यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में प्रतिवर्ष 19 दिसंबर को ‘गोवा मुक्ति दिवस’ (Goa Liberation Day 2024) मनाया जाता है। यह दिन उस अवसर को चिह्नित करता है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने वर्ष 1961 में 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन से गोवा को मुक्त कराया था।
- केंद्र सरकार 19 दिसंबर को ‘एक देश एक चुनाव’ (One Nation One Election) से संबंधित विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति को भेजेगी। इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसद शामिल हैं।
- मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए 34 विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है। यह मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। ये विशेष रेलगाड़ियाँ मुंबई, पुणे, नागपुर और अन्य शहरों से चलाई जाएंगी।
- भारतीय क्रिकेट के स्टार स्पिन गेंदबाज ‘रविचंद्रन अश्विन’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- ‘राम मोहन राव अमारा’ Ram Mohan Rao Amara को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने तीन वर्ष के लिए उन्हें MD नियुक्त किया है। अमारा वर्तमान में एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक हैं। वह SBI के चेयरमैन सी एस शेट्टी का स्थान लेंगे।
- अमेरिका के न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौन्दर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया USA 2024’ (Miss India USA 2024) चेन्नई में जन्मी भारतीय अमेरिकी किशोरी ‘कैटलिन सैंड्रा नील’ ने जीती है। 19 वर्षीय कैटलिन, डेविस के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।
- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए गेहूँ और मूंग सहित सात कृषि उत्पादों में डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर पाबंदी को जनवरी 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह पाबंदी गैर-बासमती धान, चना, कच्चे पाम ऑयल, सरसों के बीज और उनके डेरिवेटिव तथा सोयाबीन और उसके डेरिवेटिव पर भी लागू रहेगी।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर सहित सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
- गुजरात में बनासकांठा जिले का ‘मसाली गांव’ सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला सीमावर्ती गांव बन गया है।
- भारत ने 18 दिसंबर को असम में गंगा नदी डॉल्फिन टैगिंग कर वन्यजीव संरक्षण में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह डॉल्फिन के लिए पहली टैगिंग है और इससे डॉल्फिन की जीवन-शैली को समझने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें – 1927 में आज ही के दिन हुई थी उत्तर प्रदेश ऑटोमोबाइल संघ की स्थापना
10 करंट अफेयर्स
यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:-
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 19 दिसंबर की सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 448 दर्ज किया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमिर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर 21 और 22 दिसंबर को कुवैत यात्रा पर रहेंगे। बता दें कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले 43 वर्षों में पहली कुवैत यात्रा होगी।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IITKGP) ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अब यह वर्ल्ड रैकिंग में विश्व का 202वां, एशिया का 23वां और भारत का दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है।
- हिंदी के लिए वर्ष 2024 का ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ सुप्रसिद्ध लेखिका ‘गगन गिल’ (Gagan Gill) को उनके कविता संग्रह ‘मैं जब तक आई बाहर’ (Main Jab Tak Aai Bahar) के लिए दिया जाएगा।
- भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक पोत ‘आईएनएस निर्देशक’ (INS Nirdeshak) 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल हो गया है।
- शतरंज में, भारत के ‘प्रणव वेंकटेश’ ने 18 दिसंबर को स्लोवेनिया में फिडे विश्व अंडर-18 यूथ रैपिड और ब्लिट्ज़ खिताब जीता है।
- ‘आयकर विभाग’ ने 18 दिसंबर तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 19 लाख 21 हजार करोड रुपये का प्रत्यक्ष कर संग्रह किया है। यह कर संग्रह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बीस प्रतिशत अधिक है।
- ‘एक राष्ट्र एक सदस्यता योजना’ (One Nation, One Subscription – ONOS) में 30 प्रतिष्ठित प्रकाशकों के 13 हजार से ज्यादा शोध पत्रिकाओं को शामिल किया गया है। इस योजना की शुरूआत शिक्षा मंत्रालय ने शोध पत्रिकाओं की देशव्यापी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की थी।
- केंद्र सरकार के अनुसार पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता देने की योजना के तहत 48 अरब 46 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
- हाल ही में अमरीका ने ‘पाकिस्तान’ की चार संस्थाओं को प्रतिबंधित कर दिया है। जिन संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें राष्ट्रीय विकास परिसर-NDC, अख़्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, एफिलिएट्स इंटरनेशनल और रॉकसाइड एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
19 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. आगामी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) बीजिंग
(B) टोक्यो
(C) दोदोमा
(D) न्यूयॉर्क
उत्तर- न्यूयॉर्क
2. किसानों को कीटनाशकों से होने वाले स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए किसने ‘किसान कवच’ लॉन्च किया है?
(A) शिवराज सिंह चौहान
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) अनुराग ठाकुर
(D) अनुप्रिया पटेल
उत्तर- डॉ. जितेंद्र सिंह
3. स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए 4-सप्ताह के शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया है?
(A) विजया भारती सयानी
(B) भरत लाल
(C) देवेन्द्र के. निम
(D) लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह
उत्तर- विजया भारती सयानी
4. 149वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) हिसार
(B) मैसूर
(C) जालंधर
(D) बीकानेर
उत्तर- जालंधर
5. DPIIT ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) HSBC बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) HDFC बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर- HDFC बैंक
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 19 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।