आपके सवाल: बीसीए के बाद एक बेहतर नौकरी के लिए कौन सा पूरक कोर्स किया जा सकता है?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, धर्मेंद्र। 

बीसीए के बाद आप एक तो सीधा जॉब कर सकते हैं, जिसमें आप डेटा साइंटिस्ट, साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्निकल सपोर्ट ट्रेनी, वेब डेवलपर, आईटी एनालिस्ट, ब्लॉकचेन डेवलपर आदि जॉब प्रोफाइल चुन सकते हैं। लेकिन यदि आप आगे पढ़ाई करके करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ प्रोफेशनल कोर्स के विकल्प उपलब्ध है, जो आपको हाई सैलरी जॉब पाने में मदद करेंगे। 

  • Masters in Computer Application (MCA)
  • Masters in Information Management (MIM)
  • Masters in Computer Management (MCM)
  • Information Security Management (ISM)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Post Graduate Diploma in Computer Application (PGPCS)

इसके अलावा आप कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज का भी चयन कर सकते हैं-

  1. Java, PHP, Cisco, Cloud Computing, Networking 
  2. PG Diploma in Digital Marketing
  3. PG Diploma in Business Analyst (PGDBA)
  4. PG Diploma in Computer Application (PGDCA)
  5. Online machine learning course
  6. Online software designing programs.
  7. IT certificate
  8. Network security course
  9. Graphic designing and animation
  10. Coding certificate

BCA के बाद कोर्सेज जानने के लिए आप हमारा ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए हमारा साथ बनें रहें!    

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*