फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए कोर्सेज, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी

आज के विश्व में सफलता प्राप्त करने के लिए योग्यता होना अनिवार्य है और इसीलिए हर छात्र किसी ना किसी क्षेत्र में खुद को योग्य बनाने का प्रयत्न करते रहते हैं। ऐसे में जिन छात्रों को 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए कोई बेहतरीन क्षेत्र का चयन करना होता है तो वे अवश्य ही किसी उच्च विश्वविद्यालय की तलाश करते हैं अनेकों विश्वविद्यालयों में से छात्रों के लिए फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी भी एक बेहतरीन विकल्प है। फ्रेजर वैली  विश्वविद्यालय एक सरकारी विश्वविद्यालय है जो अकाउंट, शिक्षा, बिजनेस और टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न विषयों में डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है। फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी के बारे में और जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

विश्वविद्यालय का नामफ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी
विश्वविद्यालय का प्रकारपब्लिक
स्थापित होने का साल1974
कैंपस की संख्या5
कैंपस में छात्रों के लिए निवासउपस्थित है
औसत क्लास आई25
स्वीकृति दर69%

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी क्यों चुनें?

छात्रों द्वारा फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी को चुने जाने का कारण नीचे बताया गया है-

  • फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी 100 से अधिक यूजी और पीजी के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है। 
  • फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की योजना बना रहे छात्रों को अध्ययन के पहले वर्ष के लिए लगभग CAD 30,000-35,000 खर्च करने होते हैं जोकि छात्रों के लिए 1 प्लस पॉइंट है।
  • विश्वविद्यालय कनाडा में छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्ति प्रदान करता है। छात्र न्यूनतम 3 और 4 GPA (83%-86%) के साथ 10,000 CAD तक शुल्क छूट का लाभ उठा सकते हैं। 
  • फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद छात्र CAD 75,000-1 लाख का औसत वेतन पैकेज अर्जित कर सकते हैं। CAD 1-2 लाख तक के वेतन पैकेज के साथ सबसे अधिक भुगतान करने वाला पद मुख्य सूचना अधिकारी का है। 

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को 69% का स्वीकृति दर प्रदान करता है। विश्वविद्यालय का यह स्वीकृति दर छात्रों में होने वाले प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। जिस छात्र के पास उच्च योग्यता होगी और जिनके दस्तावेज एकदम सही और उचित होंगे उन्हें विश्वविद्यालय में आवेदन करने में आसानी होगी। वे अपनी योग्यता और दस्तावेज के बल पर अपने लिए विश्वविद्यालय में स्थान भी सुनिश्चित कर लेंगे। कहने का अर्थ यह है कि इस स्वीकृति दर के साथ उम्मीदवार को बहुत सतर्क रहना है और वक्त पर आवेदन करना होगा, जिससे कि वे विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त कर सकें।

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी आवश्यक तिथियां 2024

प्रोग्रामएप्लीकेशन समाप्त होने की तिथि
BBA Aviation-फॉल 2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 अप्रैल 2024)
-फॉल 2024 इन्टेक के लिए फीस भरने की डेडलाइन (1 मई 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 सितंबर 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए फीस भरने की लास्ट डेट (1 अक्टूबर 2024)
BSc Computer Science-फॉल 2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 अप्रैल 2024)
-फॉल 2024 इन्टेक के लिए फीस भरने की डेडलाइन (1 मई 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 सितंबर 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए फीस भरने की लास्ट डेट (1 अक्टूबर 2024)
BS Computer Information Systems-फॉल 2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 अप्रैल 2024)
-फॉल 2024 इन्टेक के लिए फीस भरने की डेडलाइन (1 मई 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 सितंबर 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए फीस भरने की लास्ट डेट (1 अक्टूबर 2024)
BBA Finance-फॉल 2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 अप्रैल 2024)
-फॉल 2024 इन्टेक के लिए फीस भरने की डेडलाइन (1 मई 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 सितंबर 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए फीस भरने की लास्ट डेट (1 अक्टूबर 2024)
BBA-फॉल 2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 अप्रैल 2024)
-फॉल 2024 इन्टेक के लिए फीस भरने की डेडलाइन (1 मई 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 सितंबर 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए फीस भरने की लास्ट डेट (1 अक्टूबर 2024)
BS-फॉल 2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 अप्रैल 2024)
-फॉल 2024 इन्टेक के लिए फीस भरने की डेडलाइन (1 मई 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 सितंबर 2024)
-विंटर इन्टेक के लिए फीस भरने की लास्ट डेट (1 अक्टूबर 2024)

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्सेज

कोर्सेज पहले साल का शुल्क 
Bachelor of Business Administration [B.B.A] Aviation15,000-17,000
Bachelor Computer Information Systems12,000-14,000
Certificate Applied Business Technology8,000-10,000
Post-Baccalaureate Certificate Data Analysis12,000-14,000
Diploma Computer Information Systems12,000-14,000
Certificate Accounting10,000-12,000

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी के लिए योग्यता

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में आवेदन करने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-

यूजी कोर्स के लिए

  • छात्रों को 12वीं की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पूरी करनी चाहिए
  • 12वीं में उम्मीदवार को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTSTOEFL, PTE, Duolingo के अंक की आवश्यकता होती है

पीजी कोर्स के लिए

  • बैचलर की डिग्री होनी चाहिए
  • काम का अनुभव होना चाहिए
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट के अंक होने चाहिए

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कार्यक्रम के बेहतर चयन के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी जाती है। विश्वविद्यालय दुनिया भर के छात्रों को फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता है। ध्यान दें कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवेदन पोर्टल घरेलू छात्रों से अलग है। फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे बताई गई है-

  • उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होता है।
  • लॉगइन करने के लिए पहले उम्मीदवार को रजिस्टर्ड होना चाहिए। 
  • लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक सूचना को भरना होता है।
  • आवश्यक सूचना भरने के बाद उम्मीदवार के सामने अगला पेज खुलता है जिसमें आवश्यक दस्तावेज को जोड़ना होता है। 
  • अंत में शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करना होता है।
  • यह प्रक्रिया थोड़ी लम्बी और मुश्किल हो सकती है इसलिए अपनी प्रोफाइल को अच्छा बनाने के लिए व आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय में आवेदन करने के इच्छुक छात्र Leverage Edu के विशेषज्ञों को 1800 572 000 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • हाई स्कूल ट्रांसक्रिप्ट 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट के अंक
  • पासपोर्ट की कॉपी 
  • वीजा 
  • रिज्यूमे

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

फ्रेजर वैली  विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान रहन-सहन में लगने वाले खर्चे से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें। 

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स

छात्रों को कोर्स की पढ़ाई शुरू होने से पहले 6-8 सप्ताह की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अतिरिक्त शुल्क से छूट देने के लिए छात्र बर्सरी और वित्तीय सहायता का विकल्प प्रदान करता है। फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को इन छात्रवृत्तियों के लिए पात्र माना जाता है। विश्वविद्यालय में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय छात्र जो अकादमिक उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हैं, उन्हें हर साल निम्नलिखित छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है-

  • International Entrance Excellence Scholarship – इस छात्रवृत्ति में CAD 10,000 की कीमत शीर्ष 5 अंतरराष्ट्रीय आवेदकों को 4.0 में से 3.5 के न्यूनतम जीपीए के साथ प्रदान की जाती है। 
  • International Regional Entrance Scholarship – इस छात्रवृत्ति में CAD 5,000 का मूल्य 4.0 में से 3.0 के न्यूनतम जीपीए के साथ शीर्ष 35 आवेदकों को प्रदान किया जाता है। 
  • International British Columbia High School Entrance Scholarship
  • International Emergency Fund Scholarship

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी से पढ़ने के लिए प्लेसमेंट्स 

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी का एक करियर केंद्र है जिसके माध्यम से वे अपने छात्रों की कनाडा में नौकरी खोजने में सहायता करते है। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को कर्मचारियों और नियोक्ताओं से मिलाने के लिए करियरलिंक पोर्टल की सहायता लेता है। यह विश्वविद्यालय करियर केंद्र की सहायता से जॉब फेयर, वर्कशॉप का आयोजन कराते है और छात्रों को रोजगार से जुड़े स्किल सिखाता है। उनके लिए व्यक्तिगत परामर्श और सलाह भी उपलब्ध कराते हैं।

जॉब प्रोफाइल्स और सैलेरी 

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद छात्र नीचे दि गई कुछ नौकरियां करते हैं जिसमें उन्हें कुछ दिए गए आंकड़े के वेतन प्राप्त होते हैं। यह वेतन कम या ज्यादा हो सकता है-

जॉबऔसत आय (CAD)
एसोसिएट प्रोफेसर,पोस्टसेकेंडरी /हायर एजुकेशन1-2 लाख
मार्केटिंग स्ट्रैटेजिसट60,000-65,000
चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर1.5-2 लाख
इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर60,000-65,000
प्रेसिडेंट1.5-2 लाख

उल्लेखनीय पूर्व-छात्र

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी के कई पूर्व उल्लेखनीय छात्र जो विशेषज्ञता के अपने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट हैं। उनमें से कुछ पूर्व छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • मोर धालीवाल -स्काईरॉकेट के मुख्य रणनीतिकार और सह-संस्थापक 
  • सीमस हेफ़रमैन -ऑथर 
  • डेनिज़ पेटेकाया-मार्केटिंग असिस्टेंट 

FAQs

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी का आवेदन शुल्क क्या है? 

विश्वविद्यालय एक गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क के रूप में CAD 150 लेता है। 

क्या फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी के परिसर में छात्र आवास है? 

हां, छात्र निवास, बेकर हाउस, अगस्त 2007 से आवास के लिए उपलब्ध है। 

क्या मैं पढ़ाई के दौरान पार्ट-टाइम काम कर सकता हूं? 

हां, कनाडा में काम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों के पास कई विकल्प हैं। छात्र कार्य-अध्ययन प्रोग्राम के अंतर्गत परिसर में काम कर सकते हैं, जिसकी सहायता से छात्र अपनी पढ़ाई और काम के बीच तालमेल बैठा सकेंगे। छात्र ऑफ-कैंपस रोजगार के लिए ऑफ-कैंपस वर्क परमिट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

मुझे एक कोर्स को पूरा करने में कितना समय लगेगा? 

एक सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने के लिए आम तौर पर दो फुल टाइम सेमेस्टर (15 क्रेडिट या अधिक) लगते हैं और एक डिप्लोमा चार सेमेस्टर लेता है। एक ग्रेजुएशन की डिग्री में आठ सेमेस्टर होते हैं, डिग्री के बाद के प्रमाण पत्र में एक वर्ष या उससे कम, और मास्टर डिग्री दो साल की होती है। 

मैं वर्तमान में एक कॉलेज/विश्वविद्यालय में पढ़ रहा हूं। क्या मैं अपने क्रेडिट फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय में ट्रांसफर कर सकता हूँ? 

हाँ, फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त उत्तर-माध्यमिक संस्थानों से ट्रांसफर क्रेडिट स्वीकार करता है। अपनी साख का मूल्यांकन करने के लिए, आपको पहले विश्वविद्यालय को एक आवेदन जमा करना होगा। 

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सूचना हमने आपको देने का प्रयत्न किया है। अगर आप फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप Leverage Edu के विशेषज्ञों की सहायता लेने के लिए 1800 572 000 पर संपर्क कर सकते हैं और विशेषज्ञों की सहायता से विश्वविद्यालय में आवेदन करकर अपनी पढ़ाई बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*