Today’s Current Affairs in Hindi | 21 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 21 July 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 21 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 21 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय जंक फूड दिवस (National Junk Food Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जुलाई को भारत मंडपम में ‘विश्व धरोहर समिति’ के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे। 
  3. ‘सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर’ (Sultan Ibrahim ibni Sultan Iskandar) का 20 जुलाई को मलेशिया के 17वें सम्राट के रूप में राज्याभिषेक किया गया है।  
  4. स्पेन के ‘मनोलो मार्केज़’ भारतीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच बने हैं।  
  5. ‘नौवां कोरिया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला’ सोल के इल्सान में कोरियाई अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में आयोजित किया जाएगा। 
  6. प्रख्‍यात कृषिविद और पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित ‘कमला पुजारी’ (Kamala Pujari) का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  7. केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में ‘खनिज अन्वेषण हैकाथॉन’ और ‘राष्ट्रीय डीएमएफ पोर्टल’ लॉन्च किया है। 
  8. असम सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम 1935 को रद्द करने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें – 1988 में आज ही के दिन भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह ‘इनसैट-1सी’ का हुआ था प्रक्षेपण

21 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. संयुक्त राज्य अमरीका में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?

(A) विनय मोहन क्वात्रा
(B) तरणजीत सिंह संधू 
(C) मनोज चौधरी 
(D) शांतनु झा 
उत्तर- विनय मोहन क्वात्रा

2. दिल्ली हाफ मैराथन का 19वां संस्करण कब आयोजित किया जाएगा?

(A) 13 अगस्त 
(B) 18 अगस्त 
(C) 20 अक्टूबर
(D) 25 अक्टूबर
उत्तर- 20 अक्टूबर  

3. IITM रिसर्च पार्क, चेन्नई में “6जी के लिए पारंपरिक और क्वांटम संचार” पर उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किसने किया है?

(A) डॉ. नीरज मित्तल
(B) अनिरुद्ध सक्सेना 
(C) रोहित साहनी 
(D) अजय मोहन झा 
उत्तर- डॉ. नीरज मित्तल

4. मानकीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

(A) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 
(B) IIT दिल्ली 
(C) जादवपुर विश्वविद्यालय
(D) भारतीय विज्ञान संस्थान
उत्तर- भारतीय विज्ञान संस्थान

5. हाल ही में वरिष्ठ नेता न्गुयेन फु ट्रोंग का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं, वे किस देश से थे?

(A) ताइवान 
(B) वियतनाम
(C) सिंगापुर 
(D) नीदरलैंड
उत्तर- वियतनाम 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*