Today’s Current Affairs in Hindi | 30 अक्टूबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 30 October 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 30 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व बचत दिवस(World Thrift Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. भारत ने ‘न्यूजीलैंड’ को तीसरे मुकाबले में 6 विकेट से हराकर, तीन महिला वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।
  3. भारतीय महिला क्रिकेट की ऑफ स्पिनर ‘दीप्ति शर्मा’ गेंदबाजों की नवीनतम आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। 
  4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 अक्टूबर को नई दिल्ली के जनगणना भवन मेंसरदार वल्लभभाई पटेल’ की प्रतिमा का अनावरण किया है। 
  5. हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में 29 अक्टूबर को जर्मनी में महिला सिंगल्स के पहले राउंड में भारत की ‘मालविका बंसोड़’ (Malvika Bansod) ने बुल्गारिया की हिस्टोमिरा पोपोवस्का को सीधे सेटों में 21-6, 21-17 से हराया है। 
  6. ‘नईम कासिम’ (Naim Qassem) हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख होंगे। बता दें कि नईम कासिम, हसन नसरल्लाह की जगह लेंगे।
  7. प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 30 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर, 280 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई ढांचागत और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 
  8. श्रीलंका के कोलंबो में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ की 150वीं जयंती पर एक फोटो-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है। 
  9. राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ‘दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति’ ने शहर में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  10. भारत ने ‘फिलिस्तीन’ को मानवीय सहायता के रूप में जीवन रक्षक और कैंसर रोधी दवाईयों सहित लगभग 30 टन चिकित्‍सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी है।
  11. इजराइल ने दो इजराइली रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियों ‘राफेल एडवांस डिफेंस सिस्‍टम’ और ‘एल्‍बिट सिस्‍टम’ के साथ 537 मिलियन अमरीकी डॉलर लागत के एक रक्षा समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। 
  12. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘नागरिक पंजीकरण प्रणाली’ (CRS) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के साथ प्रमाण पत्रों की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी की संपूर्ण प्रक्रिया को सहज, सरल और तेज बनाएगा।
  13. भारतीय रेलवे ने ‘स्विट्जरलैंड’ के पर्यावरण, परिवहन और संचार विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं, जो दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देगा। 

यह भी पढ़ें – 1945 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ था भारत

30 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारत की पहली हेली एंबुलेंस सेवा कहाँ शुरू होगी?

(A) ऋषिकेश 
(B) भोपाल 
(C) गांधीनगर
(D) कोलकाता 
उत्तर- ऋषिकेश 

2. भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे में सीनियर टीम के मुख्य कोच कौन होंगे?

(A) गौतम गंभीर
(B) वीवीएस लक्ष्मण 
(C) सुनील गावस्कर
(D) राहुल द्रविड़ 
उत्तर- वीवीएस लक्ष्मण 

3. भारतीय खाद्य निगम की शिकायत निपटान प्रणाली के मोबाइल ऐप का शुभारंभ किसने किया है?

(A) गोविंद मोहन 
(B) प्रह्लाद जोशी
(C) जयंत चौधरी
(D) अनुप्रिया पटेल
उत्तर-  प्रह्लाद जोशी

4. इमार्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup) का खिताब किसने जीता है?

(A) भारत  
(B) चीन 
(C) बांग्लादेश
(D) अफगानिस्तान
उत्तर- अफगानिस्तान  

5. 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कौनसी सरकार सार्वजनिक अस्पतालों में निःशुल्क कैंसर उपचार की सुविधा देगी?

(A) नेपाल  
(B) भारत  
(C) श्रीलंका
(D) ईरान 
उत्तर- नेपाल  

यह भी पढ़ें – 29 अक्टूबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*