Uttarakhand Board : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, (यूबीएसई) उत्तराखंड जल्द ही 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करेगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। संभावना है की UK Board Date Sheet 2024 जल्द जारी हो सकती है।
10वीं, 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के माध्यम से डेटशीट जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद है बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक आयोजित की जाएंगी।
पिछले वर्ष यूके बोर्ड परीक्षा क्लास 10वीं बोर्ड 17 मार्च से 6 अप्रैल, 2023 के बीच आयोजित की गई थी। तो वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। बता दें की हाईस्कूल में करीब 11517 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिसमें से 8780 छात्र पास हुए थे। वहीं 12वीं में लगभग 8996 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 6923 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। यूके बोर्ड वर्ष 2023 में 10वीं का परीक्षा परिणाम 92.04 प्रतिशत था, जबकि 12वीं का परीक्षा परिणाम 86.57 प्रतिशत रहा था।
Uttarakhand Board Exam Date Sheet ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- सबसे पहले स्टूडेंट्स उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर दिए गए 10वीं 12वीं परीक्षा डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्टूडेंट्स के सामने एक पीडीएफ होगी, उसे डाउनलोड करें।
- इस पीडीएफ में परीक्षा की तारीख, समय और विषय की जानकारी को अच्छे से चेक कर लें।
- इसका एक प्रिंटआउट परीक्षा तक संभाल कर रख लें।
उम्मीद है की आप सभी को Uttarakhand Board परीक्षा से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।