UPPSC RO/ARO Cancelled : यूपीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) जोकि 11 फरवरी को प्रदेश के 58 जिलों में 2387 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 64 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे। आपको बता दें आरओ (RO) के 334 और एआरओ (ARO) के 77 कुल 411 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
यूपीपीएससी प्री परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लीक होने के कारण निरस्त हो गई है। आपको अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द करने के बाद UPPSC RO ARO परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। आयोग द्वारा 6 माह में पुनः परीक्षा कराई जाएगी।
RO/ARO परीक्षा में 10,76,004 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसमें से 64 प्रतिशत अभ्यर्थी बैठे थे। आपको बता दें की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी पदों के लिए लिखित प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह एग्जाम दो शिफ्ट में (सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक) हुआ था।
ये भी पढ़ें
उम्मीद है आपको UPPSC RO/ARO Cancelled से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य लेटेस्ट जॉब्स अलर्ट की अपडेट को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।