नीट में कितनी सीट है?

1 minute read
नीट में कितनी सीट है
NEET 2025 के तहत सभी मेडिकल कोर्सों की सीटें लगभग 1.9 लाख से अधिक हैं। बता दें कि इन सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों के NEET स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी।
Answer
Verified

NEET 2025 के तहत सभी मेडिकल कोर्सों की सीटें लगभग 1.9 लाख से अधिक हैं। बता दें कि इन सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों के NEET स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी। 2025 में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में नीट के जरिए कुल लगभग 1,09,000 से ज्यादा सीटें हैं। यह संख्या हर साल थोड़ा-थोड़ा बढ़ रही है, जिसका प्रमुख कारण भारत सरकार द्वारा नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने पर ध्यान देना है।

NEET 2025 में अनुमानित कुल सीटों की जानकारी

NEET 2025 में अनुमानित कुल सीटों की जानकारी निम्नलिखित है, बता दें कि यह आंकड़े 2025 की लेटेस्ट अपडेट और मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) की रिपोर्ट्स के आधार पर दिए गए हैं। इन अनुमानित आंकड़ों में मामूली बढ़ोतरी होना संभव है, जिसका कारण हर साल नए मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि होना है।

कोर्स का नामअनुमानित कुल सीटें (2025)सीटों का विवरण
MBBS (भारत में कुल)लगभग 1,08,500+सरकारी: 55,000+
प्राइवेट: 53,500+
BDS (डेंटल)लगभग 27,000+सरकारी + प्राइवेट मिलाकर
AYUSH (BAMS, BHMS, BUMS)लगभग 52,000+सभी आयुष कोर्स मिलाकर
BVSc & AH (Veterinary)लगभग 525+सीमित संस्थानों में उपलब्ध
AIIMS (स्वतंत्र MBBS सीटें)लगभग 2,000+अखिल भारतीय संस्थान (AIIMS) के अंतर्गत
JIPMER MBBS सीटेंलगभग 250पुडुचेरी व कराईकल कैंपस

ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और स्टेट कोटा के आधार पर NEET सीटों का बंटवारा

बता दें कि NEET सीटों का बंटवारा दो मुख्य हिस्सों (ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और स्टेट कोटा के आधार पर) में होता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है –

कोटा का नामसीटों का प्रतिशतसीटों की अनुमानित संख्या (MBBS 2025)काउंसलिंग करने वाली संस्थापात्रता
ऑल इंडिया कोटा (AIQ)15%लगभग 16,275+ सीटेंMCC (Medical Counseling Committee)भारत के सभी राज्य के छात्र
स्टेट कोटा85%लगभग 92,225+ सीटेंसंबंधित राज्य की काउंसलिंग एजेंसीसंबंधित राज्य के निवासी छात्र (डोमिसाइल)

संबंधित आर्टिकल्स

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*