Virat Kohli Biography : जानिए विराट कोहली का जीवन परिचय और उनके रिकार्ड्स

1 minute read
Virat Kohli biography in Hindi

Virat Kohli biography in Hindi: 5 नवंबर 1988 में दिल्ली में जन्मे विराट कोहली आज दुनिया के सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर्स में जाने जाते है। विराट कोहली के पिता आपराधिक वकील थे और उनकी माता एक ग्रहणी है। वो अपने भाई बहनो में सबसे छोटे है और उनके बड़े भाई का नाम विकास कोहली और बड़ी बहन का नाम भावना। जब कोहली 3 साल के थे तब से ही उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए बैट को हाथ में थाम लिया था और हमेशा अपने पिता को बॉलिंग करने के लिए कहा करते थे। विराट कोहली से जुड़ी अन्य जानकारियां जानते हैं इस ब्लॉग में।

Virat Kohli Quiz : विराट कोहली क्विज

Virat Kohli Biography in Hindi Quiz

विराट कोहली का जीवन परिचय

Virat Kohli biography in Hindi
Image Source: The Economic Times

विराट कोहली की जीवनी ( Virat Kohli Biography in Hindi) शुरू करने से पहले यहाँ विराट कोहली के करियर के बारे में जानते हैं –

नामविराट कोहली
उपनामचीकू
व्यवसायभारतीय क्रिकेटर
लंबाईसे . मी .175मी 1.75फीट, इंच 5′ 9″
वजन69 किलोग्राम
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
अंतरराष्ट्रीय शुरुआतवनडे-18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ
टेस्ट-20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
टीम के खिलाफ खेलना पसंद पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा शॉर्टकवर ड्राइव  फ्लिप शॉर्ट
जन्म तिथि 5 नवंबर 1988, दिल्ली
जन्म स्थानदिल्ली ,भारत
राशिवृश्चिक
शैक्षणिक योग्यताबारहवीं कक्षा
परिवारपिता स्वर्गीय प्रेम कोहली
माता सरोज कोहली
बहन भावना कोहली
भाई विकास कोहली
पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा
बेटी का नाम वामिका
कोचराजकुमार शर्मा
धर्म हिंदू
शौकव्यायाम, ट्रैवेल, सिंगिंग,डांस

Virat Kohli Childhood in Hindi

Source: Pinterest

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम प्रेम कोहली था जो पेशे से एक  वकील थे तथा माता का नाम सरोज कोहली जो एक हाउसवाइफ है। उनका एक भाई और बहन है जिनका नाम विकास और भावना है।  कोहली मात्र 9 साल की आयु में पश्चिम क्रिकेट अकादमी में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें : जानिए साइना नेहवाल की सफलता के पीछे का संघर्ष

Educational Qualification of Virat Kohli : इतना पढ़े हैं विराट कोहली

Source: Pinterest

विराट कोहली का शुरुआत से क्रिकेट की ओर रुझान था। वह सिर्फ क्रिकेट में ही अपना सारा समय देते थे। विशाल भारती स्कूल में उन्होंने बारहवीं तक शिक्षा ली तथा उसके बाद 1998 में उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली वह अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने में इतने फोकस्ड थे कि मात्र 12वीं पास करके ही आज भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली का प्रारंभिक करियर (Early Career Journey of Virat Kohli)

Virat Kohli Biography in Hindi
Courtesy: india tv news

हम विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli biography in Hindi)  उनके करियर को देखे बिना शुरू नहीं कर सकते I प्रारंभिक करियर में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के बहुत ही बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं। वह एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन और साथ में राइट आर्म बॉलर भी है। सन् 2002 में इन्होंने अंडर फिफ्टीन मैच खेला था। इसके बाद सन् 2004 में विराट का अंडर-17 में चयन हुआ। फिर दिनों दिन जैसे समय बढ़ता है और विराट के खेल के तरीकों में बदलाव आता गया, 2006 में फर्स्ट क्लास डिबेट के लिए खेलने गए थे। 2008 में अंडर-19 के लिए उनका सिलेक्शन हुआ।

अंडर-19 विश्व कप का इनका पहला मैच मलेशिया में हुआ था, इस मैच में इंडिया की जीत हुई थी। इस मैच के बाद विराट के करियर में एक अलग मोड़ आ गया था। फिर इनका चयन वन डे इंटरनेशनल के लिए हुआ, यह मैच श्रीलंका के खिलाफ हुआ तब उनकी उम्र मात्र 19 साल की थी। फिर धीरे-धीरे एक के बाद एक इनका मैच में सिलेक्शन होता गया और 2011 में उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला। जब विराट ने अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप खेला था तब भारत की जीत हुई थी। 20-20 मैच में उन्होंने लगातार सफलता हासिल की और सन् 2014 और सन् 2016 में “मैन ऑफ द मैच” का खिताब भी जीता। फिर लगातार भारत की जीत होती गई और विराट की गिनती दिग्गज बल्लेबाज में होने लगी।

कोहली सुर्खियों में तब आए जब वे अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ “रणजी ट्रॉफी मैच” के लिए दिल्ली के लिए खेल रहे थे। मलेशिया में आयोजित सन 2018 क्रिकेट विश्वकप में विजय भारतीय टीम के कप्तान बने। नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 47 की औसत से छह मैचों में 236 रन बनाए थे। यह मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वह हर मैच गंभीरता के साथ खेला करते थे, उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सन 2009 ‘इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट‘ में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शतक बनाया था और भारत को 17 रन से जीत दिलाई थी।

Source: Giphy

जब धोनी ने टेस्ट मैच से संन्यास लिया

विराट कोहली की जिंदगी (Virat Kohli biography in Hindi) ने करवट ली जब 2014 में धोनी ने टेस्ट मैच से संन्यास लिया I तब उन्होंने विराट को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी थी। वनडे क्रिकेट में उन्होंने सबसे तेज 5000 रन बनाए और रिकॉर्ड भी बनाया। विराट कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज हैं , जिन्होंने 4 साल में 1000 या उससे भी ज्यादा वनडे मैचों में हासिल किए हैं। सन् 2015 में ट्वेंटी मैच में उन्होंने 1000 रन बनाकर दुनिया के सबसे तेज बैट्समैन बने साथ ही उन्होंने कई पुरस्कार भी हासिल किए हैं। सन 2012 में उन्हें ‘ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया। यह एक महत्वपूर्ण चेपटर रहा है विराट कोहली की जीवनी में (Virat Kohli biography in Hindi).

यह भी पढ़ें : Milkha Singh: भारत के महान धावक ‘मिल्खा सिंह’ का संपूर्ण जीवन परिचय

बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से 18 दिसंबर सन् 2006 में विराट कोहली के पिता की मृत्यु हो गई। उन्हें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि युवा दिनों में पिताजी की मृत्यु होने के बाद उनका पारिवारिक व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा था ,जिसकी वजह से उन्हें किराए के घर में भी रहना पड़ा था। 2006 में जब विराट कोहली कर्नाटक में रणजी ट्रॉफी के लिए खेल रहे थे उन्हें अपने पिता की मृत्यु का पता चला परंतु वह अपना मैच खेलते रहे। फिर वह मैच को पूरा करने के बाद अपने घर दिल्ली आ गए।

Source: India Today

विराट कोहली के रिकॉर्ड (Virat Kohli Batting Records)

विराट कोहली की जीवनी (Viart Kohli biography in Hindi)  उनके रिकॉर्ड के बिना अधूरी है।

  • ODI में 7500 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर
  • साल 2011 में वर्ल्ड कप में सेंचुरी बनाई
  • 2013 में जयपुर में हसिया के खिलाफ 52 बॉल पर सेंचुरी बनाई
  • महज 22 साल में ODI में 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी
  • ODI  क्रिकेट में 1000, 3000, 4000, 5000 रन बनाने वाले सबसे पहले भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली को मिले अवॉर्ड्स (Awards)

अपनी सफलता को मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम करके, विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli biography in Hindi) कई सारे अवार्ड्स और सम्मान प्राप्त किए।

Virat Kohli Biography in Hindi
Image Source: India Today
  • 2012
    पीपुल  चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
    (People choice award for favourite cricketer)
  • 2012
    आईसीसी ऑडियो प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड
    (ICC ODI player of the year award)
  • 2013
    अर्जुन अवॉर्ड फार क्रिकेट
    (Arjun award for cricket)
  • 2017
    सीएनएन आई बी एन इंडियन ऑफ द ईयर
    (CNN IBN India of the year)
  • 2017
    पद्म श्री अवार्ड
    (Padam Shri award)
  • 2018
    सर ग्रीस एंड सैटर्स टॉफी विराट कोहली को नवाजा
    (Sir driffield Sobers trophy)
  • 2018
    मेजर ध्यानचंद पुरस्कार विराट कोहली को दिया गया था

Virat Kohli information in Hindi- शादी

विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli biography in Hindi)  में सबसे अहम शादी के बंधन में बंध गए। सन् 2017 दिसंबर में उनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘अनुष्का शर्मा’ के साथ हुई थी। इन्होंने इटली के फेमस पैलेस Borgo Finocchieto में शादी की थी। भारतीय ट्रेडिशन की तरह इसमें शनाई, ढोल और ताशे का इंतजाम भी किया गया था। शादी में सचिन तेंदुलकर , एम एस धोनी , अमिताभ बच्चन,  ए.आर रहमान आदि महान हस्तियां शामिल हुई थी।

विराट कोहली के बारे में कुछ मजेदार बातें (Fun Facts about Virat Kohli)

विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli biography in Hindi) में उनकी पसंदीदा चीजों के बारे में बताया गया है।

  • अभिनेता- सलमान खान और रॉबर्ट डॉउनी जूनियर
  • खाना- सेलमन और सूशी
  • अभिनेत्री- पेनेलोप क्रूज
  • बॉलीवुड फ़िल्में- रॉकी
  • हॉलीवुड फिल्में- पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन और आयरन मैन

विराट कोहली की संपत्ति और कमाई (Earnings)

विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli biography in Hindi) में उन्होंने अपनी मेहनत से कमाई संपत्ति के बारे में नीचे प्रस्तुत किया गया है।

  • कुल अनुमानित संपत्ति- 1050 करोड़ लगभग
  • आईपीएल की सैलरी-अनुमानित 15 करोड़ लगभग
  • कार- ऑडी, लेम्बोर्गिनी हुराकन, R8 V10

FAQs

विराट कोहली का पूरा नाम क्या है?

इनका पूरा नाम विराट कोहली और उपनाम चीकू और रन मशीन है।  

विराट कोहली का जन्म कब हुआ था?

विराट कोहली का जन्म 5 नंवबर 1988 को दिल्ली में हुआ था।

विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?

विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली है।

विराट कोहली की माता का नाम क्या है?

विराट कोहली की माता का नाम सरोज कोहली है।

विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है?

विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है।

विराट कोहली ने वनडे डेब्यू मैच किस देश के खिलाफ खेला था।

विराट कोहली ने वनडे डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त 2008 को खेला था।

विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू मैच किस देश के खिलाफ खेला था।

विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को खेला था।

विराट कोहली ने टी20 डेब्यू मैच किस देश के खिलाफ खेला था।

विराट कोहली नेटी20 डेब्यू मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ  12 जून 2010 को खेला था।

इस ब्लॉग में आपको Virat Kohli information in Hindi (Virat Kohli biography in Hindi) के बारे में बताया गया है। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध व्यक्तियों के जीवन परिचय के बारे पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

5 comments
  1. आपने बहुत अच्छा बताया विराट कोहली के बारें में आपकी इस पोस्ट में मुझे बहुत सारी जानकारी मिली। ऐसी ही जानकारी शेयर करते रहिए। धन्यवाद ।

  1. आपने बहुत अच्छा बताया विराट कोहली के बारें में आपकी इस पोस्ट में मुझे बहुत सारी जानकारी मिली। ऐसी ही जानकारी शेयर करते रहिए। धन्यवाद ।