हैलो, सौरभ।
मुझे यह जानकर ख़ुशी है कि आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि आपकी तैयारी अच्छी चल रही होगी। मुझे पता चला है कि आपको NCERT बुक्स की ज़रूरत है और आप यह जानना चाहते हैं कि बुक्स कहाँ से प्राप्त करें, तो मैं आपको बता दूँ कि NCERT की बुक्स आपको 2 जगह से मिल सकती है। पहला NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट से और दूसरा दिल्ली के मुखर्जी नगर की बुक डिपो की दुकानों से।
ऑफिशियल वेबसाइट से आप अपने विषय और कक्षा के अनुसार बुक की PDF डाउनलोड कर सकते हैं। आपको ज़्यादा मेहनत ना करनी पड़े इसके लिए मैं आपको वेबसाइट का लिंक शेयर कर रही हूँ।
NCERT बुक्स डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को फॉलो करें: https://ncert.nic.in/textbook.php
दूसरा आप दिल्ली के मुखर्जी नगर की किसी भी बुक डिपो की दुकान से NCERT की बुक्स ख़रीद सकते हैं। इसके अलावा आप इन दुकानों से मुखर्जी नगर में स्थित कोचिंग सेंटर्स से नोट्स की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं। यह नोट्स आपकी तैयारी ओर मजबूत कर देंगे।
द बुक शॉप की डायरेक्शन के लिए इसे फॉलो करें