फोटोग्राफर कैसे बनें?

1 minute read
फोटोग्राफर

फ़ोटोग्राफ़ी टेक्नोलॉजी और आर्ट का मिक्सचर है। इसलिए कहा भी गया है कि एक तस्वीर बिन कहे, बहुत कुछ कह जाती है। आज के इस दौर में फ़ोटोग्राफ़ी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। हम अपनी यादों को फोटो के रूप में कैद कर लेते हैं और वे यादें हमेशा हमारे साथ रहती हैं। लेकिन अब फ़ोटोग्राफ़ी शौक से कई ऊपर उठकर एक अच्छा करियर विकल्प भी बन गई है। यदि आप भी फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीन हैं और एक फोटोग्राफर बनना चाहते हैं। तो आज का ब्लॉग आपको इस क्षेत्र से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएगा। फोटोग्राफर कैसे बनें के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।

The Blog Includes:
  1. फोटोग्राफर कौन होते हैं?
  2. फोटोग्राफर बनने के लिए स्किल  
  3. अच्छे फोटोग्राफर बनने के गुण
  4. फोटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन
  5. फ़ोटोग्राफ़ी के प्रकार
  6. फोटोग्राफर कैसे बनें? 
    1. स्टेप 1: फ़ोटोग्राफ़ी इक्विपमेंट लें
    2. स्टेप 2: एक फ़ोटोग्राफ़ी कोर्स चुनें
    3. स्टेप 3: प्रैक्टिस करें और सीखें
    4. स्टेप 4: अपनी पहचान बनाएं
  7. लोकप्रिय फ़ोटोग्राफ़ी कोर्सेज
  8. फ़ोटोग्राफ़ी के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़  
  9. भारत में फ़ोटोग्राफ़ी के लिए टॉप कॉलेज
  10. योग्यता
  11. आवेदन प्रक्रिया 
  12. आवश्यक दस्तावेज़  
  13. फोटोग्राफी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
    1. नजदीक खड़े हों 
    2. ट्राइपॉड अपनाएँ 
    3. रोजाना अभ्यास करते रहें 
    4. फोटोग्राफी में एलिमेंट से दूर रहें
    5. कई तरह की फोटो खींचे 
  14. टॉप फोटोग्राफर
  15. करियर
    1. एम्प्लॉयमेंट सेक्टर्स
    2. टॉप रिक्रूटिंग एजेंसीज
  16. लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी
  17. FAQs

फोटोग्राफर कौन होते हैं?

फोटोग्राफर एक ऐसा प्रोफ़ेशनल, एक्स्पर्ट होता है जिसका काम विशेष अवसरों पर तस्वीर खीचना है। हालांकि कुछ लोगों को फ़ोटो खींचने का शौक बचपन से ही होता है, लेकिन अगर कोई इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का इच्छुक हो तो तब उसे इससे संबंधित कोई कोर्स करना जरूरी है, जिससे कि वह अपना काम अच्छे तरीके से कर सके। जानकारी के लिए बता दें कि फोटोग्राफर फोटो खींचने के लिए विभिन्न तरह के कैमरा एवं उपकरणों का प्रयोग करते हैं ताकि किसी भी ऑब्जेक्ट या व्यक्ति की तस्वीर बेहतरीन तरीके से ली जा सके।

फोटोग्राफर बनने के लिए स्किल  

यदि आपके लिए फ़ोटोग्राफ़ी एक प्रोफ़ेशन हैं और आप एक अच्छे फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ज़रूरी स्किल होनी चाहिए। जैसे –

  • पारखी नज़र- एक टैलेंटेड फोटोग्राफर वह भी देख लेता है, जो दूसरे नहीं देख सकते। वे अलग-अलग लोकेशन में छुपी हुई चीज़ें पहचानते हैं और उन्हें अपनी फ़ोटो के माध्यम से सामने लाते हैं।
  • टेक्निकल स्किल- एक अच्छे फोटोग्राफर में लाइटिंग, कम्पोजीशन, एक्सप्लोज़र कंट्रोल आदि से सम्बंधित अच्छी समझ होनी चाहिए। साथ ही Adobe Photoshop जैसे प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़ी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की नॉलेज भी होनी चाहिए। 
  • क्रिएटिविटी– फ़ोटोग्राफ़ी एक आर्ट है। प्रोफ़ेशनल लेवल पर यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। क्लाइंट को खुश करने के लिए सिंपल सेन्स को इंटरेस्टिंग और यूनिक बनाना एक फोटोग्राफर की ज़िम्मेदारी है। इसके लिए क्रिएटिव होना बहुत ही ज़रूरी है।
  • कम्युनिकेशन स्किल- एक फोटोग्राफर को अपने क्लाइंट, मॉडल्स, एक्टर, लोकेशन गाइड आदि से मिलना और काम करना होता है। अगर एक फोटोग्राफर में आत्मविश्वास की कमी है या उसे अपने क्लाइंट से कम्यूनिकेट करने में प्रॉब्लम आ रही है तो उसे करियर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है।
फोटोग्राफर

अच्छे फोटोग्राफर बनने के गुण

फोटोग्राफी के क्षेत्र में काफी पेशेंस रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि इस क्षेत्र में आप अपने मन के मुताबिक कार्य नही कर सकते। इस क्षेत्र में आने के बाद आपको कई बार भयंकर जंगल में भी फोटोग्राफी करनी पड़ सकती है। आपको फोटोग्राफी के नए-नए टूल्स और लेंसों से खुद को अवेयर रखना होता है।

फोटो कैप्चर करने के लिए सही एंगल का चुनाव भी बेहद जरूरी है। अच्छी फोटो के लिए इंतजार भी एक इस फ़ील्ड में नाम कमाने का अहम हिस्सा है, जो एक दिन से लेकर सालों का हो सकता है। एक अच्छे तथा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के लिए जरूरी है की वह प्रकृति की सुंदरता की सही प्रकार से पहचान कर सके।

फोटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन

मीडिया, फैशन और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में जबरदस्त विकास के साथ, फ़ोटोग्राफ़ी एक अट्रैक्टिव, इंटरेस्टिंग और पॉपुलर करियर विकल्प के रूप में सामने आया है। फ़ोटोग्राफ़ी में करियर के कई सारे विकल्प मौजूद है। फ़ोटोग्राफ़ी के अंतर्गत आप अपने इंटरेस्ट के आधार पर नीचे दी गई स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं–

  1. ट्रेवल फ़ोटोग्राफ़ी
  2. फैशन फ़ोटोग्राफ़ी
  3. वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़ी
  4. वेडिंग/इवेंट फ़ोटोग्राफ़
  5. प्रोडक्ट फ़ोटोग्राफ़ी
  6. फोटो जर्नलिज्म 
  7. साइंटिफिक फ़ोटोग्राफ़ी
  8. स्पोर्ट फ़ोटोग्राफ़ी
  9. आर्किटेक्चरल फ़ोटोग्राफ़ी
  10. एरियल फ़ोटोग्राफ़ी

फ़ोटोग्राफ़ी के प्रकार

हमने यहाँ फ़ोटोग्राफ़ी के 25 प्रकारों के बारे में बताया है, जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं:

  • लेडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी
  • वन्यजीव फ़ोटोग्राफ़ी
  • पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफ़ी
  • फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी
  • शादी की फ़ोटोग्राफ़ी
  • फैशन फ़ोटोग्राफ़ी
  • साइंटिफिक/इंडस्ट्रियल फ़ोटोग्राफ़ी
  • इवेंट फ़ोटोग्राफ़ी
  • मेक्रो फ़ोटोग्राफ़ी
  • अंडरवाटर फ़ोटोग्राफ़ी
  • एस्ट्रो फ़ोटोग्राफ़ी
  • एरियल फ़ोटोग्राफ़ी
  • स्पोर्ट्स/एक्शन फ़ोटोग्राफ़ी
  • स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़ी
  • आर्किटेक्चरल फ़ोटोग्राफ़ी
  • एब्स्ट्रैक्ट फ़ोटोग्राफ़ी
  • केंडिड फ़ोटोग्राफ़ी
  • फोर्स्ड पर्सपेक्टिव फ़ोटोग्राफ़ी
  • एचडीआर फ़ोटोग्राफ़ी
  • लॉन्ग एक्सपोज़र फ़ोटोग्राफ़ी
  • मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी
  • टिल्ट शिफ्ट फ़ोटोग्राफ़ी
  • ट्रेवल फ़ोटोग्राफ़ी
  • फ़ोटोजर्नलिज्म
  • स्टॉक फ़ोटोग्राफ़ी
  • वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़ी

फोटोग्राफर कैसे बनें? 

फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए बारहवी (12th) पास होना अनिवार्य है। जहां फाइन आर्ट्स विषयों में इसे एक ऑप्शनल बैचलर्स डिग्री के रूप में ऑफर किया जाता है। वही कुछ कॉलेज इसे डिग्री कोर्स के साथ पार्ट टाइम कोर्स के रूप में भी प्रस्तुत करते हैं।कुछ कॉलेजों में फोटोग्राफी में तीन साल के बीए कोर्स की सुविधा उपलब्ध है। एक फोटोग्राफर बनने के लिए कुछ स्टेप हमने नीचे बताएं हैं जिसे फॉलो करके आप एक फ़ोटोग्राफ़ी में अपना करियर बना सकते हैं।

स्टेप 1: फ़ोटोग्राफ़ी इक्विपमेंट लें

अगर आप फोटग्राफर बनना चाहते हैं तो यह बेहद ज़रूरी है कि फ़ोटोग्राफ़ी के इक्विपमेंट आपके पास हों। जैसे डॉक्टर अपने सर्जिकल इक्विपमेंट के बिना अधूरे हैं, वैसे ही फोटोग्राफर कैमरे के बिना अधूरे हैं। तो सबसे पहले एक अच्छा DSLR कैमरा लीजिए और प्रैक्टिस स्टार्ट कीजिए।

स्टेप 2: एक फ़ोटोग्राफ़ी कोर्स चुनें

फ़ोटोग्राफ़ी कोर्सेज आपकी स्किल को इम्प्रूव करने में आपकी मदद करेंगे। ऐसी कई यूनिवर्सिटीज़ हैं जो फ़ोटोग्राफ़ी कोर्सेस ऑफर करतीं हैं। आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स चुन सकते है। यह स्टेप आपके करियर के लिए बहुत जरूरी है। फ़ोटोग्राफी कोर्स  करने से आपको फार्मिंग, एडिटिंग, शटर स्पीड आदि चीजों की नॉलेज मिलेगी। साथ ही आप कोर्सेज के साथ इंटर्नशिप भी कर सकते हैं। जिससे आपकी फ़ोटोग्राफ़ी स्किल में इम्प्रूवमेंट आएगी और आपको वर्क अनुभव भी मिलेगा।

स्टेप 3: प्रैक्टिस करें और सीखें

फ़ोटोग्राफ़ी में अपने स्किल को बनाए रखने और इम्प्रूव करने के लिए प्रैक्टिस बेहद जरूरी है। आपने सुना ही होगा कि “Practice makes a man perfect”। आप फ़ोटोग्राफ़ी कम्पीटीशन और इवेंट में भागीदारी कर सकते हैं इससे आपकी फ़ोटोग्राफ़ी की प्रैक्टिस भी हो जायेगी।

स्टेप 4: अपनी पहचान बनाएं

अपनी स्किल्स और टैलेंट को दुनिया के सामने लाना भी बहुत जरूरी है। जब लोग आपके काम को जानेंगे तभी तो आपको अपने करियर में सक्सेस मिलेगी। एक पोर्टफोलियो, ब्लॉग, सोशल अकाउंट या वेबसाइट से आप अपने टैलेंट, अपनी स्किल को आसानी से दुनिया के सामने रख सकते हैं। आपके पास अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट हो तो आप अपने काम का प्रदर्शन कर सकते हैं, जिससे आपकी पहचान बढ़ेगी। 

लोकप्रिय फ़ोटोग्राफ़ी कोर्सेज

फ़ोटोग्राफ़ी में करियर बनाने के लिए आपको नई टेक्निक्स और इक्विपमेंट के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है। दुनिया भर की विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेज, फ़ोटोग्राफ़ी के अंतर्गत कई कोर्सेज उपलब्ध करते हैं। फोटोग्राफर बनने के लिए आप हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म प्रोडक्शन, जर्नलिज्म या विज़ुअल कम्युनिकेशन आदि में डिग्री हासिल कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज तलाश रहे हैं, तो आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेज कर सकते हैं। जो 3 महीने से 1 साल तक की अवधि के हो सकते हैं। कुछ लोकप्रिय फ़ोटोग्राफ़ी कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है –

  • Diploma in Photography
  • Associate Degree in Photography
  • Diploma in Professional Photography
  • Bachelor’s/BFA in Photography
  • BA Hons in Fashion Photography
  • BA Hons in Photojournalism
  • Diploma in Camera and Lighting Techniques
  • BA Visual Arts and Photography
  • MFA in Photography
  • Foundation course in WildLife Photography
  • Introductory course in Wedding Photography
  • Professional Diploma in Art Photography

फ़ोटोग्राफ़ी के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़  

फ़ोटोग्राफ़ी के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं–

  1. रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट, यूनाइटेड किंगडम
  2. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, संयुक्त राज्य अमेरिका
  3. रोड्स आइलैंड स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, यूनाइटेड स्टेट्स
  4. पार्सन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, संयुक्त राज्य अमेरिका
  5. यूनिवर्सिटी ऑफ़ द आर्ट्स लंदन, यूनाइटेड किंगडम
  6. प्रैट इंस्टिट्यूट, संयुक्त राज्य अमेरिका
  7. स्कूल ऑफ़ द आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ शिकागो, संयुक्त राज्य अमेरिका
  8. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका
  9. येल विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका
  10. पॉलिटेक्निक ऑफ़ मिलान, इटली

भारत में फ़ोटोग्राफ़ी के लिए टॉप कॉलेज

  • दिल्ली कॉलेज ऑफ फ़ोटोग्राफ़ी (नई दिल्ली)
  • द लाइट एंड लाइफ एकेडमी (ऊटी)
  • कॉलेज ऑफ़ आर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली (नई दिल्ली)
  • मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया (नई दिल्ली)
  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (नोएडा)
  • आईआईपी अकादमी, दिल्ली
  • K’s अकादमी ऑफ़ फ़ोटोग्राफ़िक आर्ट्स, तमिलनाडु
  • विजुअल आर्ट्स फैकल्टी बीएचयू

योग्यता

सभी यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों में फ़ोटोग्राफ़ी कोर्स करने के लिए योग्यता अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ सामान्य योग्यताएं नीचे दी गई है:

  • डिप्लोमा कोर्सेज तथा BSc, BFA जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए।
  • फ़ोटोग्राफ़ी में PG प्रोग्राम के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए।
  • अब्रॉड की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए IELTS और TOEFL टेस्ट स्कोर ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश में यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए SOP, LOR और कार्य अनुभव को दर्शाने के लिए एक पोर्टफोलियो की मांग करते हैं।
  • भारत में एशियाई अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न जैसे फेमस इंस्टिट्यूट, AAFT GEE (AAFT ग्लोबल एंट्रेंस एग्ज़ाम) में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

फोटोग्राफी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

फोटोग्राफी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स नीचे दिए गए है:

नजदीक खड़े हों 

  • प्रसिद्ध फोटो जनरलिस्ट रॉबर्ट कैपा का कहना है कि “यदि आपकी तस्वीर पर्याप्त रूप से अच्छी नहीं आ रही है तो इसका अर्थ है कि आप अपने ऑब्जेक्ट के नज़दीक आके क्लिक करें।”
  • बेहतर फोटोग्राफी करने के लिए आप अपने ऑब्जेक्ट के थोड़ा और करीब जाकर फोटो  खीचें, इससे आपकी  फोटो बहुत ही बेहतर आएगी क्योंकि, इससे फोटो फ्रेम में खाली स्थान भर जाता है, जिससे फोटो भी क्लियर आने लगती है।

ट्राइपॉड अपनाएँ 

बेहतर फोटोग्राफर बनने के लिए आपको ट्राइपॉड के साथ इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि,  इससे आप की फोटो पुरे फोकस के साथ बहुत ही अच्छी दिखाई देगी। इसके अलावा इसमें अपने फ़ोन के साथ कैमरा लेंस का भी प्रयोग किया जा सकता है |

रोजाना अभ्यास करते रहें 

यदि आप बहुत ही अच्छी फोटोग्राफी करना चाहते है, तो इसके लिए आप रोजाना फोटोग्राफी का अभ्यास  करते रहें क्योंकि, आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतना ही ज्यादा आपको फोटोग्राफी करने के बारे में जानकारी होती जाएगी।

फोटोग्राफी में एलिमेंट से दूर रहें

फोटोग्राफी करते समय बहुत सारे एलिमेंट लाये जाने का तरीका होता है, लेकिन आप अपने फोटोग्राफ में एलिमेंट बिलकुल भी न लाएं क्योंकि, यदि आप ऐसा करते है, तो आपका फोटोग्राफ बहुत अधिक भरा हुआ दिखाई देने लगेगा, जिससे आपकी खींची गई सारी फोटोज खराब आने लगेंगी।

कई तरह की फोटो खींचे 

आप जब भी फोटोग्राफी करें, तो अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए इस बात का ख्याल रखें की आप आप अलग-अलग एंगल से फोटो क्लिक करें। इसके लिए आप अपने सामने वाले व्यक्ति को कई ढंग से खड़े होने के लिए बताये और उसकी अलग-अलग तरह की फोटो खींचे क्योंकि ऐसा करने से  आपको अपने सारे तरीकों के बारे में जानकारी हो जाएगी कि, आप कैसी फोटो खींच सकते है।

टॉप फोटोग्राफर

दुनिया के टॉप फोटोग्राफर की सूची नीचे दी गई है:

  • डेविड मैथलैंड
  • ब्रायन स्केरी
  • स्टीव
  • सिरिल रूओसो
  • स्टेफनो उंतेर्थिनेर
  • अंटोनी कसपरज़ाक
  • दावे वाट्स
  • डैनियल
  • पीटर चैडविक
  • एंडी रूस

भारत के टॉप फोटोग्राफर

  • विजय एस जोधा
  • दयानिता सिंह
  • ऐश्वर्या श्रीधर
  • अनुश्री फड़नवीस
  • अवनि राय
  • रतिका रामासेमी
  • डब्बु रत्नानी
  • रोहन श्रेष्ठ

करियर

फोटोग्राफर की ज़रुरत न्यूज़ चैनल से लेकर इवेंट मैनेजमेंट तक की फिल्ड में है। फोटोग्राफर के लिए कुछ टॉप एम्प्लॉयमेंट क्षेत्र नीचे दिए गए हैं–

  • फिल्म प्रोडक्शन हाउस
  • एडवरटाइजिंग एजेंसीज
  • इंडस्ट्रियल एंड मेडिकल इंस्टिट्यूट
  • प्रोफ़ेशन फोटो स्टूडियो
  • NGOs
  • स्पोर्ट्स
  • टीवी एंड न्यूज़ चैनल
  • न्यूज़ पेपर एंड मैगज़ीन
  • फैशन शो एंड बूटीक्वेस
  • इवेंट मैनेजमेंट आर्गेनाइजेशन

एम्प्लॉयमेंट सेक्टर्स

  • न्यूज़पेपर्स
  • मैगजीन्स
  • एडवरटाइजिंग एजेंसीज
  • स्टूडियोज
  • प्रेस एंड पब्लिशिंग हाउसेस
  • NGOs इंडस्ट्रीज
  • मेडिकल इंस्टीटूट्स
  • इवेंट मैनेजमेंट आर्गेनाइजेशन
  • फ्रीलांसर्स

टॉप रिक्रूटिंग एजेंसीज

  • Vijushah
  • Photographers Direct
  • Freelance India
  • Best Indian Sites
  • Click India

लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी

फोटोग्राफी के अंतर्गत करियर के कई विकल्प हैं। एक फोटोग्राफर की सैलरी उसके अनुभव, नॉलेज, कंपनी आदि के आधार पर ज्यादा या कम हो सकती है। एक फोटोग्राफर एंट्री लेवल पर कम से कम 2 लाख से 3.5 लाख प्रति वर्ष कमाता है। नीचे दिए गए टेबल में फ़ोटोग्राफ़ी फील्ड से रिलेटेड प्रमुख जॉब प्रोफाइल और उनकी एवरेज सैलरी दी गई है–

नौकरी प्रोफ़ाइलऔसत वेतन/माह (INR में)
फ्रीलांसर फोटोग्राफर25,000-50,000 
फैशन फोटोग्राफर25,000-60,000
फाइन आर्ट फोटोग्राफर23,000-50,000
मेडिकल फोटोग्राफर20,000-55,000
प्रोडक्ट फोटोग्राफर17,000-60,000
फिल्म सेट फोटोग्राफर29,000-60,000
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर23,000-50,000
वेडिंग फोटोग्राफर50,000–1,00,000

FAQs

क्या फ़ोटोग्राफ़ी एक अच्छा करियर विकल्प है?

हां, फ़ोटोग्राफ़ी एक अच्छा करियर विकल्प हैं। वर्तमान समय में फोटोग्राफर की भारी मात्रा में मांग है। एक अच्छी सैलरी और रेपुटेड पोज़िशन्स के साथ फ़ोटोग्राफ़ी एक अच्छा करियर विकल्प है।

मैं एक फोटोग्राफर के रूप में नौकरी कैसे प्राप्त करूं?

सबसे पहले फ़ोटोग्राफ़ी कोर्स के दौरान एक इंटर्नशिप कर सकते हैं इससे आपको फ़ोटोग्राफ़ी रिलेटेड टेक्निक्स सीखने और अनुभव हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके बाद आप किसी कंपनी में अपने वर्क एक्सपीरियंस के साथ जॉब हासिल कर सकते हैं।

फोटोग्राफर के लिए एम्प्लॉयमेंट सेक्टर क्या हैं?

कुछ टॉप एम्प्लॉयमेंट सेक्टर नीचे दिए गए हैं जो फोटोग्राफर को हायर करते हैं–
-फिल्म प्रोडक्शन हाउस
-एडवरटाइजिंग एजेंसीज
-इंडस्ट्रियल एंड मेडिकल इंस्टिट्यूट
-प्रोफ़ेशन फोटो स्टूडियो
-NGOs
-स्पोर्ट्स
-टीवी एंड न्यूज़ चैनल
-न्यूज़ पेपर एंड मैगज़ीन
-फैशन शो एंड बूटीक्वेस
-इवेंट मैनेजमेंट आर्गेनाइजेशन

फोटोग्राफी कोर्स क्या होता है?

इस पूरे कोर्स को करने के लिए आपको तीन साल का समय देना होता है, जिसमें आपको फोटॉग्राफी करने के साथ- साथ अच्छी राइटिंग के बारे में भी सिखाया जाता है। इसके अलावा आपको फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान होना जरूरी है ताकि अपनी फोटोग्राफी स्किल को और अधिक निखारा जा सके। फोटोग्राफर बनने पर नए नए जगह घुमने का मौका मिलता है।

फोटोग्राफर की सैलरी कितनी होती है?

फोटोग्राफ़र की सैलरी की बात की जाए तो वह 1 महीने में 15,000 से 20,000 रुपये तक कि कमाई कर लेते हैं और वहीं यदि हम आपको इस क्षेत्र के प्रोफेशनल फोटोग्राफ़र की सैलरी के बारे में आपको बताए तो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफ़र 1 महीने में करीब 80,000 से 1 लाख रुपये तक भी कमाते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आप जान गए होंगे कि एक फोटोग्राफर के तौर पर आप कैसे अपना करियर बना सकते हैं। यदि आप फ़ोटोग्राफ़ी कोर्स विदेश में पढ़ना चाहते हैं? तो आज ही हमारे Leverage Edu केएक्सपर्ट को 1800572000 पर कॉल करें और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

6 comments
  1. सर में राजस्थान पुलिस का जवान हूं मुझे भी फोटोग्राफी सीखना है क्योंकि शुरू से ही मेरा फोटो खींचने व खिंचवाने के प्रति काफी शोक रहा है

    1. रविंद्र जी, फोटोग्राफी सीखने के लिए देश में कई संस्थान हैं जो आपके शौक़ को हुनर में तब्दील कर सकते हैं।

    1. अमित जी आपका आभार, ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बनें रहिये।

    1. हेलो नितेश, अगर आप जयपुर में फोटोग्राफी कोर्स करना चाहते हैं तो आप जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी या RISU जयपुर जैसे प्रमुख संस्थान या यूनिवर्सिटी से यह कोर्स कर सकते हैं।

    1. अमित जी आपका आभार, ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बनें रहिये।

    1. हेलो नितेश, अगर आप जयपुर में फोटोग्राफी कोर्स करना चाहते हैं तो आप जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी या RISU जयपुर जैसे प्रमुख संस्थान या यूनिवर्सिटी से यह कोर्स कर सकते हैं।