Today’s Current Affairs in Hindi | 29 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 29 August 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 29 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर वर्ष 29 अगस्त कोराष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) मनाया जाता है। 
  2. भारतीय दल ने ब्राजील में खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर ‘17वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड’ में एक स्वर्ण तथा चार रजत पदक जीते हैं। 
  3. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ‘बी. श्रीनिवासन’ को देश के आतंकरोधी बल- राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 
  4. बॉलीवुड अभिनेत्री ‘अनन्या पांडे’ को Apple’s Beat ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  5. ‘भारत बायोटेक’ इंटरनेशनल लिमिटेड ने हैजा से बचाव के लिए एक नया ओरल वैक्सीन विकसित किया है। 
  6. क्रिश्चियन रिक्टर (Christian Richter) ने IBSF अंडर-17 स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।
  7. अमेज़न ने भारत में AI-संचालित शॉपिंग असिस्टेंट चैटबॉट ‘रुफ़स’ लॉन्च किया है।
  8. भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों ने ‘पार्किंसंस रोग’ के प्रबंधन की औषधियों की मात्रा संयोजित करने के लिए नया स्मार्ट सेंसर विकसित किया है।  
  9. ‘पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो’ (BPRD) ने 28 अगस्त को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया है। 
  10. 17वां भारत-इज़राइल विदेश कार्यालय परामर्श 28 अगस्त को ‘नई दिल्ली’ में आयोजित किया गया है। 
  11. केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में ‘10वीं अंतर्राष्‍ट्रीय औषधि प्रदर्शनी’ आईपीएचईएक्‍स का उद्घाटन किया है।
  12. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए ‘राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम’ के तहत बारह नए ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है। 

यह भी पढ़ें – 1957 में आज ही के दिन पारित किया गया था नागरिक अधिकार अधिनियम

29 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. पैरालंपिक खेलों का किस देश में आगाज हुआ है?

(A) लंदन 
(B) पेरिस 
(C) दोदोमा
(D) मनीला 
उत्तर- पेरिस 

2. आपातकालीन प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर भारतीय और रूसी आयोग की दूसरी संयुक्त बैठक कहाँ शुरू हुई है?

(A) मॉस्को 
(B) नई दिल्ली
(C) टोक्यो 
(D) बीजिंग   
उत्तर- मॉस्को 

3. किस इस्लामिक देश में पहली बार महिला सरकारी प्रवक्ता की नियुक्ति हुई है?

(A) अफगानिस्तान
(B) इराक 
(C) ईरान 
(D) पाकिस्तान
उत्तर- ईरान  

4. 24वें अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्‍कार समारोह का आयोजन कहाँ किया गया था?

(A) बेंगलुरु 
(B) सिनसिनाटी
(C) ओस्लो
(D) दुबई
उत्तर- दुबई

5. हाल ही में सलीम अल-होस का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) अर्थशास्त्री
(B) राजनीतिज्ञ
(C) इतिहासकार
(D) शिक्षाविद 
उत्तर- राजनीतिज्ञ

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*