यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
19 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में तीसरी G20 टूरिजम वर्किंग ग्रुप की बैठक ‘श्री नगर’ में आयोजित की गई है।
- हाल ही में कर्तव्य पथ के ‘पॉकेट मैप’ का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया हैं।
- हाल ही में टाटा सन के चेयरमैन ‘एन चंद्रशेखरन’ को फ्रांस देश के सर्वोच्च सम्मान सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में कर्नाटक राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में ‘सिद्दारमैया’ को चुना गया है।
- हाल ही में Zomato ने ICICI बैंक के साथ मिलकर ‘Zomato UPI’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन ‘एस.पी हिंदुजा’ का निधन हो गया है।
- हाल ही में अमेरिका की न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली दक्षिण एशियाई महिला ‘प्रतिमा भुल्लर’ बनीं हैं।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री ‘किरेन रिजिजू’ ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
- हाल ही में साउथ एशियन यूथ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 अरुणाचल प्रदेश के ‘ईटानगर’ में संपन्न हुई है।
- हाल ही में ‘एके जैन’ को पेट्रोल और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में भारतीय सेना की गजराज कोर ने असम राज्य में ‘जल राहत अभ्यास’ आयोजित किया है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो 2023’ का उद्घाटन करेंगे।
- हाल ही में लुडोविट ओडोर ने ‘स्लोवाकिया’ देश के केयरटेकर प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है।
- हाल ही में ‘जल जीवन मिशन’ ने 12 करोड़ नल जल कनेक्शन की उपलब्धि हासिल की है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ‘इंटरनेशनल अरोमा पार्क’ का फेज-1 पूरा हुआ है।
- हाल ही में प्रशांत दामले को ‘अखिल भारतीय नाट्य परिषद’ का अध्यक्ष चुना गया है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में नया ‘फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टिट्यूट’ स्थापित किया जाएगा।
- हाल ही में ‘लीबिया’ देश की संसद ने प्रधानमंत्री फाथी वाशाधा को निष्काषित किया हैं।
- हाल ही में असम की राजधानी ‘गुवाहाटी’ में सात धार्मिक स्थल जलमार्ग से जुड़ेंगे।
- हाल ही में सर्वाधिक मोबाइल स्पीड के मामले में दुनिया के शीर्ष स्थान पर ‘क़तर’ देश रहा है।
19 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में कौन सा देश ‘एशिया पेट्रोकेमिकल उद्योग सम्मेलन 2023’ की मेजबानी करेगा?
(A) जापान
(B) भारत
(C) इंडोनेशिया
(D) फिलीपींस
उत्तर- (B) भारत
2. हाल ही में ‘Google’ ने किस IIT के AI रिसर्च सेंटर में 01 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है?
(A) IIT मद्रास
(B) IIT दिल्ली
(C) IIT खड़गपुर
(D) IIT रुड़की
उत्तर- (A) IIT मद्रास
3. हाल ही में कृषि मंत्रालय ने कहाँ ‘जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला’ का उद्घाटन किया है?
(A) मुंबई
(B) पटना
(C) उदयपुर
(D) हैदराबाद
उत्तर- (D) हैदराबाद
4. हाल ही में भारत और किस देश ने ‘स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम’ लॉन्च किया है?
(A) मलेशिया
(B) थाईलैंड
(C) बांग्लादेश
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- (C) बांग्लादेश
5. हाल ही में किस राज्य में उड़ने वाली नई छिपकली की एक प्रजाति मिली है?
(A) केरल
(B) मिज़ोरम
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (B) मिज़ोरम
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।