Today’s Current Affairs in Hindi | 5 मार्च 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 5 March 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 5 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों के दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों के दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चलने की संभावना व्यक्त की है। बताना चाहेंगे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। इसके अतिरिक्त, अरुणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी 5 मार्च को बारिश का अनुमान है।

पीएम मोदी आज रोजगार पर बजट-उपरांत वेबिनार में भाग लेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 5 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार पर बजट-पश्चात वेबिनार में भाग लेंगे। वेबिनार के प्रमुख विषयों में निवेश, अर्थव्यवस्था और नवाचार शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 5 मार्च को झुंझुनू, राजस्थान के दौरे पर रहेंगे

  • भारत के उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ बुधवार 5 मार्च को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे पर वे झुंझुनू स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल, सांगासी का दौरा करेंगे।

पंचायती राज मंत्रालय आज महिलाओं के अनुकूल ग्राम पंचायत मॉडल की शुरूआत करेगा

  • पंचायती राज मंत्रालय बुधवार 5 मार्च को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में महिलाओं के अनुकूल ग्राम पंचायत मॉडल की शुरूआत करेगा। यह पहल मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 समारोह का एक हिस्सा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जिले में कम से कम एक महिला-अनुकूल ग्राम पंचायत स्थापित करना है।

NHRC भारत ने अपना दो सप्ताह का ऑनलाइन लघु अवधि इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-NHRC, भारत ने अपना दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है। बताना चाहेंगे देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शैक्षणिक विषयों के 80 विश्वविद्यालय स्तर के छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 932 आवेदकों में से चुना गया है। 
  • दो सप्ताह के इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानवाधिकार चेतना और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना, व्यक्तियों को सभी नागरिकों के लिए अधिक न्यायसंगत, समतापूर्ण और मानवीय समाज के लिए उत्प्रेरक के रूप में सेवा करने के लिए सशक्त बनाना है।

NMDC का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-फरवरी में बढ़कर 40.49 मिलियन टन हुआ

  • सरकारी स्वामित्व वाली खनन कंपनी NMDC ने इस साल फरवरी में लौह अयस्क उत्पादन में 17.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले साल के इसी महीने में दर्ज 3.92 मीट्रिक टन से बढ़कर 4.62 मिलियन टन हो गया है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल-फरवरी की अवधि में संचयी लौह अयस्क उत्पादन एक साल पहले की अवधि के 40.24 मीट्रिक टन से बढ़कर 40.49 मीट्रिक टन हो गया है।

पंचायती राज मंत्रालय ने “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” का शुभारंभ किया

  • पंचायती राज मंत्रालय ने नई दिल्ली में पंचायती राज संस्थाओं की महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों की राष्ट्रीय कार्यशाला में “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” का शुभारंभ किया है। 
  • बताना चाहेंगे इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश में पंचायती राज संस्थाओं की महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को मजबूत बनाना है।

राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की शुरूआत हुई 

  • राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की मंगलवार 4 मार्च से शुरूआत हुई है। इसका आयोजन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और भारत व्यापार संवर्धन संगठन-ITPO द्वारा किया जा रहा है।
  • बता दें कि यह मेला एक लाख 12 हजार वर्ग मीटर के क्षत्रे में फैला हुआ है जिसमें 22 देशों के 80 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। इस बैठक में स्वच्छ प्रौद्योगिकी, रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की गई।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

अरब देशों ने गजा के लिए 53 बिलियन डॉलर की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरब देशों ने गजा के लिए 53 बिलियन डॉलर की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी है जिसका उद्देश्य फिलिस्तीनियों को विस्थापित होने से बचाना है।

मैक्सिको, कनाडा और चीन ने अमरीका पर नए टैरिफ लागू किए

  • अमरीका द्वारा भारी कर लगाए जाने के जवाब में मैक्सिको, कनाडा और चीन ने भी अमरीका पर नए टैरिफ लागू किए हैं। 

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की 

  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इसके अतिरिक्त डॉ. जयशंकर ने व्यापार और वाणिज्य विभाग के सचिव जोनाथन रेनोल्ड्स के साथ भी बैठक की और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति के बारे में चर्चा की।

इजराइल ने हमास के साथ गजा संघर्ष विराम समझौते के अगले चरण के लिए शर्तें तय की

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल ने हमास के साथ गजा संघर्ष विराम समझौते के अगले चरण के लिए शर्तें तय की हैं।

नेपाल की संसद ने इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स विधेयक पारित किया

  • नेपाल की संसद ने देश के ऑनलाइन व्यापार को कानून सम्मत और विनियमित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स विधेयक पारित किया है। बताना चाहेंगे नेपाल सरकार ने देश में ई-कॉमर्स शुरू होने के दशकों बाद इस विधेयक को लागू करने का कदम उठाया है।

खेल करंट अफेयर्स

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा 

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगे। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में 5 मार्च को मुख्य मुकाबले शुरु होंगे 

  • भोपाल के बोट क्लब स्थित राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में चल रही नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में 5 मार्च को मुख्य मुकाबले शुरु होंगे।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

  • भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। बता दें कि 4 मार्च को दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

5 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए मिशन संचालन समूह की 9वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

(A) नितिन गडकरी
(B) अमित शाह 
(C) जगत प्रकाश नड्डा
(D) राजनाथ सिंह 
उत्तर- जगत प्रकाश नड्डा

2. ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ को किस राज्य सरकार ने मंजूरी दी है?

(A) उत्तराखंड 
(B) हिमाचल प्रदेश 
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश 
उत्तर- उत्तराखंड 

3. गुजरात के जामनगर में वंतारा (Vantara) का उद्घाटन किसने किया है?

(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) जगदीप धनखड़
(C) नरेंद्र मोदी 
(D) ओम बिरला
उत्तर- नरेंद्र मोदी 

4. निर्वाचन आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?

(A) लखनऊ 
(B) नई दिल्ली 
(C) गांधीनगर 
(D) चंडीगढ़ 
उत्तर- नई दिल्ली 

5. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किसने किया है?

(A) मनोज सिन्हा  
(B) उमर अब्दुल्ला
(C) अटल डुल्लू
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- उमर अब्दुल्ला

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

4 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
3 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
2 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
1 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
28 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
27 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
26 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
25 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*