UPSC Mains Exam Date 2024: 20 से 29 सितंबर को होगी परीक्षा, देखें एग्जाम पैटर्न

1 minute read
UPSC Mains Exam Date 2024

UPSC Mains Exam Date 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सर्विसेज मेंस के लिए एग्जाम डेट जारी जारी कर दी गई हैं। UPSC की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यह एग्जाम 20 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित कराया जाएगा। UPSC के द्वारा इस परीक्षा का एडमिट कार्ड सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सिविल सर्विसेज मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 फ़रवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक खुली थी।

UPSC Mains Exam Date 2024 – यूपीएससी मेंस परीक्षा तिथियां

इस एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण तिथियां
यूपीएससी मेंस के लिए नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट14 फ़रवरी 2024
यूपीएससी मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू डेट14 फ़रवरी 2024
यूपीएससी मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट5 मार्च 2024
यूपीएससी मेंस एग्जाम डेट20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024

यूपीएससी मेंस एग्जाम डेटशीट

यूपीएससी मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

यूपीएससी मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • स्टेप 1: UPSC की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड सेक्शन (जारी होने पर) पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद स्क्रीन आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: NDA 2 Exam Date: 1 सितंबर को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

यूपीएससी मेंस के लिए एग्जाम पैटर्न

यूपीएससी मेंस के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पेपर्ससब्जेक्ट्सपेपर का प्रकारएग्जाम ड्यूरेशनटोटल मार्क्स
पेपर Aकंपल्सरी इंडियन लैंग्वेजक्वालीफाइंग (75 मार्क्स की आवश्यकता. उदाहरण के लिए 25%)3 घंटे300
पेपर Bइंग्लिश3 घंटे300
पेपर Iएस्सेफाइनल मेरिट (मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट में गिने जाएंगे)3 घंटे250
पेपर-IIजनरल स्टडीज I3 घंटे250
पेपर IIIजनरल स्टडीज II3 घंटे250
पेपर IVजनरल स्टडीज III3 घंटे250
पेपर Vजनरल स्टडीज IV3 घंटे250
पेपर VIऑप्शनल I3 घंटे250
पेपर VIIऑप्शनल II3 घंटे250
टोटल मार्क्स1750

यह भी पढ़ें: DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

उम्मीद है कि UPSC Mains Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*