यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाया जाता है, जिसे ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाने की परंपरा है। ईसाई धर्म में इस पर्व का खास महत्व है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-BCCI ने 2025 अंडर-19 T-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की है। निकी प्रसाद टीम की कप्तानी करेंगी। जबकि सानिका चालके को उप-कप्तान बनाया गया है।
- ‘अइसाके वलू इके’ टोंगा के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। उन्हें अगले वर्ष फरवरी में आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि वे हुकावामेलिकु सियाओसी सोवालेनी की जगह लेंगे, जिन्होंने 9 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था।
- फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू (Francois Bayrou) ने नई सरकार का ऐलान किया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स और एलिजाबेथ बोर्न को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं।
- नेपाल सरकार ने म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया और लाओस की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए तीन सूत्री यात्रा परामर्श जारी किया है।
- केंद्र सरकार ने ‘15वें वित्त आयोग अनुदान’ के तहत उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में ग्रामीण विकास के लिए दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश के लिए एक हजार 598 करोड़ रुपये से अधिक और आंध्र प्रदेश के लिए 446 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए गए हैं।
- ‘पंजाब सरकार’ ने जीवाष्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से 4 मेगावाट क्षमता के 66 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का फैसला किया है।
- ‘रग्बी इंडिया’ (Rugby India) ने वर्ष 2025 से 6 फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों के साथ ‘रग्बी प्रीमियर लीग’-RPL शुरू करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें – आज ही के दिन मनाया जाता है ईसाइयों का पवित्र त्योहार क्रिसमस
25 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस भारतवंशी को व्हाइट हाउस की नीति का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है?
(A) जय भट्टाचार्य
(B) तुलसी गेबार्ड
(C) श्रीराम कृष्णन
(D) हरमीत ढिल्लों
उत्तर- श्रीराम कृष्णन
2. आगामी ‘एयरो इंडिया-2025’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) चेन्नई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) अहमदाबाद
उत्तर- बेंगलुरु
3. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) वी. रामासुब्रमण्यन
(B) प्रियांक कानूनगो
(C) डॉ. बिद्युत रंजन सारंगी
(D) अरुण कुमार मिश्रा
उत्तर- वी. रामासुब्रमण्यन
4. गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कितनी झांकियों का चयन किया गया है?
(A) 12
(B) 15
(C) 19
(D) 21
उत्तर- 15
5. 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(A) साईराज परदेशी
(B) यश वर्धन
(C) रुद्रांक्ष पाटिल
(D) साहू तुषार माने
उत्तर- साहू तुषार माने
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।