यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
25 अगस्त 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में चेस वर्ल्ड कप 2023 ‘मैग्नस कार्लसन’ ने जीता है।
- हाल ही में पंजाब राज्य ‘पोषण जागरूकता सूचकांक 2023’ में शीर्ष स्थान पर रहा है।
- हाल ही में विपुल रिखी द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंक ऑन लव: द लाइफ विजन एंड सांग्स ऑफ कबीर’ प्रकाशित की जाएगी।
- हाल ही में ‘BRICS समूह’ में 06 नए देश शामिल होंगे।
- हाल ही में जारी ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023’ में ‘इंदौर’ शहर शीर्ष पर रहा है।
- हाल ही में राजस्थान में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 33 ‘खेलो इंडिया केंद्रों’ का उद्घाटन किया गया है।
- हाल ही में केरल राज्य के ‘तिरूवनंतपुरम’ में पहला AI स्कूल लॉन्च किया गया है।
- हाल ही में भारत के महान गणितज्ञ और आंकड़ाशास्त्री ‘सी राधाकृष्ण राव’ का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में ‘शिक्षा मंत्रालय’ के नए सिलेबस के अनुसार साल में दो बार बोर्ड परीक्षाए आयोजित की जाएगी।
- हाल ही में ‘यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग’ (UWW) ने भारत के रेसलिंग एसोसिएशन (WFI) को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है।
- हाल ही में इंफोसिस ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ‘राफेल नडाल’ को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
- हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में ई-गवर्नेंस पर ’26वां राष्ट्रीय सम्मेलन’ शुरू हुआ है।
- हाल ही में ‘अनिरुद्ध श्रीराम’ ने सिंगापुर इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड चैलेंज (SIMOC) में रजत पदक जीता है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ‘गोंडा’ में ‘वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केंद्र’ स्थापित करेगी।
- हाल ही में ‘सरदार उधम फ़िल्म’ ने 69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म का पुरस्कार जीता है।
- हाल ही में भारत ने ‘बांग्लादेश’ के साथ सीमा शुल्क के 14वें संयुक्त समूह की बैठक आयोजित की है।
- हाल ही में खेलों इंडिया महिला लीग का नाम बदलकर ‘अस्मिता महिला लीग’ कर दिया गया है।
- हाल ही में भारतीय फिल्म निर्माता ‘शिहान शौकत’ को सर्वश्रेष्ठ मूल कहानी ‘डेडलाइन’ के लिए कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ मूल कहानी का पुरस्कार मिला है।
- हाल ही में ‘मनोज कोहली’ स्मार्ट ईमोबिलिटी के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए है।
- हाल ही में भारत का पहला ‘बहुउद्देश्यीय अतिथित्य और कन्वेंशन सेंटर’ सूरत, गुजरात में स्थापित किया जाएगा।
25 अगस्त 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में कौनसा देश चांद के ‘साउथ पोल’ पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
उत्तर- (A) भारत
2. हाल ही में ‘श्रेथा थाविसिन’ को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
(A) कंबोडिया
(B) जकार्ता
(C) इंडोनेशिया
(D) थाईलैंड
उत्तर- (D) थाईलैंड
3. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने किस देश के तटरक्षक बल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(A) जर्मनी
(B) फिलीपींस
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
उत्तर- (B) फिलीपींस
4. हाल ही में किस बैंक ने ‘ऑल-इन-वन IRIS’ मोबाइल ऐप लॉन्च की है?
(A) यस बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) HSBC बैंक
उत्तर- (A) यस बैंक
5. हाल ही में भारत ने कहाँ पहली बार ‘हाइड्रोजन ईंधन सेल बस सेवा’ शुरू की है?
(A) जम्मू
(B) लेह
(C) जैसलमेर
(D) गुवाहाटी
उत्तर- (B) लेह
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
Very fantatic
1 comment
Very fantatic