यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- प्रतिवर्ष 17 अगस्त को ‘नेशनल पाइनएप्पल जूस डे’ (National Pineapple Juice Day 2024) मनाया जाता है।
- मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ (Aattam Movie) को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 (National Film Awards 2024) में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है।
- आगामी पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) खेलों में 84 खिलाड़ियों का भारतीय दल भाग लेगा।
- थाईलैंड की संसद ने ‘पैतोंगतार्न शिनावात्रा’ (Paetongtarn Shinawatra) को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है। 37 वर्षीय पैतोंगतार्न देश की 31वीं प्रधानमंत्री बनी हैं।
- 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 में कन्नड फिल्म कंतारा में अभिनय के लिए ‘ऋषभ शेट्टी’ (Rishab Shetty) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान दिया गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘तिरूचित्रमबलम’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली ‘नित्या मेनन’ और गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ की अभिनेत्री ‘मानसी पारेख’ को प्रदान किया गया है।
- भारत, 17 अगस्त को ‘तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन’ की वर्चुअल प्रारूप में मेजबानी करेगा।
- केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी ‘राजेश कुमार सिंह’ को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया है। जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव ‘पुण्य सलिला श्रीवास्तव’ को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव नियुक्त किया गया है।
- एयरोस्पेस वैज्ञानिक और अग्नि मिसाइल के जनक ‘डॉ. राम नारायण अग्रवाल’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- महिला क्रिकेट में आस्ट्रेलिया-A टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ‘भारत-A’ को आठ विकेट से हराया है।
- प्रसार भारती और ‘संसद टेलीविजन’ के बीच संसद भवन परिसर में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है।
यह भी पढ़ें – 1947 में आज ही के दिन ‘भारत की आजादी’ के बाद स्वदेश गई थी पहली ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी
17 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) पार्वथानेनी हरीश
(B) दलजीत चौधरी
(C) नलिन प्रभात
(D) सुनील भारती
उत्तर- नलिन प्रभात
2. भारत के डेविस कप कोच पद से किसने इस्तीफा दिया है?
(A) जीशान अली
(B) नासिर खान
(C) अजय शर्मा
(D) विनय मोटवानी
उत्तर- जीशान अली
3. राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किसने किया है?
(A) अमित शाह
(B) शिवराज सिंह चौहान
(C) अनुराग ठाकुर
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- शिवराज सिंह चौहान
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किसे ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है?
(A) मंकीपॉक्स
(B) इबोला वायरस
(C) चांदीपुरा वायरस
(D) लंपी वायरस
उत्तर- मंकीपॉक्स
5. स्टारबक्स (Starbucks) ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?
(A) लक्ष्मण नरसिम्हन
(B) ब्रायन निकोल
(C) जॉन फिलीप
(D) शांतुन मल्होत्रा
उत्तर- ब्रायन निकोल
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।