फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय में एडमिशन कैसे लें?

1 minute read
210 views

आज के विश्व में सफलता प्राप्त करने के लिए योग्यता होना अनिवार्य है और इसीलिए हर छात्र किसी ना किसी क्षेत्र में खुद को योग्य बनाने का प्रयत्न करते रहते हैं। ऐसे में जिन छात्रों को 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए कोई बेहतरीन क्षेत्र का चयन करना होता है तो वे अवश्य ही किसी उच्च विश्वविद्यालय की तलाश करते हैं अनेकों विश्वविद्यालयों में से छात्रों के लिए फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय भी एक बेहतरीन विकल्प है। फ्रेजर वैली  विश्वविद्यालय एक सरकारी विश्वविद्यालय है जो अकाउंट, शिक्षा, बिजनेस और टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न विषयों में डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है। फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय के बारे में और जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

विश्वविद्यालय का नाम फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय का प्रकार पब्लिक
स्थापित होने का साल 1974
कैंपस की संख्या 5
कैंपस में छात्रों के लिए निवास उपस्थित है
औसत क्लास आई 25
स्वीकृति दर 69%

फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय क्यों चुनें?

छात्रों द्वारा फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी को चुने जाने का कारण नीचे बताया गया है-

  • फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय 100 से अधिक यूजी और पीजी के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है। 
  • फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय में पढ़ाई की योजना बना रहे छात्रों को अध्ययन के पहले वर्ष के लिए लगभग 30,000 CAD खर्च करने होते हैं जोकि छात्रों के लिए 1 प्लस पॉइंट है।
  • विश्वविद्यालय कनाडा में छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्ति प्रदान करता है। छात्र न्यूनतम 3 और 4 GPA (83%-86%) के साथ 10,000 CAD तक शुल्क छूट का लाभ उठा सकते हैं। 
  • फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद छात्र 75,000 CAD का औसत वेतन पैकेज अर्जित कर सकते हैं। 143,430 CAD तक के वेतन पैकेज के साथ सबसे अधिक भुगतान करने वाला पद मुख्य सूचना अधिकारी का है। 

फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय में स्वीकृति दर

फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय अपने छात्रों को 69% का स्वीकृति दर प्रदान करता है। विश्वविद्यालय का यह स्वीकृति दर छात्रों में होने वाले प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। जिस छात्र के पास उच्च योग्यता होगी और जिनके दस्तावेज एकदम सही और उचित होंगे उन्हें विश्वविद्यालय में आवेदन करने में आसानी होगी। वे अपनी योग्यता और दस्तावेज के बल पर अपने लिए विश्वविद्यालय में स्थान भी सुनिश्चित कर लेंगे। कहने का अर्थ यह है कि इस स्वीकृति दर के साथ उम्मीदवार को बहुत सतर्क रहना है और वक्त पर आवेदन करना होगा, जिससे कि वे विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त कर सकें।

फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय आवश्यक तिथियां

प्रोग्राम एप्लीकेशन समाप्त होने की तिथि औसत सालाना फीस (CAD)
M.A Criminal Justice -फॉल सेमेस्टर 2022 क्लास (7 दिसंबर 2022)
-विंटर 2023 (15 सितंबर 2022)
-विंटर सेमेस्टर 2023 क्लास (11 अप्रैल 2023)
-समर 2023 (15 फ़रवरी 2023)
-समर सेमेस्टर 2023 क्लास (1 अगस्त 2023)
-फॉल 2023 (15 अप्रैल 2023)
9,375 (₹7 लाख)
B.B.A Aviation -फॉल सेमेस्टर 2022 क्लास (7 दिसंबर 2022)
-विंटर 2023 (15 सितंबर 2022)
-विंटर सेमेस्टर 2023 क्लास (11 अप्रैल 2023)
-समर 2023 (15 फ़रवरी 2023)
-समर सेमेस्टर 2023 क्लास (1 अगस्त 2023)
-फॉल 2023 (15 अप्रैल 2023)
13,388 (₹10.1 लाख)
B.Sc Computer Information Systems -फॉल सेमेस्टर 2022 क्लास (7 दिसंबर 2022)
-विंटर 2023 (15 सितंबर 2022)
-विंटर सेमेस्टर 2023 क्लास (11 अप्रैल 2023)
-समर 2023 (15 फ़रवरी 2023)
-समर सेमेस्टर 2023 क्लास (1 अगस्त 2023)
-फॉल 2023 (15 अप्रैल 2023)
11,944 (₹9 लाख)
Certificate Applied Business Technology -फॉल सेमेस्टर 2022 क्लास (7 दिसंबर 2022)
-विंटर 2023 (15 सितंबर 2022)
-विंटर सेमेस्टर 2023 क्लास (11 अप्रैल 2023)
-समर 2023 (15 फ़रवरी 2023)
-समर सेमेस्टर 2023 क्लास (1 अगस्त 2023)
-फॉल 2023 (15 अप्रैल 2023)
6,694 (₹5 लाख)
Post-Baccalaureate Certificate Data Analysis -फॉल सेमेस्टर 2022 क्लास (7 दिसंबर 2022)
-विंटर 2023 (15 सितंबर 2022)
-विंटर सेमेस्टर 2023 क्लास (11 अप्रैल 2023)
-समर 2023 (15 फ़रवरी 2023)
-समर सेमेस्टर 2023 क्लास (1 अगस्त 2023)
-फॉल 2023 (15 अप्रैल 2023)
13,388 (₹10.1 लाख)

फ्रेजर वैली  विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज

कोर्सेज  पहले साल का शुल्क 
Bachelor of Business Administration [B.B.A] Aviation USD 13,388 (INR 10.1 लाख)
Bachelor Computer Information Systems USD 11,944 (INR 9 लाख)
Certificate Applied Business Technology USD 6,694 (INR 5 लाख)
Post-Baccalaureate Certificate Data Analysis USD 13,388 (INR 10.1 लाख)
Diploma Computer Information Systems USD 13,388 (INR 10.1 लाख)
Certificate Accounting USD 13,388 (INR 10.1 लाख)

फ्रेजर वैली  विश्वविद्यालय के लिए योग्यता

फ्रेजर वैली  विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-

यूजी कोर्स के लिए

  • छात्रों को 12वीं की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पूरी करनी चाहिए
  • 12वीं में उम्मीदवार को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTSTOEFL, PTE, Duolingo के अंक की आवश्यकता होती है

पीजी कोर्स के लिए

  • बैचलर की डिग्री होनी चाहिए
  • काम का अनुभव होना चाहिए
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट के अंक होने चाहिए

फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कार्यक्रम के बेहतर चयन के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी जाती है। विश्वविद्यालय दुनिया भर के छात्रों को फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता है। ध्यान दें कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवेदन पोर्टल घरेलू छात्रों से अलग है। फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे बताई गई है-

  • उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होता है।
  • लॉगइन करने के लिए पहले उम्मीदवार को रजिस्टर्ड होना चाहिए। 
  • लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक सूचना को भरना होता है।
  • आवश्यक सूचना भरने के बाद उम्मीदवार के सामने अगला पेज खुलता है जिसमें आवश्यक दस्तावेज को जोड़ना होता है। 
  • अंत में शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करना होता है।
  • यह प्रक्रिया थोड़ी लम्बी और मुश्किल हो सकती है इसलिए अपनी प्रोफाइल को अच्छा बनाने के लिए व आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय में आवेदन करने के इच्छुक छात्र Leverage Edu के विशेषज्ञों को 1800 572 000 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की लागत दी गई है-

खर्च का प्रकार खर्च (CAD)
हाउसिंग 9,900 (INR 58564)
लिविंग एक्सपेंस 4,000 (INR 236389)
बुक और सप्लाई 1,280 (INR 75644)

फ्रेजर वैली  विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान रहन-सहन में लगने वाले खर्चे से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें। 

स्कॉलरशिप

छात्रों को कोर्स की पढ़ाई शुरू होने से पहले 6-8 सप्ताह की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अतिरिक्त शुल्क से छूट देने के लिए छात्र बर्सरी और वित्तीय सहायता का विकल्प प्रदान करता है। फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को इन छात्रवृत्तियों के लिए पात्र माना जाता है। विश्वविद्यालय में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय छात्र जो अकादमिक उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हैं, उन्हें हर साल निम्नलिखित छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है-

  • International Entrance Excellence Scholarship – इस छात्रवृत्ति में CAD 10,000 की कीमत शीर्ष 5 अंतरराष्ट्रीय आवेदकों को 4.0 में से 3.5 के न्यूनतम जीपीए के साथ प्रदान की जाती है। 
  • International Regional Entrance Scholarship – इस छात्रवृत्ति में CAD 5,000 का मूल्य 4.0 में से 3.0 के न्यूनतम जीपीए के साथ शीर्ष 35 आवेदकों को प्रदान किया जाता है। 

प्लेसमेंट्स 

फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय का एक करियर केंद्र है जिसके माध्यम से वे अपने छात्रों की कनाडा में नौकरी खोजने में सहायता करते है। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को कर्मचारियों और नियोक्ताओं से मिलाने के लिए करियरलिंक पोर्टल की सहायता लेता है। यह विश्वविद्यालय करियर केंद्र की सहायता से जॉब फेयर, वर्कशॉप का आयोजन कराते है और छात्रों को रोजगार से जुड़े स्किल सिखाता है। उनके लिए व्यक्तिगत परामर्श और सलाह भी उपलब्ध कराते हैं।

जॉब प्रोफाइल और सैलेरी 

फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद छात्र नीचे दि गई कुछ नौकरियां करते हैं जिसमें उन्हें कुछ दिए गए आंकड़े के वेतन प्राप्त होते हैं। यह वेतन कम या ज्यादा हो सकता है-

जॉब औसत आय (CAD)
एसोसिएट प्रोफेसर,पोस्टसेकेंडरी /हायर एजुकेशन 95 हजार -1 लाख (INR 56-60 लाख)
मार्केटिंग स्ट्रैटेजिसट 50-55 हजार (INR 29-32 लाख)
चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर 1-1.5 लाख (INR 60-88 लाख)
इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर 55-60 हजार (INR 32-35 लाख)
प्रेसिडेंट 1.5- 2 लाख (INR 88 लाख-1करोड़)

उल्लेखनीय पूर्व-छात्र

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी के कई पूर्व उल्लेखनीय छात्र जो विशेषज्ञता के अपने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट हैं। उनमें से कुछ पूर्व छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं: 

  • मोर धालीवाल -स्काईरॉकेट के मुख्य रणनीतिकार और सह-संस्थापक 
  • सीमस हेफ़रमैन -ऑथर 
  • डेनिज़ पेटेकाया-मार्केटिंग असिस्टेंट 

FAQs

फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी का आवेदन शुल्क क्या है? 

उत्तर – विश्वविद्यालय एक गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क के रूप में 150 CAD (INR 8864.61) लेता है। 

क्या फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी के परिसर में छात्र आवास है? 

उत्तर – हां, छात्र निवास, बेकर हाउस, अगस्त 2007 से आवास के लिए उपलब्ध है। 

क्या मैं पढ़ाई के दौरान पार्ट-टाइम काम कर सकता हूं? 

उत्तर – हां, कनाडा में काम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों के पास कई विकल्प हैं। छात्र कार्य-अध्ययन प्रोग्राम के अंतर्गत परिसर में काम कर सकते हैं, जिसकी सहायता से छात्र अपनी पढ़ाई और काम के बीच तालमेल बैठा सकेंगे। छात्र ऑफ-कैंपस रोजगार के लिए ऑफ-कैंपस वर्क परमिट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

मुझे एक कोर्स को पूरा करने में कितना समय लगेगा? 

उत्तर – एक सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने के लिए आम तौर पर दो फुल टाइम सेमेस्टर (15 क्रेडिट या अधिक) लगते हैं और एक डिप्लोमा चार सेमेस्टर लेता है। एक ग्रेजुएशन की डिग्री में आठ सेमेस्टर होते हैं, डिग्री के बाद के प्रमाण पत्र में एक वर्ष या उससे कम, और मास्टर डिग्री दो साल की होती है। 

मैं वर्तमान में एक कॉलेज/विश्वविद्यालय में पढ़ रहा हूं। क्या मैं अपने क्रेडिट फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय में ट्रांसफर कर सकता हूँ? 

उत्तर – हाँ, फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त उत्तर-माध्यमिक संस्थानों से ट्रांसफर क्रेडिट स्वीकार करता है। अपनी साख का मूल्यांकन करने के लिए, आपको पहले विश्वविद्यालय को एक आवेदन जमा करना होगा। 

फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सूचना हमने आपको देने का प्रयत्न किया है। अगर आप फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप Leverage Edu के विशेषज्ञों की सहायता लेने के लिए 1800 572 000 पर संपर्क कर सकते हैं और विशेषज्ञों की सहायता से विश्वविद्यालय में आवेदन करकर अपनी पढ़ाई बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert