बारहखड़ी कैसे याद की जाती है?

1 minute read
बारहखड़ी

बारहखड़ी को हम हिंदी भाषा सिखने की पहली कड़ी कहते है, जो स्टूडेंट्स इसे अच्छी तरह से सिख लेता है उसे हिंदी के शब्दों को पढ़ने एवं लिखने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आती है। अतः जिसे यह बारहखड़ी सिखने में कठिनाई होती है उन्हें हिंदी के शब्दों को पढ़ने एवं लिखने में अनेक प्रकार की समस्यांए आती हैं, जैसे की उन्हें मात्राओं का ज्ञान नहीं हो पता है और शब्दों का ठीक प्रकार से उच्चारण करने में वह असमर्थ रहते हैं। 

बारहखड़ी क्या है?

बारहखड़ी ऐसे अक्षर हैं जो स्वर और व्यंजन दोनों के सहयोग से बनते हैं। इसमें १२ स्वर के मात्राओं का प्रयोग व्यंजन अक्षरों के ऊपर किया जाता है। इन बारह खड़ियों को ही हम बारहखड़ी कहते हैं।

बारहखड़ी
Source : Pinterest

बारहखड़ी क्यों जरुरी है?

हमें बचपन में अध्यापक बारहखड़ी का पाठ रटा-रटा के याद कराया करते थे परंतु आज के समय में रटाना एवं उन्हें याद दिलवाना उचित नहीं माना जाता। कहा जाता है, इससे बच्चों की पढ़ने में रूचि नहीं रहती।  इसलिए उन्हें भिन्न खेलों के माध्यम से बारहखड़ी का पाठ पढ़ाया एवं सिखाया जाता है। 

सामान्य रूप से छोटे बच्चों को पहली एवं दूसरी कक्षा में बारहखड़ी की पढ़ाई करायी जाती है। साथ ही उन्हें धीरे धीरे शब्द निर्माण तथा हिंदी वाक्यों को भी पढ़ाया जाता है। इससे बच्चों को शब्दों को एवं उनके भिन्न मात्राओं को समझने में आसानी होती है और बारहखड़ी पढ़ने से ही वे हिंदी शब्दों को तथा क़िताब को बड़ी सरलता से पढ़ सकते है। ऐसे हम उन्हें बिना हिंदी के प्रति रूचि कम कराए सरलता से हिंदी आसानी से सीखा सकते है।

Source : Yash Arts

बारहखड़ी में ‘ऋ’ क्यों नहीं आता?

बारहखड़ी का उपयोग जब हम स्वर के साथ करते हैं तो हमें ‘ऋ’ और ‘ॠ’, ये दोनों का प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है। ‘ऋ’ और ‘ॠ’, दोनों ही बारहखड़ी के स्वर प्रारूप है। लेकिन जब हम व्यंजन के अक्षरों का बारहखड़ी में रूपांतर करते हैं तब हम इन दोनों स्वरों को किसी अन्य अक्षर के साथ उपयोग नहीं कर सकते। ‘ऋ’ और ‘ॠ’ मात्राओं को छोड़कर जितनी भी बारहखड़ी मात्राएं हैं,  उन सभी का प्रयोग अक्षर के ऊपर किया जाता है।

बारहखडी में कितने अक्षर होते हैं?

हिंदी भाषा में बारहखड़ी का निर्माण स्वर (१२) एवं व्यंजन (३५) के सहयोग से होता हैं। मुख्य रूप से केवल ३५ व्यंजन के साथ उपयोग होने वाले बारह स्वर खड़ी उपयोग किये जाते हैं। इन बारह खड़ियों को ही हम बारहखड़ी कहते हैं। बारहखड़ी में कुल ४२० अक्षर होते हैं।

क से ज्ञ तक बारहखड़ी

बारहखड़ी की पूरी टेबल नीचे दी गई है:

काकिकीकुकू
kakakikeekukoo
केकैकोकौकंकः
kekaikokaukankah

खाखिखीखुखू
khakhakhikheekhukhoo
खेखैखोखौखंखः
khekaikhokhaukhankhah

गागिगीगुगू
gagagigeegugoo
गेगैगोगौगंगः
gegaigogaugangah

घाघिघीघुघू
ghaghaghigheeghughoo
घेघैघोघौघंघः
gheghaighoghaughanghah

चाचिचीचुचू
chachachicheechuchoo
चेचैचोचौचंचः
chechaichochauchanchah

छाछिछीछुछू
chhachhachhighheechhuchhoo
छेछैछोछौछंछः
vhhechhaichhochhauchhanchhah

जाजिजीजुजू
jajajijeejujoo
जेजैजोजौजंजः
jejaijojaujanjah

झाझिझीझुझू
jhajhajhijheejhujhoo
झेझैझोझौझंझः
jhejhaijhojhaujhanjhah

टाटिटीटुटू
tatatiteetutoo
टेटैटोटौटंटः
tetaitotautantah

ठाठिठीठुठू
thathathitheethuthoo
ठेठैठोठौठंठः
thethaithothauthanthah

डाडिडीडुडू
dadadideedudoo
डेडैडोडौडंडः
dedaidodaudandah

ढाढिढीढुढू
dhadhadhidheedhudhoo
ढेढैढोढौढंढः
dhedhaidhodhaudhandhah

णाणिणीणुणू
nananineenunoo
णेणैणोणौणंणः
nenainonaunannah

तातितीतुतू
tatatiteetutoo
तेतैतोतौतंतः
tetaitotautantah

थाथिथीथुथू
thathathitheethuthoo
थेथैथोथौथंथः
thethaithothauthanthah

दादिदीदुदू
dadadideedudoo
देदैदोदौदंदः
dedaidodaudandah

धाधिधीधुधू
dhadhadhidheedhudhoo
धेधैधोधौधंधः
dhedhaidhodhaudhandhah

नानिनीनुनू
nananineenunoo
नेनैनोनौनंनः
nenainonaunannah

पापिपीपुपू
papapipeepopoo
पेपैपोपौपंपः
pepaipopaupanpah

फाफिफीफुफू
phaphaphipheephuphoo
फेफैफोफौफंफः
phephaiphophauphanphah

बाबिबीबुबू
bababibeebuboo
बेबैबोबौबंबः
bebaibobaubanbah

भाभिभीभुभू
bhabhabhibheebhubhoo
भेभैभोभौभंभः
bhebhaibhobhaubhanbhah

मामिमीमुमू
mamamimeemumoo
मेमैमोमौमंमः
memaimomaumanmah

यायियीयुयू
yayayiyeeyuyoo
येयैयोयौयंयः
yeyaiyoyauyanyah

रारिरीरुरू
rararireeruroo
रेरैरोरौरंरः
rerairorauranrah

लालिलीलुलू
lalalileeluloo
लेलैलोलौलंलः
lelailolaulanlah

वाविवीवुवू
vavaviveevuvoo
वेवैवोवौवंवः
vevaivovauvanvah

शाशिशीशुशू
shashashisheeshushoo
शेशैशोशौशंशः
sheshaishoshaushanshah

षाषिषीषुषू
shashashisheeshushoo
षेषैषोषौषंषः
sheshaishoshaushanshan

सासिसीसुसू
sasasiseesusoo
सेसैसोसौसंसः
sesaisosausansah

हाहिहीहुहू
hahahiheehuhoo
हेहैहोहौहंहः
hehaihohauhanhah

क्ष

क्षक्षाक्षिक्षीक्षुक्षू
kshakshakshiksheekshukshoo
क्षेक्षैक्षोक्षौक्षंक्षः
kshekshaikshokshaukshankshah

त्र

त्रत्रात्रित्रीत्रुत्रू
tratratritreetrutroo
त्रेत्रैत्रोत्रौत्रंत्रः
tretraitrotrautrantrah

ज्ञ

ज्ञज्ञाज्ञिज्ञीज्ञुज्ञू
gyagyagyigyeegyugyoo
ज्ञेज्ञैज्ञोज्ञौज्ञंज्ञः
gyegyaigyogyaugyangyah

आशा है, बारहखड़ी के बारे में जानना आपके लिए सहायता योग्य रहा होगा। यदि बारहखड़ी ब्लॉग से जुड़े कई प्रश्न आपके दिमाग में है तो आप कमेंट सेक्शन में हमें लिखकर बता सकते हैं Leverage Edu के एक्सपर्ट अवश्य ही आपके सवाल का जवाब देंगे। अध्ययन संबंधित तथा ड्रीम यूनिवर्सिटी चुनने के लिए 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें हमें 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

6 comments