UPTET Math Syllabus: जानिए यूपीटीइटी मैथ के सम्पूर्ण सिलेबस के बारे में

1 minute read
UPTET Math Syllabus In Hindi

यूपीटीइटी मैथ के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसके सिलेबस के बारे में जानना आपके लिए आवश्यक है। ऑफिशियल UPTET सिलेक्शन प्रोसेस के अनुसार, कैंडिडेट्स को उस पेपर के लिए विशिष्ट मैथ्स सिलेबस पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है जिसकी वे तैयारी कर रहे हैं। मैथ्स सिलेबस प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी दो भागों में बंटा हुआ है। UPTET Math Syllabus In Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

यूपीटीइटी मैथ क्या है?

UPTET मैथ्स एग्जाम UPTET प्रतियोगी परीक्षा है। यह उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में प्राथमिक (पेपर 1) और उच्च-प्राथमिक (पेपर 2) स्तरों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए डिज़ाइन की गई है। UPTET मैथ्स एग्जाम शिक्षण की भूमिका के लिए निर्धारित सिलेबस के आधार पर मैथ्स में उम्मीदवारों की दक्षता का मूल्यांकन करता है। इसमें प्राथमिक और उच्च-प्राथमिक स्तरों से संबंधित विभिन्न गणितीय विषयों को शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षण पदों को प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए UPTET मैथ्स एग्जाम को क्लियर करना महत्वपूर्ण है।

यूपीटीइटी मैथ का सम्पूर्ण सिलेबस

यूपीटीइटी मैथ का पेपर 1 और पेपर 2 का सिलेबस नीचे दिया गया है-

पेपर 1 सिलेबस

पेपर 1 मैथ्स का सिलेबस इस प्रकार है:

  • टाइप्स ऑफ़ नंबर्स 
  • एडिशन 
  • सब्सट्रैक्शन 
  • मल्टीप्लिकेशन एंड डिविजन 
  • डिविजन एंड रिमाइंडर 
  • नंबर प्रॉपर्टीज 
  • मिनिमम कॉमनवेल्थ और मैक्सिमम कॉमनवेल्थ 
  • यूनिटरी मेथड 
  • परसेंटेज
  • प्रॉफिट एंड लॉस 
  • सिंपल इंटरेस्ट 
  • ज्योमेट्री 
  • ज्योमैट्रिक शेप्स: टाइप्स ऑफ़ एंगल्स, ट्राएंगल्स, सर्कल्स
  • यूनिट्स एंड मेजरमेंट: टाइम एंड वर्क, वेट, लेंथ, एंड टेंपरेचर 
  • पेरिमीटर: पेरिमीटर ऑफ़ ट्रायंगल, पेरिमीटर ऑफ़ स्क्वायर, क्वॉड्रिलैटरल
  • कैलेंडर 
  • सिग्नीफिकेंट फिगर्स 
  • वॉल्यूम: वॉल्यूम ऑफ क्यूब, वॉल्यूम ऑफ क्यूब्वॉयड 
  • एरिया: रैक्टेंगल, एरिया ऑफ़ ए स्क्वायर
  • स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस क्वेश्चंस रिलेटेड टू रेलवे और बस टाइम टेबल 
  • प्रेजेंटेशन एंड फॉर्मेशन ऑफ डाटा इंटरप्रिटेशन 
  • मनी

पेपर 1 पेडागॉजी रिलेटेड इश्यूज 

  • अंडरस्टैंडिंग द नेचर ऑफ़ मैथमेटिकल/लॉजिकल थिंकिंग, द चाइल्ड’एस थिंकिंग एंड रीजनिंग पैटर्न्स, एंड द मीनिंग एंड लर्निंग स्ट्रैटेजिस 
  • प्लेस ऑफ़ मैथमेटिक्स इन द करिकुलम
  • मैथ लैंग्वेज
  • कम्युनिटी मैथमेटिक्स
  • इवैल्यूएशन थ्रू फॉर्मल एंड इनफॉर्मल मैथर्ड
  • टीचिंग प्रॉब्लम्स 
  • रिलेवेंट एस्पेक्ट ऑफ एरर एनालिसिस एंड लर्निंग एंड टीचिंग
  • क्लिनिकल एंड रिमेडियल टीचिंग।

पेपर 2 सिलेबस 

पेपर 2 मैथ्स का सिलेबस इस प्रकार है:

  • नंबर सीरीज 
  • नंबर सिस्टम: नेचुरल नंबर्स, व्होल नंबर्स, रैशनल  नंबर्स 
  • सिंपलीफिकेशन एंड एप्रोक्सीमेशन 
  • फ्रैक्शन टू परसेंट फॉर्मूला यूजिंग डेसिमल एंड प्रोपोर्शंस 
  • कंपेयरिंग, क्वांटिटीज यूजिंग परसेंटेज
  • परसेंटेज इंक्रीज एंड डिक्रीज फार्मूला
  • एवरेज
  • रेशों एंड प्रोपोर्शन
  •  सिंपल इंटरेस्ट 
  • कंपाउंड इंटरेस्ट 
  • बिजनेस मैथमेटिक्स: टेक्स्, बार्टर सिस्टम 
  • फंडामेंटल एरिथमैटिकल ऑपरेशंस 
  • इंटेजर्स
  • PEMDAS 
  • लोएस्ट कॉमन मल्टीपल 
  • हाईएस्ट कॉमन फैक्टर 
  • स्क्वायर रूट प्रॉपर्टी 
  • क्यूब एंड क्यूब रूट
  • स्टैंडर्ड आइडेंटिटीज ऑफ बिनोमियल एंड ट्रिनोमियल्स विद एग्जांपल्स
  • अलजेब्राइक एक्सप्रेशंस: एडिशन, सब्सट्रैक्शन, मल्टीप्लिकेशन, एंड डिविजन, मल्टीप्लिकेशन ऑफ अलजेब्राइक एक्सप्रेशंस, कॉएफिशिएंट ऑफ टर्म
  • अलजेब्राइक आईडेंटिटीज 
  • अलजेब्राइक इक्वेशन: होमोजेनियस एंड नॉन होमोजेनियस टर्म, डिग्रीस ऑफ एक्सप्रेशंस, कांसेप्ट ऑफ़ वन, टू एंड ट्राइपार्टाइट एक्सप्रेशंस
  • सिस्टम ऑफ इक्वेशंस 
  • साइमल्टेनियस इक्वेशंस एंड स्क्वायर इक्वेशंस
  • क्वाड्रेटिक इक्वेशन
  • लिनियर इक्वेशंस
  • पैरेलल लाइंस
  • ज्योमेट्री: टाइप्स ऑफ़ क्वॉड्रिलैटरल्स, साइक्लिक क्वॉड्रिलैटरल, टाइप्स ऑफ ट्राएंगल्स एंड टैंगेंट ए सर्किल 
  • बैंकिंग: करंट, करेंसी, बिल कैश मेमो
  • स्टैटिस्टिक्स
  • क्लासिफिकेशन ऑफ़ डाटा एंड ऑब्जेक्टिव्स ऑफ डाटा क्लासिफिकेशन 
  • ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन 
  • पिक्टोग्राफ 
  • मीन, मेडियन, मॉड 
  • फ्रिकवेंसी डिसटीब्यूशन टेबल 
  • 2D और 3D पाई चार्ट 
  • बार ग्राफ 
  • बार ग्राफ वर्सिज हिस्टोग्राम
  • अनक्लासिफाइड डाटा पिक्चर्स 
  • प्रोबेबिलिटी 
  • प्रोबेबिलिटी ट्री डायग्राम 
  • प्रोबेबिलिटी डिसटीब्यूशन 
  • क्लस्टर बार ग्राफ
  • मल्टीपल बार डायग्राम 
  • कार्टिसियन प्लेन 
  • मेंसुरेशन 2D
  • मेंसुरेशन 3D
  • हाइट एंड डिस्टेंस 
  • एक्स्पोनेंशियल फंक्शंस 
  • एक्स्पोनेंशियल इक्वेशन 
  • एक्स्पोनेंट रूल्स

टीचिंग रिलेटेड इश्यूज 

  • मैथमेटिकल/लॉजिकल थिंकिंग 
  • रोल ऑफ़ एलिमेंट्री मैथ्स इन करिकुलम 
  • लैंग्वेज ऑफ़ मैथ्स 
  • कम्युनिटी मैथमेटिक्स
  • इवेलुएशन एंड केस स्टडीस 
  • रिमेडियल टीचिंग मैथ्स 
  • प्रॉब्लम्स एंड सॉल्यूशंस इन टीचिंग मैथ्स

यूपीटीइटी मैथ सिलेबस इन हिंदी PDF

यूपीटीइटी मैथ सिलेबस इन हिंदी PDF यहां से डाउनलोड करें। 

यूपीटीइटी मैथ एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

यूपीटीइटी मैथ एग्जाम के पेपर 1 और पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

यूपीटीइटी मैथ पेपर 1 एग्जाम पैटर्न:

सेक्शंस नंबर ऑफ क्वेश्चंस टोटल मार्क्स ड्यूरेशन
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड मेथोडोलॉजी एंड डेवलपमेंट3030


2 घंटे 30 मिनट
लैंग्वेज 1 (हिंदी)3030
लैंग्वेज 2 (इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत)  3030
मैथमेटिक्स3030
एनवायरनमेंटल स्टडीज3030
टोटल150150

यूपीटीइटी मैथ पेपर 2 एग्जाम पैटर्न:

सेक्शंस नंबर ऑफ क्वेश्चंस टोटल मार्क्स ड्यूरेशन
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड मेथोडोलॉजी एंड डेवलपमेंट (कंपल्सरी)3030


2 घंटे 30 मिनट
लैंग्वेज 1 (हिंदी)3030
लैंग्वेज 2 (इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत)3030
मैथमेटिक्स एंड साइंस या सोशल साइंस6060
टोटल 150150

यूपीटीइटी मैथ एग्जाम के लिए योग्यता

UPTET Math Syllabus In Hindi जानने के बाद अब इस एग्जाम के लिए दोनो पेपर की योग्यता नीचे दी गई है-

पेपर 1

UPTET पेपर 1 (प्राथमिक शिक्षकों के लिए) के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताओं में से एक को पूरा करना होगा-

  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण करना और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण करना और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीईएलएड) कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण करना और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।
  • किसी भी विषय से बैचलर और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।
  • बीएड कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।

पेपर 2

UPTET पेपर 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए) के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताओं में से एक को पूरा करना होगा-

  • प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ बैचलर डिग्री।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ बैचलर और एक वर्षीय बीएड कार्यक्रम में या तो पूरा किया हुआ या वर्तमान में नामांकित।
  • कम से कम 45% अंकों के साथ बैचलर और एक वर्षीय बीएड कार्यक्रम में या तो पूरा किया हुआ या वर्तमान में नामांकित।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण और चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीईएलईडी) कार्यक्रम में नामांकित।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण और चार वर्षीय एकीकृत बीए/बीएससीएड या बीएएड/बीएससीएड कार्यक्रम में नामांकित।

यूपीटीइटी मैथ में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?

UPTET शिक्षकों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में दो पेपर, पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित एक सिंगल-स्टेज रिटन एग्जाम शामिल है। एग्जाम को सफलतापूर्वक पास करने पर, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को UPTET प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। वह प्रमाणपत्र उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उनकी पात्रता को मान्य करता है। 

यूपीटीइटी मैथ की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UPTET Math Syllabus In Hindi जानने के बाद अब इस एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई हैं-

बुकराइटरयहां से खरीदें
यूपीटीइटी मैथ्स पेपर 1 एक्जामकार्ट एक्सपर्ट्सयहां से खरीदें
मैथमेटिक्स एंड पेडागॉजी फॉर सीटीईटी/टीईटी रविकांत अग्रवाल, दीपक पांडेयहां से खरीदें
सीटीईटी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर 2टीम प्रभातयहां से खरीदें
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पेटिटिव एग्जाम्सआरएस अग्रवाल यहां से खरीदें

यूपीटीइटी मैथ एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

UPTET Math Syllabus In Hindi जानने के अब इस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई हैं-

  • सिलेबस को जानें: यूपीटीइटी मैथ के सिलेबस को समझें। इससे आपको परीक्षा के लिए कवर किए जाने वाले विषयों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: मुख्य कॉन्सेप्ट्स और सब्जेक्ट्स की अपनी समझ को मजबूत करने के लिए नियमित रिवीजन के लिए समय निकालें। रिवीजन में सहायता के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं।
  • गाइडेंस लें: यदि आवश्यक हो, तो यूपीटीइटी मैथ की तैयारी में विशेषज्ञता रखने वाले अनुभवी शिक्षकों, सलाहकारों या कोचिंग संस्थानों से मार्गदर्शन लें।
  • एक स्टडी प्लान बनाएं: एक स्टडी प्लान डेवलप करें जो प्रत्येक विषय को अच्छी तरह से कवर करने के लिए पर्याप्त समय आवंटित करता है। सिलेबस के सभी सेक्शंस के लिए अपने अध्ययन के समय को संतुलित करना सुनिश्चित करें।
  • रिकमेंडेड बुक्स और स्टडी मैटेरियल प्राप्त करें: प्रत्येक विषय का गहराई से अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा रिकमेंडेड बुक्स, रिफ्रेंस बुक और स्टडी मैटेरियल का उपयोग करें।
  • पिछले साल के पेपर हल करें: एग्जाम पैटर्न, प्रश्न प्रकार और समय प्रबंधन को समझने के लिए पिछले वर्षों के यूपीटीइटी मैथ पेपर हल करने की प्रैक्टिस करें। यह आपको महत्वपूर्ण विषयों और फोकस क्षेत्रों की पहचान करने में भी मदद करेगा।
  • मॉक टेस्ट लें: अपनी तैयारी के स्तर का आकलन करने और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए नियमित रूप से मॉक टेस्ट लें। अपने प्रदर्शन का एनालिसिस करें और अपनी गति और सटीकता में सुधार करने पर काम करें।
  • स्वस्थ और सकारात्मक रहें: नियमित व्यायाम, उचित पोषण और पर्याप्त आराम के साथ एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखें। अपनी तैयारी की यात्रा के दौरान सकारात्मक, आत्मविश्वासी और प्रेरित रहें।

FAQs

यूपीटीइटी मैथ 2024 एग्जाम के लिए कौन योग्य है?

UPTET एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है। उम्मीदवार न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना चाहिए। 

यूपीटीइटी मैथ एग्जाम का पैटर्न क्या है?

UPTET 2024 परीक्षा में दो पेपर होंगे – पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। दोनों पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

यूपीटीइटी मैथ सिलेबस 2024 के कुछ महत्वपूर्ण विषय कौनसे हैं?

यूपीटीइटी मैथ सिलेबस 2024 में नंबर सिस्टम, सिम्प्लिकेशन, डेसिमल्स और फ्रैक्शन, अलजेब्रा, ज्योमेट्री UPTET मैथ्स सिलेबस के कुछ सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं जिनकी तैयारी करनी चाहिए।

उम्मीद है आपको UPTET Math Syllabus In Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। कोर्स से जुड़ें ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*