BAMS ke Liye NEET me Kitne Marks Chahiye

1 minute read
BAMS ke Liye NEET me Kitne Marks Chahiye
Answer
Verified

BAMS एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जो आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर आधारित होता है। पिछले वर्ष की कट ऑफ लिस्ट के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस कोर्स को करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को अनुमानित 500 से अधिक अंक, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अनुमानित 450 से अधिक अंक, एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अनुमानित 400 से अधिक अंक और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अनुमानित 390 से अधिक अंक लाने होंगे।

NEET 2025 में BAMS के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

NEET 2025 में BAMS के लिए आवश्यक अनुमानित मार्क्स की जानकारी निम्नलिखित तालिका में दी गई है, जो इस प्रकार है –

श्रेणीअनुमानित न्यूनतम मार्क्स (BAMS)
General500+
OBC450+
SC400+
ST390+

BAMS कोर्स से जुड़ी जानकारी

यह आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर आधारित एक ऐसा कोर्स है, जो आमतौर पर 5.5 साल का होता है, जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है। भारत में BAMS कोर्स को CCIM (Central Council of Indian Medicine) और NCISM (National Commission for Indian System of Medicine) द्वारा रेगुलेट किया जाता है। 

BAMS के लिए NEET क्यों है जरूरी?

BAMS कोर्स को अच्छे कॉलेज से करने के लिए NEET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बता दें कि NEET परीक्षा में छात्रों को मिले स्कोर के आधार पर ही उन्हें कॉलेज मिलता है। बताना चाहेंगे वर्ष 2018 से भारत सरकार ने यह अनिवार्य कर दिया है कि BAMS, BHMS, BUMS जैसे आयुष (AYUSH) कोर्सेज़ के लिए भी NEET पास करना जरूरी है। आसान शब्दों में समझें तो बिना NEET क्वालीफाई किए आपको BAMS में एडमिशन नहीं मिल सकेगा।

NEET में BAMS के लिए कटऑफ लिस्ट किस आधार पर बनती है?

NEET में BAMS के लिए कटऑफ लिस्ट तैयार करने के निम्नलिखित पैमाने होते हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • पेपर का कठिनाई स्तर
  • छात्रों की संख्या
  • सीटों की उपलब्धता
  • रिजर्वेशन कैटेगरी

संबंधित आर्टिकल्स

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*