Majdur Divas Kab Manaya Jata Hai: मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
Majdur Divas Kab Manaya Jata Hai
(A) 1 मई
(B) 2 मई
(C) 3 मई
(D) 4 मई
Answer
Verified

सही उत्तर है (A) 1 मई, मजदूर दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है। 

विस्तृत उत्तर 

मजदूर दिवस (International Workers’ Day) हर साल 1 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। यह दिन उन सभी मेहनतकश लोगों को सम्मान देने के लिए है, जो अपनी कड़ी मेहनत से हमारे समाज और देश को मजबूत बनाते हैं।

इसकी शुरुआत 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर से हुई थी। तब मजदूरों ने 8 घंटे काम करने के नियम की मांग को लेकर बड़ी हड़ताल की थी। इस आंदोलन में कई मजदूरों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन उनके इस बलिदान ने मजदूरों के अधिकारों की नींव रखी। इसके बाद 1889 में पेरिस में ‘सेकंड इंटरनेशनल’ नाम के एक संगठन ने फैसला किया कि हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाएगा।

भारत में यह दिन पहली बार 1923 में चेन्नई (मद्रास) में मनाया गया था। इसकी अगुवाई सिंगारावेलु चेट्टियार ने की थी, जिन्होंने मजदूरों के अधिकारों और 8 घंटे के काम की मांग उठाई थी।

आज भी मजदूर दिवस हमें याद दिलाता है कि हर श्रमिक का जीवन, मेहनत और सम्मान बहुत कीमती है। देश की तरक्की में उनके योगदान को कभी नहीं भूला जा सकता। यह दिन हमें मजदूरों के इतिहास को याद करने और उनके बेहतर भविष्य के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।

सम्बंधित आर्टिकल 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*