Today’s Current Affairs in Hindi | 31 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 31 July 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 31 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 31 जुलाई को दुनियाभर में ‘विश्व रेंजर दिवस’ (World Ranger Day) मनाया जाता है।  
  2. वियतनाम के प्रधानमंत्री ‘फाम मिन्ह चिन्ह’ (Pham Minh Chinh) भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर 31 जुलाई को नई दिल्‍ली पहुँचे हैं। 
  3. राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ 2 और 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। 
  4. पेरिस ओलंपिक में शूटर ‘मनु भाकर’ और ‘सरबजोत सिंह’ ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्‍स्‍ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है। 
  5. श्रीलंका तीन अगस्त को प्रतिष्ठित ‘मद्रास-कोलंबो रेगाटा’ के 83वें संस्करण की मेजबानी करेगा। 
  6. भारत ने ‘श्रीलंका’ को तीन T-20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया है। 
  7. ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ‘मसूद पेज़ेशकियान’ (Masoud Pezeshkian) ने औपचारिक रूप से संसद में शपथ ली है। 
  8. ‘लक्ष्मण प्रसाद आचार्य’ (Lakshman Prasad Acharya) ने 30 जुलाई को असम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की है।
  9. केंद्रीय जल आयोग ने ग्लोबल वाटर टेक समिट- 2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार जीता है। 
  10. राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने डिजिटल गवर्नमेंट सीनियर लीडर्स प्रोग्राम के लिए ‘IIM-बेंगलुरु’ के साथ साझेदारी की है। 

यह भी पढ़ें – 1940 में आज ही के दिन क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी ऊधम सिंह को दी गई थी फांसी

31 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री, लंदन के फेलो के रूप में किस भारतीय वैज्ञानिक को शामिल किया गया हैं? 

(A) कुशविंदर वोहरा
(B) डॉ. एस. श्रीधर
(C) डॉ. विजय कुमार
(D) अनिरुद्ध झा 
उत्तर- डॉ. एस. श्रीधर

2. भारतीय मानक ब्यूरो और किस विश्वविद्यालय ने मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) जादवपुर विश्वविद्यालय
(B) भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान
(C) वन अनुसंधान संस्थान
(D) गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
उत्तर- गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

3. ‘जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत’ नामक एक सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र को किसने संबोधित किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) ओम बिड़ला
(C) जगदीप धनखड़
(D) अमित शाह 
उत्तर- नरेंद्र मोदी 

4. निकोलस मादुरो ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव दोबारा जीता है?

(A) जकार्ता 
(B) वेनेजुएला 
(C) मोजाम्बिक
(D) युगांडा 
उत्तर- वेनेजुएला

5. 54वें अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड 2024 में भारत ने कितने पदक जीते हैं?

(A) तीन 
(B) चार 
(C) पांच
(D) सात
उत्तर- पांच 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*