गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है?

1 minute read
गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है
Answer
Verified

गोपियों ने उद्धव से कहा कि वे अपनी योग की शिक्षा उन लोगों को दें जिनका मन चंचल, अस्थिर और प्रेम में एकनिष्ठ नहीं है। ऐसे लोग जो सांसारिक मोह-माया में उलझे हैं, उनके लिए योग की शिक्षा उपयोगी हो सकती है। लेकिन गोपियाँ तो श्रीकृष्ण के प्रेम में पूर्णतः लीन हैं, उनके मन में कोई भ्रम, भटकाव या द्वंद्व नहीं है। इसलिए उन्हें योग-शिक्षा की आवश्यकता नहीं है।

अन्य प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*