Today’s Current Affairs in Hindi | 30 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 30 April 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 अप्रैल के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. ‘दीपक पुनिया’ एशियाई डिविजन 1 रगबी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
  2. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ‘इशाक डार’ (Ishaq Dar) को देश का नया उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
  3. भारत ने तीरदाजी विश्वकप में पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में ‘स्वर्ण पदक’ जीता है।
  4. ‘त्रिपुरा’ में पहली बार ब्रू प्रवासियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया है। 
  5. ‘एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज’ ने ‘मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।
  6. मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘हेमा मालिनी’ को ‘पंडित लच्छू महाराज पुरस्कार’ (Lachchu Maharaj Award) से सम्मानित किया गया है।
  7. वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘रश्मिता झा’ को NTPC का CVO नियुक्त किया गया है।
  8. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ‘शेन वाटसन’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘द विनर माइंडसेट’ का विमोचन किया गया है।
  9. ‘सर्वदानंद बरनवाल’ को भूमि संसाधन विभाग के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  10. ‘IIT गुवाहाटी’ ने इनोवेटिव 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट विकसित किया है।
  11. खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में ज्ञान आधारित सहयोग प्रदान करने के लिए ‘शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 
  12. नेपाल के बीएलसी ग्रुप और भारत के ‘योत्‍ता डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ ने नेपाल में डाटा सेंटर स्‍थापित करने के लिए समझौता किया है। 

यह भी पढ़ें –  1598 में आज ही के दिन अमेरिका में पहली बार हुआ था थियेटर का आयोजन

30 अप्रैल 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गई है?

(A) ओमान 
(B) ईरान 
(C) कजाकिस्तान 
(D) श्रीलंका
उत्तर- कजाकिस्तान 

2. भारत और किस देश ने HR विकास समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

(A) कंबोडिया  
(B) भूटान 
(C) बांग्लादेश
(D) फिलीपींस
उत्तर- कंबोडिया  

3. किस देश की संसद ने समलैंगिक संबंध को अपराध घोषित करने वाला विधेयक पारित किया है?

(A) इराक  
(B) कतर 
(C) पाकिस्तान 
(D) मोजाम्बिक 
उत्तर- इराक  

4. किस खिलाड़ी ने 21वीं अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है?

(A) अमनदीप सिंह 
(B) शांतनु झा 
(C) विनय कुमार शर्मा
(D) हर्षित कुमार
उत्तर- हर्षित कुमार

5. आईपी सुरक्षा के लिए अमेरिका ने किस देश को अपनी प्राथमिक निगरानी सूची में शामिल किया है?

(A) जापान 
(B) स्पेन 
(C) भारत
(D) चीन 
उत्तर- भारत 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment