अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी अपनों को शेयर करके दें बालिकाओं को सम्मान 

1 minute read
Shayari on International Girl Child Day

समाज में महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस दिन समाज में लड़कियों के साथ होने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता फैलाने और बालिकाओं के अधिकारों की पैरवी करने के लिए दुनिया के हर कोने में एक थीम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर आप शायरी के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास कर सकते हैं। इस ब्लॉग में आपको अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी (Shayari on International Girl Child Day) दी गई हैं, जिन्हें आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी – Shayari on International Girl Child Day

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी (Shayari on International Girl Child Day) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों को साझा कर पाएंगे –

“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का मौका कुछ ख़ास है
ये उत्सव बेटियों के जीवन में फैलाता प्रकाश है…”
-मयंक विश्नोई


“समान शिक्षा भी है बेटियों का मूल अधिकार
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस करे बेटियों का उद्धार…”
-मयंक विश्नोई


“बेटियों के सपनों को दें ऊँची उड़ान
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्सव मनाए हर इंसान…”
-मयंक विश्नोई


“बेटियों का हर सपना होने दो साकार
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्साह को करें स्वीकार…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आशाओं के दीप जलाएं
जीवन की हर चुनौती से बेटियों को लड़ना सिखाएं…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्सव ऐसा होना चाहिए
कि दुखों का उसमें ना कोई नामोनिशान रहना चाहिए…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को सद्भावना से मनाकर
बेटियां यश कमाएंगी शिक्षा को समान रूप से अपनाकर…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का रंग समाज पर चढ़ने दो
बेटियों को बीच राह में रोको मत, अब उन्हें आगे बढ़ने दो…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बने खुशियों का आधार
शिक्षित और सभ्य समाज में बेटियों का हो उद्धार…”
-मयंक विश्नोई

Shayari on International Girl Child Day

बालिका शिक्षा पर शायरी

ये शायरियां (Shayari on International Girl Child Day) बताती हैं कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण का महत्व है। इससे समाज में जागरूकता बढ़ती है और बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इसका मकसद लोगों को ये समझाना है कि बेटियों की शिक्षा से समाज का भला होता है और हमें उनकी ताकत को पहचानकर उनका साथ देना चाहिए। ये अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस शायरी इस प्रकार है –

“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस है एक ऐसा त्योहार
जो करता बेटियों को शिक्षित, जग का करता है उद्धार…”
-मयंक विश्नोई


“शिक्षित बालिका होती है समृद्धि का प्रतीक
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस से संभव, है सपनों की जीत…”
-मयंक विश्नोई


“शिक्षा के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाते रहें हम
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्सव मनाते रहें हम…”
-मयंक विश्नोई


“शिक्षित बेटी ही करती है सदा इस सृष्टि का उद्धार
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस करता है इसका खूब प्रचार…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह से भरपूर हो
शिक्षित हो हर बेटी, जग में कोई ना कहीं मजबूर हो…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सकारात्मकता को अपनाएंगे
शिक्षित समाज की आधरशीला हम अपनी बेटी से करवाएंगे…”
-मयंक विश्नोई


“शिक्षा के मार्ग पर चलकर बेटियां समाज को राह दिखती हैं
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की आहट से समाज की चेतना जग जाती है…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आओ उत्सव मनाओ
समाज की जगती चेतना में उत्साह के रंग भर जाओ…”
-मयंक विश्नोई


“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस से जग का होता जय-जयकार
शिक्षित बेटियों के तप से ही होता हर नर की ख्याति का विस्तार…”
-मयंक विश्नोई

Shayari for Girls in Hindi

बेटियों के लिए बेस्ट शायरी – Shayari for Girls in Hindi

बेटियों के लिए बेस्ट शायरी (Shayari for Girls in Hindi) पढ़कर आप अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व के बारे में जान पाएंगे, ये शायरी कुछ इस प्रकार हैं –

बेटियों को बचा के रखिए ‘कँवल’
इन को पाने में वक़्त लगता है
-रमेश कँवल


होंगी जिस घर में बेटियाँ यारो
उस का माहौल ख़ुशनुमा होगा
-अभिषेक कुमार अम्बर


सब की माएँ भी बेटियाँ ही थीं
आज बेटी बनी मुसीबत क्यूँ
-मर्ग़ूब असर फ़ातमी


ख़ून अपना बेच कर आया है इक मजबूर बाप
बेटियों के हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए
-अब्बास दाना


रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है
बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है
-प्रताप सोमवंशी


हो गई ‘रज़ा’ रुख़्सत घर से बेटियाँ लेकिन
अब तलक निगाहों में डोलियाँ महकती हैं
-सलीम रज़ा रीवा


घर में जब बेटियाँ नहीं होंगी
पेड़ पर टहनियाँ नहीं होंगी
-बिल्क़ीस ख़ान

सम्बंधित आर्टिकल्स

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करें बालिकाओं के
अधिकारों की रक्षा…जो आगे चलकर करेंगी भविष्य की सुरक्षा 
11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों मनाया जाता है?
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध 
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर भाषणस्टूडेंट्स के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध 100, 300 और 500 शब्दों में

आशा है कि इस ब्लॉग में दी गई अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी (Shayari on International Girl Child Day) आपको पसंद आई होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*