Today’s Current Affairs in Hindi | 18 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 18 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 18 दिसंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस (International Migrants Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 18 दिसंबर को हैदराबाद के निकट बोलारम स्थित राष्ट्रपति निलयम (Rashtrapati Nilayam) में अनेक नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगी। नई सुविधाओं में आगंतुकों के लिए निलयम में एक नया भवन और स्मारक चिह्न विक्रय केंद्र शामिल है। 
  3. राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘अजीत डोभाल’ 18 दिसंबर को पेइचिंग में भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि वार्ता में भाग लेंगे। इस बातचीत का उद्देश्‍य पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की तैनाती के कारण पिछले चार वर्ष से बाधित द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करना है। 
  4. भारतीय नागरिक अगले वर्ष जनवरी से श्रीलंका की वीजा मुक्त यात्रा कर सकेंगे। भारत उन 39 देशों में शामिल है जिनके लिए श्रीलंका ने वीजा मुक्त यात्रा की व्‍यवस्‍था की है। 
  5. भारत, दुनिया में स्मार्टफोन का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है। वहीं 2019 में भारत 23वें स्थान पर था।
  6. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने 17 दिसंबर को नई दिल्ली में किसानों को कीटनाशकों के हानिकारक असर से बचाने के लिए विशेष रूप से तैयार ‘किसान कवच सूट’ लॉन्च किया है।
  7. रेलवे सुरक्षा बल- RPF के समन्‍वय से राजकीय रेलवे पुलिस-GRP के प्रमुखों का पांचवां अखिल भारतीय सम्‍मेलन 17 दिसंबर को नई दिल्‍ली में सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ है। 
  8. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 17 दिसंबर को संसद भवन परिसर में आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एलेन सिमोनियन के साथ द्विपक्षीय बैठक की हैं। 
  9. केंद्रीय अप्रत्यक्ष-कर और सीमा-शुल्क बोर्ड- CBIC के अध्‍यक्ष ‘संजय कुमार अग्रवाल’ ने 17 दिसंबर को करदाता संबंधी सेवाओं को बढ़ाने के लिए चार नई पहलों का शुभारंभ किया हैं। 
  10. कर्नाटक की प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और पद्म पुरस्कार विजेता ‘तुलसी गौड़ा’ (Tulsi Gowda) का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. शतरंज के नए विश्व चैंपियन ‘डी. गुकेश’ ने आगामी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है। विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप 26 से 31 दिसंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित की जाएगी।
  2. बैडमिंटन में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला जोड़ी ने विश्व बैडमिंटन महासंघ की विश्व रैंकिंग में 11वीं रैंकिंग हासिल की है। बता दें कि यह इस जोड़ी के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
  3. संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) के अनुसार सीरिया में संघर्ष के बढ़ने के बाद से आठ लाख 80 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। इनमें 40 हजार से अधिक विस्थापित लोग पूर्वोत्तर सीरिया में लगभग 250 सामूहिक केंद्रों में रह रहे हैं।
  4. पंजाब में 149वां श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर तक जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। दुनिया में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का यह प्रतिष्ठित और सबसे पुराना समारोह इस वर्ष, दिवंगत उस्ताद जाकिर हुसैन को समर्पित होगा। 
  5. अंतरराष्‍ट्रीय विकास के लिए ओपेक कोष ने 2024 की अंतिम तिमाही के लिए विकास गतिविधियों के लिए करीब एक अरब डॉलर मंजूर किए हैं। 
  6. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 17 दिसंबर को बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर गांव में स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक नए अकादमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया हैं।
  7. उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘शीतकालीन-सत्र’ के दौरान 17 दिसंबर को राज्य विधानमंडल में चालू वित्त वर्ष के लिए 17 हजार 865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है।
  8. उत्तराखंड के पांच शिक्षकों को शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और क्रियात्मक शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। 
  9. 67वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में औरंगाबाद की ‘रिया शिरीष थट्टे’ (Riya Shirish Thatte) ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा के फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीता है। 
  10. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए भ्रामक विज्ञापन के मामले में 45 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया हैं। जबकि 9 कोचिंग संस्थानों पर 61,60,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 

18 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्‍सव कहाँ शुरू हुआ है?

(A) उत्तर प्रदेश 
(B) महाराष्ट्र 
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान 
उत्तर- मध्य प्रदेश

2. ICC ODI और T20 रैंकिंग में किस भारतीय महिला बल्लेबाज को तीसरी रैंकिंग मिली है?

(A) स्मृति मंधाना
(B) हरलीन देओल
(C) रेणुका ठाकुर
(D) हरमनप्रीत कौर
उत्तर- स्मृति मंधाना

3. हॉलीवुड के किस अभिनेता को अमरीकी नौसेना ने ‘नागरिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया है?

(A) ब्रैड पिट
(B) टॉम क्रूज
(C) विल स्मिथ
(D) विन डीजल
उत्तर- टॉम क्रूज 

4. भारत-श्रीलंका का द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘स्लिनेक्स’ कहाँ आयोजित किया गया है?

(A) चेन्नई 
(B) कटक  
(C) कोच्चि 
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर- विशाखापट्टनम 

5. विश्व प्रसिद्ध ‘भक्तापुर महोत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है?

(A) भारत 
(B) नेपाल  
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान 
उत्तर- नेपाल  

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*