UP Board Exam 2025 Class 10-12 Timetable : 24 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, देखें एग्जाम शेड्यूल

1 minute read
UP Board Exam 2025 Class 10, 12 Timetable (1)

UP Board Exam 2025 Class 10-12 Timetable : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दी हैं। परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी। इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए रिकॉर्ड 55 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। 

महाकुंभ के कारण संभावित शेड्यूलिंग संघर्षों की चिंताओं के बावजूद, यूपी सरकार ने छात्रों की शिक्षा की सुचारू प्रगति सुनिश्चित करने के लिए नियमित शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक तिथि पत्र के अनुसार, कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं और 12 मार्च को समाप्त होंगी। UPMSP कक्षा 12वीं, 10वीं बोर्ड टाइम टेबल के अनुसार, परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी जिसमें सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक। 

हिंदी की परीक्षा से होगी शुरुआत

बता दें कि पहले दिन हाई स्कूल के छात्र संबंधित पालियों में हिंदी और हेल्थकेयर के पेपर लिखेंगे। वहीं इंटरमीडिएट के छात्र सुबह सैन्य विज्ञान और दोपहर में हिंदी की परीक्षा देंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी है, बोर्ड के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर आधिकारिक अपडेट के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम साझा किए गए हैं। 

यूपी बोर्ड 10वीं की पूरी डेटशीट (UP Board 10th Time Table and Exam Time 2025)

यूपी बोर्ड 10वीं की पूरी डेटशीट (UP Board 10th Time Table and Exam Time 2025) इस प्रकार है-

तारीखसमयविषय
24 फरवरी 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेहिंदी- प्रारंभिक हिंदी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसैन्य विज्ञान
28 फरवरी 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेपाली, अरबी, फारसी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंगीत गायन
1 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेमैथ
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेआटोमोबाइल्स-काॅमर्स
3 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसंस्कृत
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंगीत वादन
4 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसाइंस
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेएग्रीकल्चर
5 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेमानव विज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेएनसीसी
6 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेरिटेलट्रेडिंग (खुदरा व्यापार)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेमोबाइल रिपेयर    
7 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेइंग्लिश
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसुरक्षा
8 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगृहविज्ञान (छात्राओं के लिए) गृहविज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेकम्प्यूटर
10 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेचित्रकला, रजनकला
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेआईटी/आईटीईएस
11 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसोशल साइंस
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसिलाई
12 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली    
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबन्धन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर।

यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट (UP Board 12th Time Table and Exam Time 2025)

यूपी बोर्ड 12वीं की पूरी डेटशीट (UP Board 12th Time Table and Exam Time 2025) इस प्रकार है-

तारीखसमयविषय
24 फरवरी 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेसैन्य विज्ञान
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेहिंदी, सामान्य हिंदी
28 फरवरी 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेव्यवसाय अध्ययन – (वाणिज्य वर्ग के लिए)गृह विज्ञान
दोपहर 2 से शाम 5.15 बजेसामान्य आधारिक विषय (व्यावसायिक वर्ग के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-1 के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- षष्टम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये), एन०सी०सी० 
01 मार्च 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेफल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, घुलाई तथा रंगाई. बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्यकार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान,.. कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-प्रथम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेनागरिक शास्त्र
03 मार्च 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेमैथ, बाॅयोलाॅजी
दोपहर 2 से शाम 5.15 बजेचित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), रंजनकला
04 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेपाली, अरबी, फारसी
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेअर्थशास्त्र
05 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेउर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइतिहास
06 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसंगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेभौतिक विज्ञानमनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
07 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेकम्प्यूटर, शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेमानव विज्ञान
08 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेफल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटीआईटीईएस, हेल्थ केयर-द्वितीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेरसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
10 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेकाष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य।
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेभूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये). कृषि जन्तुविज्ञान-अष्ठम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिये) 
11 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेफल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातुशिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थ केयर-चतुर्थ प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये) 
12 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेफल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी). आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, घातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थ केयर-पंचम् प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइंग्लिश, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए) 

UP Board Exam 2025 Class 10-12 Timetable

यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम (UP Board Exam 2025 Class 10-12 Timetable) इस प्रकार है-

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइमटेबल कैसे डाउनलोड करें?

छात्र आधिकारिक UPMSP वेबसाइट से पीडीएफ प्रारूप में यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2025 टाइमटेबल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी डेट शीट सभी परीक्षा पत्रों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिससे छात्र पर्याप्त रूप से तैयारी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in ओपन करें।
  • होमपेज पर UP बोर्ड टाइम टेबल 2025 कक्षा 10, 12 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • UPMSP डेट शीट स्क्रीन पर ओपन जाएगी
  • UP बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2025/UP बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2025 को सेव और डाउनलोड करें
  • UP बोर्ड परीक्षा तिथि 2025 कक्षा 10, 12 का प्रिंट लें और इसे भविष्य के संदर्भों के लिए सुरक्षित रखें।

2024 में इस तरह हुआ था परीक्षाओं का आयोजन

2024 में यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि व्यावहारिक परीक्षाएँ 25 जनवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित की गईं। परीक्षाएँ दो पालियों में आयोजित की गईं: पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक।

FAQs

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 कब आयोजित की जाएगी?

परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक होंगी।

यूपी बोर्ड 2025 परीक्षाओं का समय क्या है?

सुबह का सत्र: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक, दोपहर का सत्र: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक।

यूपी बोर्ड टाइम टेबल कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर महत्वपूर्ण जानकारी और डाउनलोड के अंतर्गत जाएं।

यूपी बोर्ड 2025 प्रैक्टिकल एग्जाम कब निर्धारित हैं?

21 जनवरी से 5 फरवरी, 2025 तक।

उम्मीद है कि आप सभी को UP Board Exam 2025: Class 10, 12 Timetable से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*