Transistor in Hindi: ट्रांजिस्टर क्या है और यह कैसे काम करता है?

1 minute read

Transistor in Hindi: क्या आपने ऐसे सेमीकंडक्टर डिवाइस के बारे में सुना है जो इलेक्ट्रॉन्स और इलेक्ट्रिसिटी के मूवमेंट को कंट्रोल कर सकता है? यह न केवल बिजली को चालू और बंद करने में सक्षम है, बल्कि करंट के अमाउंट को भी कंट्रोल कर सकता है जिससे इलेक्ट्रॉनिक वेव्स उत्पन्न होती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्रांजिस्टर (Transistor in Hindi) की। इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि ट्रांजिस्टर क्या है, यह कैसे काम करता है, इसके कितने प्रकार हैं, और ट्रांजिस्टर से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

ये भी पढ़ें : सिविल इंजीनियर कैसे बने?

ट्रांजिस्टर क्या है और यह कैसे काम करता है?

ट्रांजिस्टर एक सेमीकंडक्टर डिवाइस है, जो इलेक्ट्रिक करंट को नियंत्रित और प्रवर्धित (बढ़ाने) का काम करता है। यह छोटे आकार का उपकरण है, लेकिन इसकी उपयोगिता आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स में बहुत बड़ी है। ट्रांजिस्टर का मुख्य उद्देश्य सिग्नल को ऑन/ऑफ करना, बिजली की मात्रा को नियंत्रित करना और छोटे सिग्नल को बड़ा करना है। यह तीन हिस्सों से मिलकर बना होता है: एमिटर, बेस और कलेक्टर। एमिटर करंट को बाहर भेजता है, बेस करंट के प्रवाह को नियंत्रित करता है, और कलेक्टर करंट को ग्रहण करता है। जब बेस पर हल्का वोल्टेज लगाया जाता है, तो यह एमिटर और कलेक्टर के बीच करंट के प्रवाह को नियंत्रित करता है।

ट्रांजिस्टर कैसे बनता है?

ट्रांजिस्टर (Transistor in Hindi) एक सेमीकंडक्टर पदार्थ से बना होता है, और इसे बनाने के लिए मुख्य रूप से सिलिकॉन और जर्मेनियम का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें तीन टर्मिनल होते हैं, जिनका उपयोग दूसरे सर्किट से जोड़ने के लिए किया जाता है। ये टर्मिनल होते हैं: बेस, कलेक्टर और एमिटर। ट्रांजिस्टर के अलग-अलग प्रकार होते हैं और हर प्रकार का काम अलग-अलग होता है। जब हम ट्रांजिस्टर के किसी एक टर्मिनल में करंट या वोल्टेज डालते हैं, तो इसका असर अन्य टर्मिनल पर करंट को बदलने पर पड़ता है। ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है, जैसे एम्पलीफायर, स्विच सर्किट और ओस्सीलेटर आदि।

ट्रांजिस्टर कितने प्रकार के होते हैं?

ट्रांजिस्टर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं:

  1. N-P-N
  2. P-N-P

N-P-N ट्रांजिस्टर क्या है?

जब P प्रकार के प्रदार्थ की परत को दो N प्रकार के प्रदार्थ की परतों के बीच में लगाया जाता है तो हमें N-P-N ट्रांजिस्टर मिलता है। इसमें इलेक्ट्रॉन बेस टर्मिनल के ज़रिए कलेक्टर से एमिटर की ओर बहते हैं।

P-N-P ट्रांजिस्टर क्या है?

जब N प्रकार के प्रदार्थ की परत को दो P प्रकार के प्रदार्थ की परतों के बीच में लगाया जाता है तो हमें P-N-P ट्रांजिस्टर मिलता है। इसमें ट्रांजिस्टर के दोनों प्रकार देखने में तो एक जैसे लगते हैं लेकिन जिस में सिर्फ जो एमिटर पर तीर का निशान है उसमें फर्क है PNP में यह निशान अंदर की तरफ है और NPN में यह निशान बाहर की तरफ है। तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कौन से ट्रांजिस्टर में तीर का निशान किस तरफ है। इसे याद करने की एक बहुत आसान सी ट्रिक है ।

NPN – ना पकड़ ना :- यहां पर हम इनकी फुल फॉर्म ना पकड़ ना की तरह इस्तेमाल करेंगे इसका मतलब पकड़ो मत जाने दो तो इसमें तीर का निशान बाहर की तरफ जा रहा है।

PNP – पकड़ ना पकड़ :- यहां पर हम इनकी फुल फॉर्म पकड़ ना पकड़ की तरह इस्तेमाल करेंगे इसका मतलब पकड़ लो तो इसमें तीर का निशान अंदर की तरफ रह जाता है।

तो ऐसे आप इसे याद रख सकते हैं और ट्रांजिस्टर के 3 टर्मिनल होते हैं। जो इसे किसी दूसरे सर्किट से जोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इन टर्मिनल को बेस, कलेक्टर और एमिटर कहा जाता है।

ट्रांजिस्टर का अविष्कार कब और किसने किया?

सबसे पहले एक जर्मन भौतिक विज्ञानी ‘युलियस एडगर लिलियनफेल्ड’ (Julius Edgar Lilienfeld) ने वर्ष 1925 में फील्ड इफ़ेक्ट ट्रांसिस्टर (FET) के लिए कनाडा में पेटेंट के लिए प्रार्थना-पत्र दिया था। लेकिन किसी तरह के सबूत ना होने के कारण उसे स्वीकार नहीं किया गया। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक दुनिया को बदलकर रख देने वाले ट्रांजिस्टर का आविष्कार जॉन बारडीन, वॉटर ब्रटेन और विलियम शॉकले ने वर्ष 1947 में बेल्ल लैब्स में किया था।

कंडक्टर क्या है?

कंडक्टर वे पदार्थ होते हैं जिनमें चालन के लिए मुक्त इलेक्ट्रॉन प्रयुक्त मात्रा में उपलब्ध होते हैं। इनमें इलेक्ट्रिक करंट आसानी से पास किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी धातुएं धारा का गुड कंडक्टर होती है और चांदी सबसे अच्छा गुड कंडक्टर माना जाता है।

डीइलेक्ट्रिक क्या है?

डीइलेक्ट्रिक वे पदार्थ होते हैं जिनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या बहुत कम होती है। इसमें इलेक्ट्रिक करंट आसानी से प्रवाहित नहीं हो पाता है यानी कि इसमें करंट का प्रवाह बहुत कम होता है। इसके सबसे बेहतरीन उदाहरण लकड़ी, रबड़, प्लास्टिक आदि है।

सेमिकंडक्टर क्या है?

सेमिकंडक्टर वे पदार्थ है जिनमें करंट का प्रवाह इलेक्ट्रिकल प्रॉपर्टीज़, कंडक्टर तथा इलेक्ट्रिकल पेशेंट्स के बीच होता है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेमीकंडक्टर्स को सुगमता से कंडक्टर बनाया जा सकता है। इसके सबसे बेहतरीन उदाहरण सिलिकॉन तथा जर्मीनियम है।

ज़रूर पढ़ें : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कैसे करें

ट्रांजिस्टर के लाभ

ट्रांजिस्टर (Transistor in Hindi) के लाभ निम्नलिखित है :-

  • ट्रांजिस्टर तेज़ी से काम करते हैं।
  • ट्रांजिस्टर सस्ते होते हैं इसलिए इसका उपयोग तकनीकी क्षेत्र में ज्यादा किया जाता है।
  • ट्रांजिस्टर की अवधि लंबी होती है और यह जल्दी खराब नहीं होते हैं तथा निरंतर कार्य करते हैं।
  • एक ट्रांजिस्टर लो वाल्टेज पर अच्छा कार्य कर लेता है।
  • ट्रांजिस्टर का उपयोग हम एक स्विच की तरह करते हैं।
  • ट्रांजिस्टर का उपयोग एंपलीफायर में भी किया जाता है।
  • ट्रांजिस्टर ज्यादा इलेक्ट्रॉनों की हानि नहीं होने देता है।
  • माइक्रोप्रोसेसर में हर एक चिप में ट्रांजिस्टर शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

ये भी पढ़ें : जानें इंजीनियरिंग के सभी एंट्रेंस एग्जाम के बारे में

FET (फील्ड इफ़ेक्ट ट्रांजिस्टर)

FET ट्रांजिस्टर का दूसरा टाइप है और इसमें भी 3 टर्मिनल होते हैं। जिसे गेट (G), ड्रेन (D) और सोर्स (S) कहते है और इसे भी आगे और कैटेगरी में बांटा गया है। जंक्शन फील्ड इफ़ेक्ट ट्रांजिस्टर (JFET) और MOSFET ट्रांजिस्टर। इन्हें भी आगे और क्लासिफाइड किया गया है । JFET को डिप्लीशन मोड में और MOSFET को डिप्लीशन मोड और एनहैंसमेंट मोड में क्लासिफाइड किया गया है। और इन्हें भी आगे N-चैनल और P-चैनल में क्लासिफाइड किया गया है।

स्माल सिग्नल ट्रांजिस्टर

स्माल सिग्नल ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल सिग्नल को एम्प्लिफाय करने के साथ-साथ स्विचिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। सामान्यत: यह ट्रांजिस्टर हमें बाज़ार में PNP और NPN रूप में मिलता है। इस ट्रांजिस्टर के नाम से ही पता लग रहा है कि यह ट्रांजिस्टर वोल्टेज और करंट को थोड़ा सा एम्प्लिफाय करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस ट्रांजिस्टर का उपयोग लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में किया जाता है जैसे कि LED डायोड ड्राइवर, रेलय ड्राइवर, ऑडियो म्यूट फंक्शन, टाइमर सर्किट्स, इंफ्रारेड डायोड एम्प्लीफायर इत्यादि ।

ये भी पढ़ें :  मैकेनिकल इंजीनियरिंग का क्या काम होता है

स्माल स्विचिंग ट्रांजिस्टरस

इस ट्रांजिस्टर का प्राइमरी काम किसी भी सिग्नल को स्विच करना है उसके बाद में इसका काम एम्प्लिफाय का है। मतलब इस ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल ज्यादातर सिग्नल को स्विच करने के लिए ही किया जाता है। यह भी आपको मार्केट में एन पी एन और पी एन पी रूप में मिलता है।

पावर ट्रांजिस्टर

ऐसे ट्रांजिस्टर जो हाई पावर को एम्प्लिफाय करते हैं और हाई पावर की सप्लाई देते हैं उन्हें पावर ट्रांजिस्टर कहते हैं। इस तरह के ट्रांजिस्टर PNP ,NPN और डार्लिंगटन ट्रांजिस्टर के रूप में मिलते हैं । इसमें कलेक्टर के करंट की वैल्यूज़ रेंज 1 से 100A तक होती है और इसकी ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी की रेंज 1 से 100MHz तक होती है ।

ये भी पढ़ें : 2021 के इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम

ट्रांजिस्टर का यूज़ कहा होता है?

ट्रांजिस्टर (Transistor in Hindi) का इस्तेमाल किन किन प्रक्रियाओं से हो सकता है? जानिए इन पॉइंटर्स के माध्यम से :-

  • ट्रांजिस्टर का उपयोग ज्यादातर इन्वर्टर के सर्किट में एक फ़ास्ट स्विच की तरह होता है। 
  • ट्रांजिस्टर का उपयोग एम्पलीफायर में वीक सिग्नल एम्प्लिफाय करने के लिए किया जाता है।
  • ट्रांजिस्टर का उपयोग विभिन्न प्रकार के डिजिटल गेट बनाने के लिए किया जाता है। 
  • इसके अतिरिक्त ट्रांजिस्टर का उपयोग विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बनाने के लिए किया जाता है।

ट्रांजिस्टर के नुकसान

जैसा की हम सभी जानते है कि हर सिक्के के दो पहलु होते है, ठीक इसी तरह से ट्रांजिस्टर के जहाँ बहुत से फायदे होते है। वही दूसरी तरफ ट्रांजिस्टर की अपनी कुछ ऐसी सीमाएं होती है जिसके बाहर जाकर वह काम नहीं कर सकता है‌। आइए दोस्तों जानते है की ट्रांजिस्टर की क्या सीमा होती है।

  • ट्रांजिस्टर का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इसमें उच्च इलेक्ट्रान की गतिशीलता की कमी होती है।
  • इसका दूसरा नुकसान ये है कि यह बड़ी ही आसानी से किसी भी इलेक्ट्रिकल और थर्मल घटना से डैमेज हो सकता है।
  • इसके अलावा ट्रांजिस्टर बड़ी आसानी से कॉस्मिक रे और रेडिएशन से प्रभावित हो सकता है।

FAQs

ट्रांजिस्टर किसका बना होता है?

ट्रांजिस्टर अर्धचालक पदार्थ से मिलकर बनता है। इसे बनाने के लिए ज्यादातर सिलिकॉन और जर्मेनियम का प्रयोग किया जाता है। इसमें तीन सिरे या टर्मिनल होते हैं जिनका इस्तेमाल दूसरे सर्किट से जोड़ने में किया जाता है। ये तीन टर्मिनल हैं : बेस, कलेक्टर और एमीटर।

ट्रांजिस्टर क्या है?

ट्रांजिस्टर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। यह p और n प्रकार के अर्धचालक के माध्यम से बनाया गया है। जब अर्धचालक को एक ही प्रकार के अर्धचालकों के बीच केंद्र में रखा जाता है, तो इस व्यवस्था को ट्रांजिस्टर कहा जाता है। हम कह सकते हैं कि एक ट्रांजिस्टर दो डायोड का संयोजन है जो बैक टू बैक जुड़ा हुआ है।

मॉसफेट कितने प्रकार के होते हैं?


मॉसफेट मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं :-
1:- P- चैनल मॉसफेट
2:-N- चैनल मॉसफेट
1:-गेट, 2:ड्रेन, 3:सोर्स,
मॉसफेट में P- चैनल या N- चैनल उसका पता लगाना। .

रेडियो और ट्रांजिस्टर में क्या अंतर है?

रेडियो तरंगों के माध्यम से सुने जाने वाले संवाद या संगीत को संक्षेप में रेडियो कहा जाता था, बाद में जब सेमि कंडक्टरों से बने ट्रांजिस्टर ने वाल्व का स्थान लिया तब रेडियो को ट्रांजिस्टर कहा जाने लगा। ट्रांजिस्टर वाले रेडियो स्थान भी कम घेरते हैं और बिजली की खपत भी कई गुना काम होती है।

क्या PNP और NPN ट्रांजिस्टर के बीच अंतर है?

PNP और NPN ट्रांजिस्टर के बीच का अंतर यह है कि NPN ट्रांजिस्टर में कलेक्टर से एमिटर के बीच करंट का प्रवाह तब होता है जब हम बेस पर पॉज़िटिव सप्लाई देते है। जबकि PNP ट्रांजिस्टर में एमिटर से कलेक्टर के बीच करंट का प्रवाह तब होता है जब हम बेस पर नेगेटिव सप्लाई देते है।

ट्रांजिस्टर का उपयोग कहां किया जाता है?

ट्रांजिस्टर का उपयोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है, जैसे रेडियो, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, एम्पलीफायर, स्विच सर्किट, और ओस्सीलेटर आदि।

ट्रांजिस्टर के निर्माण में कौन से पदार्थों का उपयोग होता है?

ट्रांजिस्टर को बनाने के लिए मुख्य रूप से सिलिकॉन और जर्मेनियम जैसे सेमीकंडक्टर पदार्थों का उपयोग किया जाता है।

ट्रांजिस्टर कैसे काम करता है?

ट्रांजिस्टर में तीन हिस्से होते हैं: बेस, कलेक्टर और एमिटर। जब बेस पर वोल्टेज दिया जाता है, तो यह एमिटर और कलेक्टर के बीच करंट के प्रवाह को नियंत्रित करता है, जिससे सिग्नल बढ़ता है या छोटा होता है।

ट्रांजिस्टर का आविष्कार कब और किसने किया?

ट्रांजिस्टर का आविष्कार 1947 में विलियम शॉक्ली, जॉन बर्डीन और वॉल्टर ब्रैटेन ने किया था, और इसे बेल लैब्स में विकसित किया गया था।

ट्रांजिस्टर के बिना कौन-कौन सी तकनीकी समस्याएं होतीं?

यदि ट्रांजिस्टर नहीं होते, तो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बड़े, भारी और महंगे होते। साथ ही, सर्किट को नियंत्रित करना और सिग्नल को बढ़ाना मुश्किल हो जाता।

आशा है कि आपको Transistor in Hindi पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

10 comments
    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।