यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 24 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नई दिल्ली’ में ITU एरिया ऑफिस एंड इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में ‘बुरुंडी’ देश में 30 वर्षों में पहली बार पोलियों के मामले दर्ज किए गए है।
- हाल ही में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में भारत का ‘IIT बॉम्बे’ संस्थान शीर्ष स्थान पर रहा है।
- हाल ही में घोड़ों का त्यौहार ‘घोड़े जात्रा’ नेपाल देश मे मनाया गया है।
- हाल ही में सरकार ने महाराष्ट्र के लातूर में ‘स्टैच्यू ऑफ नॉलेज’ की स्थापना को मंजूरी दी है।
- हाल ही में ‘विश्व मौसम विज्ञान दिवस’ 23 मार्च को मनाया गया है।
- हाल ही में जारी की गई दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में ‘एलोन मस्क’ पहले स्थान पर रहे है।
- हाल ही में स्वास्थ्य का विधेयक पारित करने वाला राज्य ‘राजस्थान’ बना है।
- हाल ही में एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब ‘पंकज आडवाणी’ ने जीता है।
- हाल ही में G20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनीशिएटिव गैदरिंग का आयोजन ‘असम’ राज्य के डिब्रूगढ़ में हुआ है।
- हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘वैदिक विरासत पोर्टल’ का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में सरबजोत सिंह ने ISSF विश्वकप में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ‘स्वर्ण पदक’ जीता है।
- हाल ही में केरल के सर्वोच सम्मान ‘केरल ज्योति’ से ‘एम टी वासुदेवन नायर’ को सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में कर्नाटक राज्य में प्रमुख ‘युगादी उत्सव’ मनाया गया है।
- हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया के MD और CEO का अतिरिक्त प्रभार ‘मनमीत के नंदा’ को दिया गया है।
- हाल ही में एलीवेट एक्सपो का 26वां संस्करण ‘दुबई’ में आयोजित किया गया है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘कॉल बिफोर यू डिग’ एप लांच किया है।
- हाल ही में उड़ीसा के भुवनेश्वर में RBI का ‘डाटा सेंटर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान’ स्थापित किया जाएगा।
- हाल ही में भारत और जॉर्डन की दूसरी ‘परामर्शदात्री बैठक’ नई दिल्ली में आयोजित की गई है।
- हाल ही में वर्ष 2022 के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी ‘रणवीर सिंह’ बने है।
- हाल ही में ‘लक्ष्मण नरसिम्हन’ ने स्टारबक्स के नए CEO के रूप में पद ग्रहण किया है।
- हाल ही में उत्तराखंड राज्य में एशिया के सबसे बड़े ‘4 मीटर लिक्विड मिरर टेलिस्कोप’ का उद्घाटन किया गया है।
- हाल ही में असम राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मिशन लाइफस्टाइल फॉर एंवायरमेंट’ शुरू किया है।
- हाल ही में भारत-अफ्रीका का सैन्य अभ्यास ‘AFINDEX-23’ पुणे में शुरू हुआ है।
- हाल ही में जारी लिस्ट में स्वनिर्मित अरबपतियों में ‘चीन’ देश शीर्ष पर रहा है।
24 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में कहां पर हॉकी खिलाड़ी ‘रानी रामपाल’ के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया है?
(A) सासाराम
(B) रायबरेली
(C) पुणे
(D) कोहिमा
उत्तर- (B) रायबरेली
2. हाल ही में किस देश की संसद चुनाव से पहले ही भंग कर दी गयी?
(A) मंगोलिया
(B) थाईलैंड
(C) अफगानिस्तान
(D) ईरान
उत्तर- (B) थाईलैंड
3. हाल ही में किस राज्य का 111वां ‘स्थापना दिवस’ मनाया गया है?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (A) बिहार
4. हाल ही में ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ पुरस्कार से किस भारतीय उद्योगपति को सम्मानित किया गया है?
(A) रतन टाटा
(B) मुकेश अंबानी
(C) अजीम प्रेमजी
(D) गौतम अडानी
उत्तर- (A) रतन टाटा
5. हाल ही में भारत और अफ्रीका के बीच नौ दिवसीय सैन्य अभ्यास कहाँ शुरू हुआ है ?
(A) जोधपुर
(B) रांची
(C) कोहिमा
(D) पुणे
उत्तर- (D) पुणे
यह भी पढ़ें – Today’s Current Affairs 23 मार्च 2023 (हिंदी करंट अफेयर्स)
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।