Today’s Current Affairs in Hindi | 25 नवंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 25 November 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के लिए प्रतिवर्ष 25 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस’ (International Day for the Elimination of Violence against Women) मनाया जाता है। 
  2. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 25 नवंबर की सुबह 6 बजे शहर का औसतवायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 278 दर्ज किया गया है। 
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन’ (ICA) के वैश्विक सहकारिता सम्‍मेलन का उद्धाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 पर स्‍मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। 
  4. ‘55वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह’ के 5वें दिन विभिन्‍न भाषाओं और विषयों की 75 फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  5. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरु होगा। बता दें कि 26 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 19 बैठकें होंगी। हालांकि कल, 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ (Samvidhan Diwas) के अवसर पर संसद की बैठक नहीं होगी। 
  6. केंद्रीय महिला एवं बाल विकासमंत्री अन्नपूर्णा देवी आज, 25 नवंबर को रंग भवन (आकाशवाणी, नई दिल्ली) में राष्ट्रीय अभियान ‘अब कोई बहाना नहीं’ का शुभारंभ करेंगी। इस अभियान का उद्देश्य जनता, सरकार और प्रमुख हितधारकों से लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई योग्य कदम उठाने का आह्वान करना है।
  7. अमरीका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ‘ब्रूक रोलिंस’ (Brooke Rollins) को कृषि मंत्री के रूप में नियुक्‍त किया है।
  8. भारत के एन. श्री राम बालाजी और ऋत्विक बोलिपल्ली की जोड़ी ने ‘ATP टेनिस चैलेंजर टूर’ में पुरुष डबल्‍स का खिताब अपने नाम किया है। इटली में, 24 नवंबर को फाइनल मैच में बालाजी और बोलिपल्ली की जोड़ी ने फ्रांस के थियो एरिबेज और पुर्तगाल के फ्रांसिस्को कैब्राल की जोड़ी हराया है। 
  9. ‘जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट’ 26 नवंबर से ओमान के मस्‍कट में शुरू होगा। मौजूदा चैंपियन भारत, अमिर अली की कप्‍तानी में टूर्नामेंट खेलेगी। 
  10. ‘इंडियन सुपर लीग फुटबॉल’ में, 24 नवंबर को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नईयिन फुटबाल क्लब को 3-0 से हराया है।
  11. 40वें अखिल भारतीय गवर्नर गोल्ड कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 में ‘नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब’ (NorthEast United FC) ने गंगटोक हिमालयन स्पोर्टिंग क्लब को टाई-ब्रेकर में हराकर चैंपियन का खिताब जीता है। 
  12. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘काजी मोहम्मद निजामुद्दीन’ को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का AICC प्रभारी नियुक्त किया है।
  13. ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन’ (NCH) ने उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी की हैं। आपको बता दें कि भारत सरकार का उपभोक्ता मामले विभाग, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर लॉन्च; एआई-आधारित बोली की पहचान और बहुभाषी चैटबॉट के साथ शिकायत निवारण प्रणाली बढ़ा रहा है

यह भी पढ़ें – 1948 में भारत में आज ही के दिन हुई थी राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना

25 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. मध्य प्रदेश के 32वें DGP के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सुधीर सक्सेना
(B) कैलाश मकवाना
(C) दलबीर चौधरी 
(D) अजय बिष्ट 
उत्तर- कैलाश मकवाना  

2. हज सुविधा ऐप 2.0 का शुभारंभ किसने किया है?

(A) अनुराग ठाकुर 
(B) चिराग पासवान
(C) जयंत चौधरी 
(D) किरेन रिजिजू
उत्तर- किरेन रिजिजू

3. जापान में हैचीओजी लंबी दूरी की दौड स्‍पर्धा में राष्‍ट्रीय रिकार्ड के साथ किस भारतीय एथलीट ने स्‍वर्ण पदक जीता है?

(A) विनय झा 
(B) अनिरुद्ध मोहन
(C) गुलवीर सिंह
(D) सुमित सहगल
उत्तर- गुलवीर सिंह

4. वार्षिक नौसेना शिक्षा सोसायटी (NES) सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया गया था?

(A) गोवा 
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम  
उत्तर- गोवा 

5. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे वित्त मंत्री के रूप में नामित किया है?

(A) लिंडा मैकमोहन
(B) स्‍टीवन चेउंग 
(C) स्कॉट बेसेंट
(D) पीट हेगसेथ
उत्तर- स्कॉट बेसेंट

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*