारी की शुरुआत के बाद से लगभग तीन गुना हो गया है।

जुलाई 2021-जुलाई 2022 के आंकड़े यह दर्शाते हैं-

माहपेंडिंग आवेदन
15 -17 जुलाई 20222,679,031
1-6 जून 20222,387,884
30 अप्रैल – 2 मई 20222,130,385
11-12 अप्रैल 20222,031,589
15-17 मार्च 20221,844,424
1 फरवरी 20221,815,628
15 दिसंबर 20211,813,144
27 अक्टूबर 20211,792,404
6 जुलाई, 20211,447,474

1 जून 2022 को 394,664 की तुलना में 15 जुलाई 2022 तक नागरिकता लिस्ट में आवेदनों की संख्या बढ़कर 444,792 हुयी है। साथ ही स्थायी निवास (permanent residence) पेंडिग आवेदनों की संख्या भी 17 जुलाई में 514,116 है, जबकि 6 जून 2022 को यह 522,047 थी।

यह डाटा कनाडाई न्यूज़ एजेंसी CIC न्यूज़ द्वारा Immigration, Refugees and Citizenship Canada (IRCC) से लिया है और उनकी एक रिपोर्ट में सामने आया है।

बैकलॉग के चलते एक्सप्रेस एंट्री ड्रा फिर से शुरू

कुल 51,616 एक्सप्रेस एंट्री आवेदक 17 जुलाई 2022 तक रिजल्ट्स की प्रतीक्षा कर रहे हैं,  जो कि 15 मार्च की 88,903 की संख्या से काफी कम है।

एक्सप्रेस एंट्री बैकलॉग में कमी दर्शाती है कि IRCC एक बार फिर सभी प्रोग्राम के लिए ड्रॉ आयोजित कर सकता है। नए एक्सप्रेस एंट्री आवेदकों के लिए प्रोसेसिंग समय छह महीने के स्टैंडर्ड समय पर वापस आ गया है।

परिवार वर्ग की इन्वेंट्री पहुंची ऊपर

परिवार वर्ग आवेदकों की कुल लिस्ट अब बढ़कर 118,251 व्यक्तियों की हो गयी है जो कि 1 जून 2022 को 112,837 थी।

स्पाउज़, पार्टनर्स, एंड चिल्ड्रन (Spouse, Partner and Children) प्रोग्राम आवेदकों की संख्या भी अपने पिछले महीने के 67,929 आंकड़े से बढ़कर जून 2022 में 68,159 हो गई है।

जुलाई का आंकड़ा, तुलना के उद्देश्य, से बच्चों और अन्य परिवार वर्ग में जीवनसाथियों और पार्टनर्स की संख्या को जोड़कर पाया गया।

पेरेंट्स एंड ग्रैंडपैरेंट्स प्रोग्राम (PGP) में आवेदकों की संख्या में भी एक और वृद्धि देखी गई है। यह संख्या 41,802 व्यक्तियों से बढ़कर अब 47,025 हो गयी है। IRCC ने अभी तक PGP 2022 के लिए अपनी योजनाओं के विवरण की घोषणा नहीं की है।

समर बैकलॉग में हुई वृद्धि

टेम्पररी रेजिडेंस लिस्ट में 6 जून 2022 की तुलना में जुलाई 18 तक लगभग 250,000 व्यक्तियों की वृद्धि हुई है। 

इस सब के बीच अध्ययन परमिट (study permit), अस्थायी निवासी वीजा (temporary resident visa), आगंतुक रिकॉर्ड (visitor record), वर्क परमिट और वर्क परमिट एक्सटेंशन के लिए आवेदकों की संख्या में वृद्धि देखी गई।

गर्मियों के महीनों में IRCC के बैकलॉग की बढ़ोतरी एक हद तक सामान्य मानी जाती है। कनाडा में यह सबसे गर्म समय होता है, जिसमें परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए अधिक लोग टेम्पररी रेजिडेंस वीजा के लिए आवेदन करते हैं।

इसके अलावा, कई अंतरराष्ट्रीय छात्र जो स्प्रिंग इन्टेक में अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, उनमें से ज्यादातर पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) में आगे के लिए आवेदन करते हैं। PGWP कनाडा की सबसे बड़ी वर्क परमिट श्रेणी है।

ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय छात्र कनाडा के अकादमिक कैलेंडर की शुरुआत तक के महीनों में अपने स्टडी परमिट के आवेदन भी जमा करते हैं। कनाडा में हर साल सितंबर में 2 लाख से अधिक नए अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने के लिए आते हैं।

फरवरी 2022 के आखिर में रूस और यूक्रेन के विवाद के बाद 17 मार्च से, IRCC को 362,664 Canada-Ukraine Authorization for Emergency Travel (CUAET) आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे बैकलॉग में और इजाफा हो गया।

संबंधित विभाग अब एक्शन में दिखते हुए अतिरिक्त प्रोसेसिंग स्टाफ को काम पर रखने और तकनीकी अपग्रडेशन को और दुरुस्त करने में लगा है। इस बीच, संघीय (federal) सरकार की अन्य बॉडीज़ ने कनाडा के इमीग्रेशन आवेदन चुनौतियों पर ध्यान दिया है।

इसी वर्ष मई में, कनाडाई संसद की Standing Committee on Citizenship and Immigration (CIMM) ने बैकलॉग खत्म करने के लिए एक स्टडी शुरू की थी।

वहीं बीते जून में, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बैकलॉग चुनौतियों का हल निकालने के लिए एक फ़ेडरल टास्क फोर्स बनाई थी। 

इस टास्क फाॅर्स में फ़ेडरल मंत्रियों का एक ग्रुप है, जो उन मुद्दों को संबोधित करने के लिए सिफारिशें करेगा जो आवेदन प्रोसेसिंग में देरी का कारण बन रहे हैं। इस कार्य से लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों तरह से बैकलॉग को दूर करने के लिए सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*